Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

भारत के अनोखे, उपयुक्त लेकिन कम जाने जाने वाले उत्सवों/मेलों/संस्कृति के संरक्षण के लिए नवीन कदम तथा उपाय और वैश्विक स्तर पर उनके प्रसार के तरीके

भारत के अनोखे, उपयुक्त लेकिन कम जाने जाने वाले उत्सवों/मेलों/संस्कृति के संरक्षण के लिए नवीन कदम तथा उपाय और वैश्विक स्तर पर उनके प्रसार के तरीके
आरंभ करने की तिथि :
Aug 24, 2022
अंतिम तिथि :
Dec 31, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

“देश के उत्सव”पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत सरकार के सहयोग से आपके ...

“देश के उत्सव”पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत सरकार के सहयोग से आपके लिए शुरू किया गया एक अभियान है। पर्यटन मंत्रालय द्वारा विकसित और शुरू की गई डिजिटल पहल उत्सव पोर्टल वेबसाइट का लक्ष्य दुनिया भर में देश के विभिन्न क्षेत्रों और लोकप्रिय पर्यटक गंतव्यों के संवर्धन के लिए पूरे भारत में होने वाले समारोहों, उत्सवों और लाइव दर्शनों का प्रदर्शन है। यह पोर्टल उत्सवों, समारोहों और ऑनलाइन पूजा/आरती के बारे में माह-वार तथा राज्य-वार कैलेंडर विषय वस्तु दर्शाता है।

पर्यटन मंत्रालय भारतीय नागरिकों से ऐसे नवीन तरीकों के बारे में सुझाव आमंत्रित करता है जिनसे हम विलुप्त होते अपने उत्सवों/संस्कृति को बचा सकें और दुनिया भर में उनका प्रचार कर सकें।

पर्यटन मंत्रालय  सभी यूजर्स को उत्सव प्लेटफॉर्म/वेबसाइट पर जाने के लिए प्रोत्साहित करता है, जहां माईगव साथी देश भर में हो रहे विभिन्न आयोजन, त्योहारों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं कहीं से भी उक्त कार्यक्रम को लाइव देख सकते हैं। https://utsav.gov.in/

मंत्रालय द्वारा नागारियों से प्राप्त सर्वोत्कृष्ट प्रविष्टियाँ चुनकर उन्हें MyGov पेज पर दर्शाया जाएगा।

जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है|

1070 सबमिशन दिखा रहा है
aartiharsingnimbhore_1
aartiharsingnimbhore_1 2 साल 10 महीने पहले

सर माननीय प्रधानमंत्री साहाब मैने जालना जिल्हा महाराष्ट्र यहां अॅटरो सिटी केस दर्ज कारवाई है मेरी इस केस पे कोई कारवाई नाही हो पा रहि है,कचरा प्रकरण, जादुटोणा प्रकरण, मैने कुछ लोगो के खिलाफ मेरेआंग पे कचरा डालने वाले लोगे बारेमे केस दर्ज कारवाई है उस दिन से ,सहयोग नगर अंबड रोड जालना येयहांके रहिवासी ऐसी गंदी हरकत कर रहे है कॄपया इन सब को अटक कारवाई की घोषणा किजीये आऔर इन लोंगो को सबक सिखाये.
धन्यवाद. श्रीमती आरती हरिसिंग निंभोरे
भागीरथी अपार्टमेंट सहयोग नगर अंबड रोड जालना.

aartiharsingnimbhore_1
aartiharsingnimbhore_1 2 साल 10 महीने पहले

सर माननीय प्रधानमंत्री साहाब मैने जालना जिल्हा महाराष्ट्र यहां अॅटरो सिटी केस दर्ज कारवाई है मेरी इस केस पे कोई कारवाई नाही हो पा रहि है,कचरा प्रकरण, जादुटोणा प्रकरण, मैने कुछ लोगो के खिलाफ मेरेआंग पे कचरा डालने वाले लोगे बारेमे केस दर्ज कारवाई है उस दिन से ,सहयोग नगर अंबड रोड जालना येयहांके रहिवासी ऐसी गंदी हरकत कर रहे है कॄपया इन सब को अटक कारवाई की घोषणा किजीये आऔर इन लोंगो को सबक सिखाये.
धन्यवाद. श्रीमती आरती हरिसिंग निंभोरे
भागीरथी अपार्टमेंट सहयोग नगर अंबड रोड जालना.

mukeshtiwari_61
mukeshtiwari_61 2 साल 10 महीने पहले

har gaw me yek pustakalay ki vevastha honi chahiye jaha har koi jakar kuchh padh sake ya jo usko purkho se mila hai use likh sake jo jitani jyada jaruri bate seyar karta hai hai usko utni hi jyada rashi se sammanit karne ki vevastha honi chahiye jisase logo ke pas jo gyan hai wo unke sarir tyag ke pahle hi dusaro ko pata chal sakega

rita_263
rita_263 2 साल 10 महीने पहले

Celebration of festival in schools will aware masses
Media /govt news channels should cover festivals celebrated in govt schools
Like ministry of education,creation of new ministry as Festival Ministry is the great step to spread the awareness.

sneha_6689
sneha_6689 2 साल 10 महीने पहले

for spreading our culture
we should celebrate our indian festival in our embassies and give remarkable gift which are related to our culture.
And also give chance to people to go in foreign and spread our culture .
for better result we have to influence the youth by films, social media., because youth is our future and also youth should know their holy books and their culture

drdhrupal
drdhrupal 2 साल 10 महीने पहले

Sir I want to bring in your kind notice that there should be a clear hierarchy in all state igovernments including central government employees. It is being seen that some junior officers posted in field Ignore the top officials of central government secretariat and state secetariates too. ln real terms the under secretary of central government should be given a proper protocol when he visits to any district of India. Likewise sdm level officer doesn't recognise a under secretary in states.

Avinash Bambulkar
Avinash Bambulkar 2 साल 10 महीने पहले

श्रीमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरजी आपसे निवेदन हे आप pmjay योजना मे बादलाव कीजीए नये नाम शामिल कीजीए हमे जरूरत हे हमारा कार्ड नाही बन रहा हे 2011 के जनगणना के आधार पर ही होगा इस नियम को बंद कर दीजीए जन गणना फीर से कीजीए ,आधार कार्ड नंबर से नये नाम शामिल कीजीए ,हमे आशा हे हमार अनुरोध आप स्वीकार करेगे ,...............भारत माता की जय

MayankGupta_348
MayankGupta_348 2 साल 10 महीने पहले

There have been lot of interactions of our Respected PM with Nri's around the globe, so while representing them, he should ask our Nri's to promote Indian culture worldwide by lighting Diyas at their home on Diwali, celebrating a colours party on holi.

Apart from that there should be seminars conducted by our government bodies worldwide, explaining the importance of our ancient Systems, like Panchkarma, Naturopathy, Yoga, Pranayam & Meditation, Hawan and our festivals. There are lot of foreigners coming to India for these ancient Medical Systems, but if Government bodies will promote them by conducting seminars and telling the importance of it, number will increase. After Conducting Seminars, they should also distribute small books on all the therapies explaining all the benefits , as no one dares to read lengthy books. Apart from that there should also be a website and app for that, named Ancient India and it's Beliefs. App & Website Links should be posted on Social Media.

tips | Keyboard