Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

मौजूदा आभासी मुद्रा फ्रेमवर्क के लिए टिप्पणियां / सुझाव आमंत्रित

Comments/Suggestions Invited for the Existing Virtual Currencies Framework
आरंभ करने की तिथि :
May 20, 2017
अंतिम तिथि :
Jun 01, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना ...

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना जाता है, एक चिंता का विषय रहा है। इसे समय-समय पर विभिन्‍न मंचो पर भी अभिव्‍यक्‍त किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने दिनांक 24 दिसंबर, 2013 और 1 फरवरी, 2017 की अपनी प्रेस विज्ञप्‍तियों के जरिए बिटक्‍वाइन सहित आभासी करेंसी के उपयोगकर्ता, धारकों और व्यापारियों को इसके वित्‍तीय, प्रचालनात्‍मक, विधिक, ग्राहक सुरक्षा और सुरक्षा संबंधी उन संभावित जोखिमों के बारे में सतर्क कर दिया है।

मौजूदा ढांचे को जांचने के लिए आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍त मंत्रालय ने 15 मार्च, 2017 को विशेष सचिव (आर्थिक कार्य) की अध्‍यक्षता में एक अंतर अनुशासनात्‍मक समिति गठित की है इसमें आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍तीय सेवा विभाग, राजस्‍व विभाग (सीबीडीटी), गृह मंत्रालय, इलेक्‍ट्रानिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक, नीति आयोग और भारतीय स्‍टेट बैंक के प्रतिनिधि भी होंगे।

समिति (i) भारत और विश्‍व दोनों में आभासी करेंसी की वर्तमान स्‍थिति का पता लगाएगी (ii) आभासी मुद्रा को अधिशासित करने वाले मौजूदा वैश्‍विक विनियामक और विधिक ढांचे की जांच करेगी (iii) उपभोक्‍ता सुरक्षा, धन शोधन इत्‍यादि मुद्दों सहित ऐसी आभासी मुद्राओं से निपटने के लिए उपायों को सुझाएगी; और (iv) आभासी करेंसी से संबंधित किसी अन्‍य मामले की जांच कर सकेगी।

निम्‍नलिखित प्रश्‍नों पर जनता से 31 मई, 2017 तक बेवसाइट MyGov.in पर टिप्‍पणी या सुझाव मांगे जाते हैं।

क) क्‍या आभासी करेंसी को प्रतिबंधित, विनियमित अथवा निगरानी में रखा जाए?

ख) यदि आभासी करेंसी विनियमित की जाती है तो:
i) उपभोक्‍ता सुरक्षा को सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
ii) आभासी करेंसी को व्‍यवस्‍थित रूप में विकसित करने को बढ़ावा देने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
iii) कौन से उपयुक्‍त संस्‍थान आभासी करेंसी का निरीक्षण/विनियमन करें?

ग) यदि आभासी करेंसी को विनियमित नहीं किया जाए तो:
i) प्रभावी स्‍वत: विनियामक तंत्र क्‍या होना चाहिए?
ii) इस परिदृश्‍य में उपभोक्‍ता सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय अपनाए जाने चाहिए?

यह अनुरोध है कि टिप्‍पणियां तार्किक एवं संक्षिप्‍त हों।

3888 सबमिशन दिखा रहा है
Ashish Kots
Ashish Kots 8 साल 1 महीना पहले

India missed the early era of Internet that put our country many years behind in the field of technology. Blockchain is the new era of a technology that will going to change the way we store and transfer information on the internet. It is the most score way to transfer digital payments and keep track of them in a single place. I do not want that my country left behind in this race of cryptocurrency that's​ why I want my government should take necessary steps to regulate cryptocurrency in India.

Rahul Patel_129
Rahul Patel 8 साल 1 महीना पहले

bitcoin and tcc the champcoin should be legal in india.. as it is a form of future currency.. in future virtual currency will play a vital role.. many countries have legalized bitcoin and India should also take the virtual currency introduction positively

Vikash Kumar_980
Madhab Sarma 8 साल 1 महीना पहले

Sir
In my opinion all currency destroy our beautiful nature ,because the velue of any currency measure wrongly with nature, As like, if we buy a chicken from market it cost only Rs 300 as market price (we give some legal colored paper) if we valu the chiken in reality it would be crore and crores comparison with colour paper . Can any one buy ONE eyes of a chiken in Rs 300? As like we give valu of RS 5000 for A Tree/ Animal etc .how can we compare a tree or an animal wih some

Ranjeet Maurya_8
Ranjeet Maurya 8 साल 1 महीना पहले

Digital India में digital currency भी होनी चाहिए जापान ने भी लीगल कर दिया मोदी जी digital currency आने वाले भविष्य की currency है। Bitcoin(btc) और अपने भारत देश की digital currency है TheChampCoin(TCC)

Shekhar_381
Shekhar 8 साल 1 महीना पहले

Respected PM ji, we now that we want to degitiligation in India so why we create a wall between new way for digitaligation. You know who all are involved in Bitcoin they are digital and doing payment in proper way.so I request u to pls legalized the Bitcoin in India for bright​future of India......Jai Hind....vande mataram.......

Shahbaz Ahmad_5
Shahbaz Ahmad 8 साल 1 महीना पहले

Yes we want virtual currency to remove the corruption & and poverty....
And we can help for economic growth in proper way.....
Thanks.

halim shaikh
halim shaikh 8 साल 1 महीना पहले

World's greatest economy like Japan ,china south Korea , Russia and even USA has accepted the power of blockchain technology and bitcoins. We have to break the trend that india runs 20 years behind other developed countries.
Today or tomorrow we have to accept it. It is an innovation. I support Bitcoin

Paras Verma_13
Paras Verma 8 साल 1 महीना पहले

No modi ji plz plz don't ban virtual currency, because I as a student know how it will work in new generation favour as well as in favour of current generation favour, plz regulate krwaye isko na ke ban. Plz do regulate crrypto currency (virtual currency) plz.
Its request.

Proud Indian
Paras verma
Jai hind
😊☺

tips | Keyboard