Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

मौजूदा आभासी मुद्रा फ्रेमवर्क के लिए टिप्पणियां / सुझाव आमंत्रित

Comments/Suggestions Invited for the Existing Virtual Currencies Framework
आरंभ करने की तिथि :
May 20, 2017
अंतिम तिथि :
Jun 01, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना ...

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना जाता है, एक चिंता का विषय रहा है। इसे समय-समय पर विभिन्‍न मंचो पर भी अभिव्‍यक्‍त किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने दिनांक 24 दिसंबर, 2013 और 1 फरवरी, 2017 की अपनी प्रेस विज्ञप्‍तियों के जरिए बिटक्‍वाइन सहित आभासी करेंसी के उपयोगकर्ता, धारकों और व्यापारियों को इसके वित्‍तीय, प्रचालनात्‍मक, विधिक, ग्राहक सुरक्षा और सुरक्षा संबंधी उन संभावित जोखिमों के बारे में सतर्क कर दिया है।

मौजूदा ढांचे को जांचने के लिए आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍त मंत्रालय ने 15 मार्च, 2017 को विशेष सचिव (आर्थिक कार्य) की अध्‍यक्षता में एक अंतर अनुशासनात्‍मक समिति गठित की है इसमें आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍तीय सेवा विभाग, राजस्‍व विभाग (सीबीडीटी), गृह मंत्रालय, इलेक्‍ट्रानिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक, नीति आयोग और भारतीय स्‍टेट बैंक के प्रतिनिधि भी होंगे।

समिति (i) भारत और विश्‍व दोनों में आभासी करेंसी की वर्तमान स्‍थिति का पता लगाएगी (ii) आभासी मुद्रा को अधिशासित करने वाले मौजूदा वैश्‍विक विनियामक और विधिक ढांचे की जांच करेगी (iii) उपभोक्‍ता सुरक्षा, धन शोधन इत्‍यादि मुद्दों सहित ऐसी आभासी मुद्राओं से निपटने के लिए उपायों को सुझाएगी; और (iv) आभासी करेंसी से संबंधित किसी अन्‍य मामले की जांच कर सकेगी।

निम्‍नलिखित प्रश्‍नों पर जनता से 31 मई, 2017 तक बेवसाइट MyGov.in पर टिप्‍पणी या सुझाव मांगे जाते हैं।

क) क्‍या आभासी करेंसी को प्रतिबंधित, विनियमित अथवा निगरानी में रखा जाए?

ख) यदि आभासी करेंसी विनियमित की जाती है तो:
i) उपभोक्‍ता सुरक्षा को सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
ii) आभासी करेंसी को व्‍यवस्‍थित रूप में विकसित करने को बढ़ावा देने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
iii) कौन से उपयुक्‍त संस्‍थान आभासी करेंसी का निरीक्षण/विनियमन करें?

ग) यदि आभासी करेंसी को विनियमित नहीं किया जाए तो:
i) प्रभावी स्‍वत: विनियामक तंत्र क्‍या होना चाहिए?
ii) इस परिदृश्‍य में उपभोक्‍ता सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय अपनाए जाने चाहिए?

यह अनुरोध है कि टिप्‍पणियां तार्किक एवं संक्षिप्‍त हों।

3888 सबमिशन दिखा रहा है
Premananda Panda
Premananda Panda 8 साल 5 महीने पहले

Vc should be legal in India so government can get extra form of revenue by taxing it. I suggest not to kill VC like bitcoin by over taxing.

Aditya
Aditya 8 साल 5 महीने पहले

I think that Government should declare Bitcoin as legal and also treat as a currency and by doing this government cen get extra revenue in form of tax.

Rizwan Ahmad
Rizwan Ahmad 8 साल 5 महीने पहले

BTC should be legalized in india also,because all countries are going to legalize it, and it is future currency and it will give a strong Booster to Indian economy!

Ranjeet Razz Arora
Ranjeet Razz Arora 8 साल 5 महीने पहले

Movement of virtual currencies which are also known as digital / crypto currencies in which bitcoins have an earmarked role. Bitcoin is an digital currency through which all people can make more transactions, in which the government and India will have many benefits. . When people make transactions to Bitcoin, then the Government of India will get tax on the transaction through which India will move towards development. Government of India should introduce this bitcoin currency in India.

CHANDAN YADAV
CHANDAN YADAV 8 साल 5 महीने पहले

VC must be regulated because
1. bitcoin is the fast and safe way of money transfers.
2. Regulating bitcoin will restrain the arbitrage of the banks and the general public will get a currency that is used in the whole world.
3 the bitcoin will play a very big part in India's economy when the price of bitcoin increases.
4.on every trx of vc the Indian government will get tax, which will help in the creation of India
5For these reasons, the Government of India should regulate the bitcoin...

rajesh chkrabrty
rajesh chkrabrty 8 साल 5 महीने पहले

I think,india mai ye VC legal hone chahiye, kuch country mai to ye legal hai. Recently Japan mai ise legal bataya to phir India mai kyu Nehi. Ha Nagar India mai kuch regulaction Hons chahiye. Zebpay,unocoin,igot and kuch aur company Ko Nazar mai rakhna chahiye,warna sayad ye cheat karde public se. Btc to inr convert mai govt kuch tax Laga Sakta hai magar Jada hona nhi chahiye.. asa karta hu pm ji digital India ke liye kuch positive hi sochega.

PRIYARANJAN PATEL
PRIYARANJAN PATEL 8 साल 5 महीने पहले

I think that Government should declare Bitcoin as legal and also treat as a currency and by doing this government cen get extra revenue in form of tax.

Sachin kumar
Sachin kumar 8 साल 5 महीने पहले

Bitcoin is from Japanese origin..why don't government of India creates its own bitcoin like Mr subash jewariya ATcCoin..use swedeshi..I m in favour of legalizing ATC coin in India first then bitcoin.It will help government to earn tax as a tds on income when people will take it in their accounts..this will help govt to save the value of Indian rupees and also help in circulation of it.this is a crypto currency govt don't have any control..rbi says more than 2000 download of zebpay daily

tips | Keyboard