Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

मौजूदा आभासी मुद्रा फ्रेमवर्क के लिए टिप्पणियां / सुझाव आमंत्रित

Comments/Suggestions Invited for the Existing Virtual Currencies Framework
आरंभ करने की तिथि :
May 20, 2017
अंतिम तिथि :
Jun 01, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना ...

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना जाता है, एक चिंता का विषय रहा है। इसे समय-समय पर विभिन्‍न मंचो पर भी अभिव्‍यक्‍त किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने दिनांक 24 दिसंबर, 2013 और 1 फरवरी, 2017 की अपनी प्रेस विज्ञप्‍तियों के जरिए बिटक्‍वाइन सहित आभासी करेंसी के उपयोगकर्ता, धारकों और व्यापारियों को इसके वित्‍तीय, प्रचालनात्‍मक, विधिक, ग्राहक सुरक्षा और सुरक्षा संबंधी उन संभावित जोखिमों के बारे में सतर्क कर दिया है।

मौजूदा ढांचे को जांचने के लिए आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍त मंत्रालय ने 15 मार्च, 2017 को विशेष सचिव (आर्थिक कार्य) की अध्‍यक्षता में एक अंतर अनुशासनात्‍मक समिति गठित की है इसमें आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍तीय सेवा विभाग, राजस्‍व विभाग (सीबीडीटी), गृह मंत्रालय, इलेक्‍ट्रानिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक, नीति आयोग और भारतीय स्‍टेट बैंक के प्रतिनिधि भी होंगे।

समिति (i) भारत और विश्‍व दोनों में आभासी करेंसी की वर्तमान स्‍थिति का पता लगाएगी (ii) आभासी मुद्रा को अधिशासित करने वाले मौजूदा वैश्‍विक विनियामक और विधिक ढांचे की जांच करेगी (iii) उपभोक्‍ता सुरक्षा, धन शोधन इत्‍यादि मुद्दों सहित ऐसी आभासी मुद्राओं से निपटने के लिए उपायों को सुझाएगी; और (iv) आभासी करेंसी से संबंधित किसी अन्‍य मामले की जांच कर सकेगी।

निम्‍नलिखित प्रश्‍नों पर जनता से 31 मई, 2017 तक बेवसाइट MyGov.in पर टिप्‍पणी या सुझाव मांगे जाते हैं।

क) क्‍या आभासी करेंसी को प्रतिबंधित, विनियमित अथवा निगरानी में रखा जाए?

ख) यदि आभासी करेंसी विनियमित की जाती है तो:
i) उपभोक्‍ता सुरक्षा को सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
ii) आभासी करेंसी को व्‍यवस्‍थित रूप में विकसित करने को बढ़ावा देने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
iii) कौन से उपयुक्‍त संस्‍थान आभासी करेंसी का निरीक्षण/विनियमन करें?

ग) यदि आभासी करेंसी को विनियमित नहीं किया जाए तो:
i) प्रभावी स्‍वत: विनियामक तंत्र क्‍या होना चाहिए?
ii) इस परिदृश्‍य में उपभोक्‍ता सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय अपनाए जाने चाहिए?

यह अनुरोध है कि टिप्‍पणियां तार्किक एवं संक्षिप्‍त हों।

3888 सबमिशन दिखा रहा है
Hiren Mallick
Hiren Mallick 8 साल 5 महीने पहले

Bitcoin is the best criptocarency. You can use it any where any time in the world. You can sell / buy btc and use it anywhere. I support bit coin.

amol lohgaonkar
amol lohgaonkar 8 साल 5 महीने पहले

Bitcoin is best cryptocurrency,ordinary people can use it once they understand basic things ,on the way to mission of digital india ,it's important to be in touch with cryptoworld ,government can implement the regulation via kyc norms ,also taxation can be decided ,organization like sebi can be introduced to protect consumer rights for not loseing money in crypto fraud or scams .

MAHESH HARSHE
MAHESH HARSHE 8 साल 5 महीने पहले

Virtual Currency should be legalized in India, because It is future of currency to make healthy & transparent economy.

Amandeep Singh
Amandeep Singh 8 साल 5 महीने पहले

It should be legalized in India. Moreover the regulations should be framed for consumer protection also.

Chintan
Chintan 8 साल 5 महीने पहले

Virtual Currency / Crypto Currency is purely a technology & system up-gradation in the payment/finance system. It is popular bcoz it is FAST, ECONOMICAL & SAFE. There is a bright future of it in the world/international level. If we do not accept / make it legalize the virtual/crypto currency NOW, it may affect our growth in future. After sometimes (probably in couple of years), the international scenario will be such that it will forcefully involve us to do the transaction with crypto currency.

sudhir khatwani
sudhir khatwani 8 साल 5 महीने पहले

If Govt is really serious about Digital India then Bitcoins should not be banned.
Moreover not only be legalized but there should not be any tax on capital gains made on Bitcoin sell.Because people are already paying taxes on their INR income.

I think to crack down KYC should be must but the process of KYC is tedious, it needs to be quick and effective.

yogesh himmat bhai narola
yogesh himmat bhai narola 8 साल 5 महीने पहले

I thought bitcoin legalised in India.
Because bitcoin no control in man power.
All items no involved man is beutyfully work in world.

tips | Keyboard