Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

मौजूदा आभासी मुद्रा फ्रेमवर्क के लिए टिप्पणियां / सुझाव आमंत्रित

Comments/Suggestions Invited for the Existing Virtual Currencies Framework
आरंभ करने की तिथि :
May 20, 2017
अंतिम तिथि :
Jun 01, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना ...

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना जाता है, एक चिंता का विषय रहा है। इसे समय-समय पर विभिन्‍न मंचो पर भी अभिव्‍यक्‍त किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने दिनांक 24 दिसंबर, 2013 और 1 फरवरी, 2017 की अपनी प्रेस विज्ञप्‍तियों के जरिए बिटक्‍वाइन सहित आभासी करेंसी के उपयोगकर्ता, धारकों और व्यापारियों को इसके वित्‍तीय, प्रचालनात्‍मक, विधिक, ग्राहक सुरक्षा और सुरक्षा संबंधी उन संभावित जोखिमों के बारे में सतर्क कर दिया है।

मौजूदा ढांचे को जांचने के लिए आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍त मंत्रालय ने 15 मार्च, 2017 को विशेष सचिव (आर्थिक कार्य) की अध्‍यक्षता में एक अंतर अनुशासनात्‍मक समिति गठित की है इसमें आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍तीय सेवा विभाग, राजस्‍व विभाग (सीबीडीटी), गृह मंत्रालय, इलेक्‍ट्रानिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक, नीति आयोग और भारतीय स्‍टेट बैंक के प्रतिनिधि भी होंगे।

समिति (i) भारत और विश्‍व दोनों में आभासी करेंसी की वर्तमान स्‍थिति का पता लगाएगी (ii) आभासी मुद्रा को अधिशासित करने वाले मौजूदा वैश्‍विक विनियामक और विधिक ढांचे की जांच करेगी (iii) उपभोक्‍ता सुरक्षा, धन शोधन इत्‍यादि मुद्दों सहित ऐसी आभासी मुद्राओं से निपटने के लिए उपायों को सुझाएगी; और (iv) आभासी करेंसी से संबंधित किसी अन्‍य मामले की जांच कर सकेगी।

निम्‍नलिखित प्रश्‍नों पर जनता से 31 मई, 2017 तक बेवसाइट MyGov.in पर टिप्‍पणी या सुझाव मांगे जाते हैं।

क) क्‍या आभासी करेंसी को प्रतिबंधित, विनियमित अथवा निगरानी में रखा जाए?

ख) यदि आभासी करेंसी विनियमित की जाती है तो:
i) उपभोक्‍ता सुरक्षा को सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
ii) आभासी करेंसी को व्‍यवस्‍थित रूप में विकसित करने को बढ़ावा देने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
iii) कौन से उपयुक्‍त संस्‍थान आभासी करेंसी का निरीक्षण/विनियमन करें?

ग) यदि आभासी करेंसी को विनियमित नहीं किया जाए तो:
i) प्रभावी स्‍वत: विनियामक तंत्र क्‍या होना चाहिए?
ii) इस परिदृश्‍य में उपभोक्‍ता सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय अपनाए जाने चाहिए?

यह अनुरोध है कि टिप्‍पणियां तार्किक एवं संक्षिप्‍त हों।

3888 सबमिशन दिखा रहा है
Prasad Rode_1
Prasad Rode 8 साल 1 महीना पहले

Digital currency will have same impact on world as paper currency had over barter system. It will revolutionize the very idea of financing. Those who remain behind will surely get hit worst. The decentralized control over digital currency make it less susceptible to manipulation by some big institutes and countries. Also being fixed in number it inherits the essential properties of gold. So to keep pace with changing world DC should be legalized in India.

Kunal Hirudkar
Kunal Hirudkar 8 साल 1 महीना पहले

A) REGULATED
B) BITCOIN,THE CHAMP COIN
I)KYC like Adhaar Card is best for protection
II) Govt. Should Provide Adhhar card Linking Campaign with Bank for VC's
III)RBI
C)It Should be Regulated
I)Clear its Legal Protection like we are laws for PAYTM
II)Digital wallet protection laws can be adopted as it is also a Digital wallet system oriented currency

Aakash Deep_19
Aakash Deep 8 साल 1 महीना पहले

#LegaliseBitcoin #बिटकोइनकोलीगलाइज़करो
Cont..India being a huge software services exporter can become a huge blockchain services provider. Gine are the days of producing ERP or SAP softwarea, tomorrow belongs to BLOCKCHAIN and only early adoptors would benefit. India is a progressive country, we must not stop progress coming to our economy in form of BC tech. Bitcoin is just the beginning. Adopt, adapt and innovate, there r lots of services within BC technology that India can offer 2d world.

Kunal Hirudkar
Kunal Hirudkar 8 साल 1 महीना पहले

I found it is really good Source to invest money, its price is raising so high that a Farmer cant afford to buy it. Again this will increase poverty among those do not have Bitcoin. To overcome such difficulties Farmers and Workers first provided their Bitcoin ID from GOI , the campaign must be like ADHHAR CARD CAMPAIGN.

Aakash Deep_19
Aakash Deep 8 साल 1 महीना पहले

#LegaliseBitcoin #बिटकोइनकोलीगलाइज़करो
"Bitcoin and blockchain technology is the future of the world. Japan, Australia, China, USA, many countries are not only accepting it as legal currencies but also are creating models based on blockchain to make systems better, be it in terms of currencies, contract, health record keeping or even for distribution of salaries. Even organisations like MSF is using it to distribute money/ benefit (based on ethereum blockchain) directly in the people in need.

tips | Keyboard