Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

मायगॉव - जीएसटी के लिए चर्चा सूत्र

MyGov - Discussion thread for GST
आरंभ करने की तिथि :
Jun 30, 2017
अंतिम तिथि :
Aug 16, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

1 जुलाई, 2017 से जीएसटी लागू होने के साथ ही स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा ...

1 जुलाई, 2017 से जीएसटी लागू होने के साथ ही स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा अप्रत्यक्ष कर सुधार लागू हो गया। यह देश में अप्रत्यक्ष कर की दिशा में ना केवस सुधारात्मक कदम है बल्कि नियंत्रित करने वाला भी है। जीएसटी न सिर्फ व्यवसाय बल्कि आम आदमी को भी प्रभावित करता है। सामान्य तौर पर कहा जाए तो जीएसटी माल और सेवाओं के उपभोग पर एक कर है, वैसे कर जो उत्पादन के अंतिम चरण तक कई चरणों में या कहें सभी चरणों में लगाया जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जीएसटी के तहत अलग केंद्रीय और राज्य कर कानूनों के माध्यम से टैक्स-ऑन-टैक्स प्रभाव को हटाया जा रहा है। संक्षेप में अगर आप जानें तो जीएसटी के तहत, केवल मूल्य वर्धन पर लगाया जाएगा, जाहिर है इसका फायदा अंतिम उपभोक्ता द्वारा वहन किए जा रहे कर के भार को कम करना है।

जीएसटी में सबसे ज्यादा मौलिक परिवर्तन या कहें अहम परिवर्तन है कि इसमें फिलवक्त यानी एक जुलाई 2017 से पहले की कई करों का एकीकरण किया गया है।और इस अभियान के लिए मजबूत या कहें ठोस तरीके से आईटी के बुनियादी ढांचे का उपयोग किया गया है।यही वजह है कि अब रजिस्ट्रेशन( पंजीकरण), दाखिल रिटर्न और अन्य संबंधित गतिविधियों के सभी फॉर्म जीएसटीएन पोर्टल के माध्यम से उपयोग में लाए जा सकते हैं।

कुल मिलाकर जीएसटी 'एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार' के साथ आर्थिक रूप से मजबूत भारत बनाने में मदद करेगा।

https://cbec-gst.gov.in/ - इस लिंक पर क्लिक कर आप जीएसटी के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न पढ़ने के लये यहाँ क्लिक करें

840 सबमिशन दिखा रहा है
Praveen Devarao
Praveen Devarao 8 साल 1 महीना पहले

Respected PM and FM,

I am a Car lease holder and due to GST, the bill I will need to pay per month has increased as the tax range is now 28%. The reason I am posting here is to bring to your attention that I will need to pay the extra amount through out my tenure which is turning out to be heavy on pockets rather than being a benefit which I can claim as a salaried employee on income tax. The same is true for my fellow citizens who have opted for car lease benefit.

Continued...

Saurabh_362
Saurabh_362 8 साल 1 महीना पहले

To the people posting here, I request you to refrain from using subjective language and write opinions as objectively as possible.
Jo yahan likhna chahte hai, unse meri prarthna hai ki ve apni nishpaksha raay de; emotional hoke na de.

Saurabh_362
Saurabh_362 8 साल 1 महीना पहले

Please consider reducing GST on solar panel products, if you haven't already.
I would like to point out that Taiwan (Republic of China) is doing excellent research in the field of Material Sciences and a few research groups in National Tsing Hua University in Taiwan are willing to found a startup with Indian students for bringing efficient solar panels to the Indian market. Please consider atrcting them with less tax.

Saurabh_362
Saurabh_362 8 साल 1 महीना पहले

I have seen people importing cheap shoes and plastic toys from China and selling in the Indian market for a larger price. The MRP written on them is 40-50 rupees but they sell at around 200 rupees. When I asked why were they selling above MRP they said that small MRP is stamped in China so that importing will be cheap and ! There is a serious problem here. Having said this, I still think India should not close its market. All developed countries are free(I think). Please follow Singapore's mrkt.

RAHUL CHOPRA_13
RAHUL CHOPRA_13 8 साल 1 महीना पहले

We want tension free life
We dnt want this headache gov

Pm sir ,

Apko logo ke dil ki baat sunni chahye toh app achi government kehlayenge
Log apke dil ki baat sunne mein interested ni h

knlmod
knlmod 8 साल 1 महीना पहले

respected prime minister, delighted to hear your address to Institute of chartered Accountants on its foundation day. inspiration to join in you effort for economic reforms. jai hind

SIDDHARTH PRIY GAUTAM
SIDDHARTH PRIY GAUTAM 8 साल 1 महीना पहले

माननीय प्रधानमंत्री जी GST को सफलता पूर्वक लागू करने के आपको धन्यवाद लेकिन GST को लेकर अभी भी लोगो के मन में दुविधा है कुछ व्यापारी अभी भी पुराने दामो पर ही कारोबार कर रहे है।
आमजनता भी इसे अभी समझ नहीं पायी है। अतः आप से निवेदन है की इसका कुछ उपाय करे जिससे आमजनता व व्यापारी लोग अच्छे से समझ सके । आप ने 1 जुलाई को किये सम्बोधन में एक बात कही ऐसा निर्णय सिर्फ देशहित वाला इंसान ले सकता है ये बात मुझे बहुत अच्छी लगी।
धन्यवाद
जय हिन्द जय भारत।

mayureshraval
mayureshraval 8 साल 1 महीना पहले

sir why don't you put GST on chines goods of around 50% or higher so to give boost to made in India products.
if possible reduce income tax slab of salaried people from this year because GST is launched and you r getting indirect tax.
to save energy why don't we put solar system on light post on road with led bulb.?
give some benefits to society who install solar system in there building.

mandeep singh_1
mandeep singh_1 8 साल 1 महीना पहले

Thanks to pm shri Narendra Modi ji for implementing gst.Good step to developing india.
हर वस्तु और सेवा कर कार्यालय (GST भवन) में GST के इस्तेमाल, उपयोग, महत्व और मदत की जानकारी देने के लिये हर BLOCK स्तरपर YA HAR CSC CENTTAR PAR हेल्पलाइन cell रखना चाहिये

लोगो में आज भी GST के बारे बहुत ही संभ्रम है यह कैसे जनता के हित में है यह बताने की जरुरत है इसके लिये सबसे पहले जनता को इसके फायदे बताने के लिये कुछ सक्षम option के इस्तेमाल करने चाहिये NEW INDIA

tips | Keyboard