Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

मौजूदा आभासी मुद्रा फ्रेमवर्क के लिए टिप्पणियां / सुझाव आमंत्रित

Comments/Suggestions Invited for the Existing Virtual Currencies Framework
आरंभ करने की तिथि :
May 20, 2017
अंतिम तिथि :
Jun 01, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना ...

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना जाता है, एक चिंता का विषय रहा है। इसे समय-समय पर विभिन्‍न मंचो पर भी अभिव्‍यक्‍त किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने दिनांक 24 दिसंबर, 2013 और 1 फरवरी, 2017 की अपनी प्रेस विज्ञप्‍तियों के जरिए बिटक्‍वाइन सहित आभासी करेंसी के उपयोगकर्ता, धारकों और व्यापारियों को इसके वित्‍तीय, प्रचालनात्‍मक, विधिक, ग्राहक सुरक्षा और सुरक्षा संबंधी उन संभावित जोखिमों के बारे में सतर्क कर दिया है।

मौजूदा ढांचे को जांचने के लिए आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍त मंत्रालय ने 15 मार्च, 2017 को विशेष सचिव (आर्थिक कार्य) की अध्‍यक्षता में एक अंतर अनुशासनात्‍मक समिति गठित की है इसमें आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍तीय सेवा विभाग, राजस्‍व विभाग (सीबीडीटी), गृह मंत्रालय, इलेक्‍ट्रानिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक, नीति आयोग और भारतीय स्‍टेट बैंक के प्रतिनिधि भी होंगे।

समिति (i) भारत और विश्‍व दोनों में आभासी करेंसी की वर्तमान स्‍थिति का पता लगाएगी (ii) आभासी मुद्रा को अधिशासित करने वाले मौजूदा वैश्‍विक विनियामक और विधिक ढांचे की जांच करेगी (iii) उपभोक्‍ता सुरक्षा, धन शोधन इत्‍यादि मुद्दों सहित ऐसी आभासी मुद्राओं से निपटने के लिए उपायों को सुझाएगी; और (iv) आभासी करेंसी से संबंधित किसी अन्‍य मामले की जांच कर सकेगी।

निम्‍नलिखित प्रश्‍नों पर जनता से 31 मई, 2017 तक बेवसाइट MyGov.in पर टिप्‍पणी या सुझाव मांगे जाते हैं।

क) क्‍या आभासी करेंसी को प्रतिबंधित, विनियमित अथवा निगरानी में रखा जाए?

ख) यदि आभासी करेंसी विनियमित की जाती है तो:
i) उपभोक्‍ता सुरक्षा को सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
ii) आभासी करेंसी को व्‍यवस्‍थित रूप में विकसित करने को बढ़ावा देने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
iii) कौन से उपयुक्‍त संस्‍थान आभासी करेंसी का निरीक्षण/विनियमन करें?

ग) यदि आभासी करेंसी को विनियमित नहीं किया जाए तो:
i) प्रभावी स्‍वत: विनियामक तंत्र क्‍या होना चाहिए?
ii) इस परिदृश्‍य में उपभोक्‍ता सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय अपनाए जाने चाहिए?

यह अनुरोध है कि टिप्‍पणियां तार्किक एवं संक्षिप्‍त हों।

3888 सबमिशन दिखा रहा है
Sachin Khandelwal_11
Sachin Khandelwal 8 साल 1 महीना पहले

I suggest govt to make process in such a way that investment done in Bitcoin can only be done via banking channel and any investment done therein should have a track and record to avoid AML and for better control for taxation purpose.As govt is not having any control on Bitcoin hence there is no sense in declaring the same as legal tender but on the same time this being accept by many nation govt should come with some positive remark to make it more acceptable.

darpan191@gmail.com
Darpan shah 8 साल 1 महीना पहले

VCs are the future. India should step forward & legalise the VCs, this will be also a step closer towards digital India. Govt can track buying/selling of bitcoins through exchange companies and obviously through bank. So that it will be easy for govt to track smuggling, black money or terrorist activities involved with bitcoins if there is so. This will help to acheive our dream of corruption free india. I wish govt will take decision without any influence from big industrialists of India.

MAHESH DIGHE_2
MAHESH DIGHE 8 साल 1 महीना पहले

As we are promoting digital transaction. Cryptocurrency must be legalised, especially bitcoin which is not controlled by any country, orgnisation. And very easy to do transaction without any heavy charges.

Aaditya aryan
Aaditya aryan 8 साल 1 महीना पहले

All the cryptocurrencies are the solution of black money and it will also increase our country's growth rate. Govt has to regulize bitcoin and all cryptocurrencies. Govt must have to start new start-ups based on cryptocurrency. They should start their own minning farm.

Arunkumar_88
Arunkumar_88 8 साल 1 महीना पहले

our government should regulate the virtual currency ,the bLockchain technology couldn't be ignored
india is now moving to digital life so we can't refuse the virtual currency usage all we need to do make some good regulation to avoid illegal usage of virtual currency

Surender Gangwar
Surender Gangwar 8 साल 1 महीना पहले

Bitcoin and all other VC should be legalised as soon as possible with defined guidelines.Indian government shuold plan to lauunch its own VC for the economy growth and make india fully digital.I am confidant post legal status of VC a large number of Indian community would be inclined to use digital currency.

Jignasha Bhimani
Jignasha Bhimani 8 साल 1 महीना पहले

a) Virtual currencies should be legalised in India. Govt can earn income in terms of tax.
b) i) KYC must be complete for all Bitcoin exchanges, also they must be registered with a governing body.
ii) Initially its usage must be allowed at safe and secure exchanges and portals. Then considering digital India drive it must be allowed to use on merchant sites. Slowly then it can be made valid option to pay on all Govt sites after monitoring its use.

tips | Keyboard