Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

मुंबई शहर के लिए प्रस्तावित पार्किंग संबंधी नीति हेतु सुझाव आमंत्रित

Suggestions invited on the proposed Parking Policy for the city of Mumbai
आरंभ करने की तिथि :
Sep 19, 2014
अंतिम तिथि :
Sep 30, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

अद्भुत नगरी मुंबई 12 लाख लोगों का घर होने के साथ-साथ देश की वित्तीय ...

अद्भुत नगरी मुंबई 12 लाख लोगों का घर होने के साथ-साथ देश की वित्तीय राजधानी भी है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शहर की मूलभूत अवसंरचना में बदलाव करना चाहती है। पिछले कुछ वर्षों में, शहर में निजी वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई है। बाहर निकलने पर लोगों को सार्वजनिक पार्किंग नहीं मिलती जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है। नागरिकों की इस पार्किंग संबंधी मुश्किल को ख़त्म करने के लिए एमसीजीएम ने नई पार्किंग नीति को अपनाने और उसको लागू करने का प्रस्ताव दिया है। नई पार्किंग संबंधी नीति में सड़क पर की जाने वाली पार्किंग (आवासीय पार्किंग, स्कूलों के निकट पार्किंग, और पर्यटक स्थलों के लिए पार्किंग) और प्रधान मार्ग पर की जाने वाली पार्किंग के बारे में बताया गया है। इसके अलावा, एमसीजीएम द्वारा वेब आधारित पार्किंग को लागू किए जाने पर भी ज़ोर दिया गया है जिसमें पार्किंग की रसीद हस्त उपकरणों के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

चूंकि इसे एक प्रायोगिक परियोजना के रूप में शुरू किया जा रहा है इसलिए आवश्यक मंज़ूरी प्राप्त करने के बाद इस पार्किंग संबंधी नीति को 'ए' वार्ड में लागू करने का प्रस्ताव है।

प्रस्तावित नीति में सुधार लाने हेतु नागरिकों को सुझाव एवं विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

आप मसौदा नीति यहाँ देख सकते हैं: http://cdn.mygov.nic.in/bundles/frontendgeneral/pdf/parking-policy-20122014.pdf

937 सबमिशन दिखा रहा है
kotkar.pravin@rediffmail.com
Pravin Kotkar 10 साल 5 महीने पहले

It should be made mandatory to produce "Allocation of Parking Space" letter from buyer of vehicle before registration of the vehicle. Unless the letter is not produced no one should be permitted to purchase any vehicle. All the outside vehicles entering Mumbai should be provided parking space near the octroi points on all sides & ample public transporation should be provided to different locations, to reduce the parking/traffic problems in Mumbai city. This shall increase the Govt.revenue.

ptbalachandran@yahoo.co.in
Balachandran P T 10 साल 5 महीने पहले

It is a glad News about the reshuffling of the Bureaucrats. It is not sufficient a reshuffling of more unproductive authoritarian adamant and lying bureaucrats and their down bands are required and an over haul of the Central govt set up is needed. These officers and their bands are sticking to their chair from the day they are employed. They should be posted out to far off places to know what is India. Go ahead Modiji, the public will be with you in your endeavor for GOOD GOVERNANCE.

sengaripu@gmail.com
Dharmendra Singh Sengar 10 साल 5 महीने पहले

सरकार को सबसे पहले बंद कारखानो से लगी भूमि को उपयोग में लाने हेतु उपाय करने चाहिए उसके बाद ही भू अर्जन के लिए दूसरे विकल्पो पर विचार होने दे

raghu_kulkarni79@hotmail.com
Raghavendra Rao 10 साल 5 महीने पहले

There is no talk from central govt on Agriculture policy and it is going to reform the Agriculture sector. Large number of farmers are expecting some kind of road map from central govt, specially on issues like getting a good price for their products, at present there is no relief for former's from middleman. Because of this neither farmers are getting benefited not consumers. Rate of the products which is sold by farmers at lowest, however if as a consumer I have to buy with higher price.

swatantra.anand@gmail.com
Swatantra Anand 10 साल 5 महीने पहले

आदरणीय मोदी जी'आपके लिए दिल्ली चुनाव प्रचार हेतु भाषण देने के लिए सुझाव भेज रहा हूँ " कुछ लोगो का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता तो सर्दी, खांसी ,हाजम़ा आदि खराब होता है उससे मुख से बीमारु आवाज ही निकलेगी? भ्रष्टाचार,मंहगाई,बिजली,पानी,सीवर,रोड पर आंदोलन,धरना प्रदर्शन के सिवा ईलाज या समाधान करने का निदान नहीं आता? भ्रष्टाचार ऊपर से खत्म होगा ? मैं करूंगा? मंहगाई नई फसलों के साथ उसे भी १ साल में खत्म हो गी? रोटी'कपड़ा,मकान,स्वास्थ्य,शिक्षा दे श में ७साल व दिल्ली में विश्व स्तर की ५ साल में करके दिखाउंगा ? अभी अन्य पार्टियों को सिखाने का मौका दीजिए कि काम कैसे नहीं हो सकता ? बहाना बनाने के व दूसरों पर आरोप लगा के भाग जाने के दिन लद गए? प्रत्येक नागरिक हर दिग्गज नेताओं व मुझसे भी ज्यादा बुद्धि मान है? उन्हें अब मूर्ख

prateekjain70@gmail.com
Dr Prateek Jain 10 साल 5 महीने पहले

people should be encouraged for car pooling. it will be economical, save precious fuel, decrease traffic on roads, reduce the requirement of parking place. also, improving on public transport systems in the city will help people to reduce their use of personal vehicles.

mayamurthy2008@yahoo.com
Maya Murthy 10 साल 5 महीने पहले

In spite of people taking their own vehicles, public transport is jam packed, this aspect needs to be considered. First give alternative and then make law breaking implementable punishable act.
1.Increase frequency of buses , trains during rush hours.
2.Disallow/charge private passenger vehicles with 1 person(excluding driver) to increase pooling habit.
3.Clear foot paths of vendors/hawkers and make road free of jay walkers.
4. Link rule breaks to Insurance and jail term with fine.

neela.jahan2009@gmail.com
NAND KISHORE VERMA 10 साल 5 महीने पहले

Add a clause in Vehicles insurance Policy .If policy holder parks their Vehicles in Market other than proper parking and claims for theft .Insurance company cut 10 or 20 percent in claims .

tips | Keyboard