Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

मौजूदा आभासी मुद्रा फ्रेमवर्क के लिए टिप्पणियां / सुझाव आमंत्रित

Comments/Suggestions Invited for the Existing Virtual Currencies Framework
आरंभ करने की तिथि :
May 20, 2017
अंतिम तिथि :
Jun 01, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना ...

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना जाता है, एक चिंता का विषय रहा है। इसे समय-समय पर विभिन्‍न मंचो पर भी अभिव्‍यक्‍त किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने दिनांक 24 दिसंबर, 2013 और 1 फरवरी, 2017 की अपनी प्रेस विज्ञप्‍तियों के जरिए बिटक्‍वाइन सहित आभासी करेंसी के उपयोगकर्ता, धारकों और व्यापारियों को इसके वित्‍तीय, प्रचालनात्‍मक, विधिक, ग्राहक सुरक्षा और सुरक्षा संबंधी उन संभावित जोखिमों के बारे में सतर्क कर दिया है।

मौजूदा ढांचे को जांचने के लिए आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍त मंत्रालय ने 15 मार्च, 2017 को विशेष सचिव (आर्थिक कार्य) की अध्‍यक्षता में एक अंतर अनुशासनात्‍मक समिति गठित की है इसमें आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍तीय सेवा विभाग, राजस्‍व विभाग (सीबीडीटी), गृह मंत्रालय, इलेक्‍ट्रानिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक, नीति आयोग और भारतीय स्‍टेट बैंक के प्रतिनिधि भी होंगे।

समिति (i) भारत और विश्‍व दोनों में आभासी करेंसी की वर्तमान स्‍थिति का पता लगाएगी (ii) आभासी मुद्रा को अधिशासित करने वाले मौजूदा वैश्‍विक विनियामक और विधिक ढांचे की जांच करेगी (iii) उपभोक्‍ता सुरक्षा, धन शोधन इत्‍यादि मुद्दों सहित ऐसी आभासी मुद्राओं से निपटने के लिए उपायों को सुझाएगी; और (iv) आभासी करेंसी से संबंधित किसी अन्‍य मामले की जांच कर सकेगी।

निम्‍नलिखित प्रश्‍नों पर जनता से 31 मई, 2017 तक बेवसाइट MyGov.in पर टिप्‍पणी या सुझाव मांगे जाते हैं।

क) क्‍या आभासी करेंसी को प्रतिबंधित, विनियमित अथवा निगरानी में रखा जाए?

ख) यदि आभासी करेंसी विनियमित की जाती है तो:
i) उपभोक्‍ता सुरक्षा को सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
ii) आभासी करेंसी को व्‍यवस्‍थित रूप में विकसित करने को बढ़ावा देने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
iii) कौन से उपयुक्‍त संस्‍थान आभासी करेंसी का निरीक्षण/विनियमन करें?

ग) यदि आभासी करेंसी को विनियमित नहीं किया जाए तो:
i) प्रभावी स्‍वत: विनियामक तंत्र क्‍या होना चाहिए?
ii) इस परिदृश्‍य में उपभोक्‍ता सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय अपनाए जाने चाहिए?

यह अनुरोध है कि टिप्‍पणियां तार्किक एवं संक्षिप्‍त हों।

3888 सबमिशन दिखा रहा है
Naisar_1
Naisar_1 8 साल 2 महीने पहले

World's greatest economy like Japan ,china south Korea , Russia and even USA has accepted the power of blockchain technology and bitcoins. We have to break the trend that india runs 20 years behind other developed countries.
Today or tomorrow we have to accept it. It is an innovation.

Sooraj Babu Shukla
Sooraj Babu Shukla 8 साल 2 महीने पहले

It's not the right time to legalize the Bitcoin in India because of low internet penetration,low level of cash less transactions and high dependence on cash. In our country where people even hesitate in digital transactions through debit and credit cards, there is no scope for bitcoin or any other virtual currency at present. But after some years when we will have been transformed in a less cash economy, we may think for Virtual currencies. At present any legalization of Virtual currencies will

Dev mishra_7
Dev mishra_7 8 साल 2 महीने पहले

bitcoin should be legal in india.. as it is a form of future currency.. in future virtual currency will play a vital role.. many countries have legalized bitcoin and India should also take the virtual currency introduction positively :)dev

original videos india
original videos india 8 साल 2 महीने पहले

Bitcoin can help to get justice from India, but it is only because of the Japanese tecnology that we have been able to do whatever we can to judge the nation.

Prasad Deshpande_8
Prasad Deshpande_8 8 साल 2 महीने पहले

RBI MCA AND CBDT should act as and do regulator, compliance and taxation policy matter formation respectively and Allowing to do all transactions by banking mode except cash. It will prevent frauds, black money and will have transparency in the system.

ANIL KUMAR_2131
ANIL KUMAR_2131 8 साल 2 महीने पहले

Bitcoin should be regulated in India because most of the countries adopted it.jis Desh ke pass jitne adhik Bitcoin​ honge wo Desh utana hi arthik majbut hoga.isse regulate karne se Berojgari door hogi.navyuwak Ko business karne ka moka milega.desh digitisation ki or barega.or currency ki dumping bhi nhi hogi.digital currency hogi to digital hi kharch hoga.desh ke logo Ko international market me Kam karne ka moka milega.desh me ek samanta ayegi.garibi door hogi.

Jagdeep Yadav_1
Jagdeep Yadav_1 8 साल 2 महीने पहले

Respected ModiJi,
I had sent an Email to GoI after demonetization that just by doing demonetization we will not be able to stop black money and corruption, we need to stop printing currency. Time has come to stop printing currency and accept the technology(Blockchain) on which BitCoin is created.
This technology will speed up the process of eGovernance with full transparency. We can use this technology not only for Currency but even for registering land titles.

Ridwan Ghanchi
Ridwan Ghanchi 8 साल 2 महीने पहले

We want crypto currency as legal in INDIA.. As well as champcoin the digital currency...we learn to other country like japan...I hope INDIA should be like that country

tips | Keyboard