Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

मौजूदा आभासी मुद्रा फ्रेमवर्क के लिए टिप्पणियां / सुझाव आमंत्रित

Comments/Suggestions Invited for the Existing Virtual Currencies Framework
आरंभ करने की तिथि :
May 20, 2017
अंतिम तिथि :
Jun 01, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना ...

आभासी करेंसी का परिचालन जो डिजिटल/क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना जाता है, एक चिंता का विषय रहा है। इसे समय-समय पर विभिन्‍न मंचो पर भी अभिव्‍यक्‍त किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने दिनांक 24 दिसंबर, 2013 और 1 फरवरी, 2017 की अपनी प्रेस विज्ञप्‍तियों के जरिए बिटक्‍वाइन सहित आभासी करेंसी के उपयोगकर्ता, धारकों और व्यापारियों को इसके वित्‍तीय, प्रचालनात्‍मक, विधिक, ग्राहक सुरक्षा और सुरक्षा संबंधी उन संभावित जोखिमों के बारे में सतर्क कर दिया है।

मौजूदा ढांचे को जांचने के लिए आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍त मंत्रालय ने 15 मार्च, 2017 को विशेष सचिव (आर्थिक कार्य) की अध्‍यक्षता में एक अंतर अनुशासनात्‍मक समिति गठित की है इसमें आर्थिक कार्य विभाग, वित्‍तीय सेवा विभाग, राजस्‍व विभाग (सीबीडीटी), गृह मंत्रालय, इलेक्‍ट्रानिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय रिजर्व बैंक, नीति आयोग और भारतीय स्‍टेट बैंक के प्रतिनिधि भी होंगे।

समिति (i) भारत और विश्‍व दोनों में आभासी करेंसी की वर्तमान स्‍थिति का पता लगाएगी (ii) आभासी मुद्रा को अधिशासित करने वाले मौजूदा वैश्‍विक विनियामक और विधिक ढांचे की जांच करेगी (iii) उपभोक्‍ता सुरक्षा, धन शोधन इत्‍यादि मुद्दों सहित ऐसी आभासी मुद्राओं से निपटने के लिए उपायों को सुझाएगी; और (iv) आभासी करेंसी से संबंधित किसी अन्‍य मामले की जांच कर सकेगी।

निम्‍नलिखित प्रश्‍नों पर जनता से 31 मई, 2017 तक बेवसाइट MyGov.in पर टिप्‍पणी या सुझाव मांगे जाते हैं।

क) क्‍या आभासी करेंसी को प्रतिबंधित, विनियमित अथवा निगरानी में रखा जाए?

ख) यदि आभासी करेंसी विनियमित की जाती है तो:
i) उपभोक्‍ता सुरक्षा को सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
ii) आभासी करेंसी को व्‍यवस्‍थित रूप में विकसित करने को बढ़ावा देने के लिए क्‍या उपाय किए जाने चाहिए?
iii) कौन से उपयुक्‍त संस्‍थान आभासी करेंसी का निरीक्षण/विनियमन करें?

ग) यदि आभासी करेंसी को विनियमित नहीं किया जाए तो:
i) प्रभावी स्‍वत: विनियामक तंत्र क्‍या होना चाहिए?
ii) इस परिदृश्‍य में उपभोक्‍ता सुरक्षा सुनिश्‍चित करने के लिए क्‍या उपाय अपनाए जाने चाहिए?

यह अनुरोध है कि टिप्‍पणियां तार्किक एवं संक्षिप्‍त हों।

3888 सबमिशन दिखा रहा है
RUPAM POUL
RUPAM POUL 8 साल 5 महीने पहले

Plz create G.P/Block wise official fb page and telecast live from MGNREGA worksite for job card labour attendance. Because in Assam without labour making huge Mroll bill and after withdrawn amount earth filling with truck/dumper in night.All officials staff nd Jobcard labourers are engaged with this corruption. Jobcard holder get 200/- per weekly payment.

Mukesh Jha
Mukesh Jha 8 साल 5 महीने पहले

a)a)Currently there is huge resistance in the transaction process, which can lead normal people to panic and disgrace this wonderful piece of innovation by Mr. Nakamoto. The government should reduce hurdles for startups trying to innovate in this segment and watch the activities in this community closely.

Mukesh Jha
Mukesh Jha 8 साल 5 महीने पहले

a) I would first point that banning VCs is not an option at all. That would do more harm than neutral. Now for it to be regulated, I believe the infrastructure in India and even in the world has not become strong enough. The ecosystem is growing, startups are innovating potential solutions to allow safe exchanges and storage. We should let this ecosystem to grow and observe the inclusion of required updates in the software(like fork in Bitcoin to increase block size).

Navin Kumar Kripal mal Singhvi
Navin Kumar Kripal mal Singhvi 8 साल 5 महीने पहले

Bitcoin's Indian market prices have always been trading at a premium of 10-20% premium with the global market, especially USA. I'm that our INR is devalued in relation to foreign currencies, especially USD. Request experts to consider this aspect, on whether the crypto currencies will affect the valuation of Indian currency at the global market place.

Chetan Dhote
Chetan Dhote 8 साल 5 महीने पहले

VCs are the future and base of DIGITAL INDIA.It will definitely help to become our nation Developed countries like Japan nd USA... They have accepted VCs as a one of the form of Currencies..

Shubhkant
Shubhkant 8 साल 5 महीने पहले

Bitcoin तथा TCC-The ChampCoin को रेग्युलेट किया जाए क्योंकि यह भविष्य की करेन्सी है। और अभी जो सरकार है मोदी जी की उनका यही सपना है की इंडिया को डिजिटल बनाया जाए और cryptocurrency का इसमें सबसे बड़ा योगदान रहेगा क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। सरकार से मेरा यही निवेदन है की इसे रेग्युलेट किया जाए। अगर बडे बडे देश cryptoCurrency को मान्यता दे रहे है तो india मे भी मान्यता दिया जाना चाहीये, जय हिन्द

Yuva Foundation
Yuva Foundation 8 साल 5 महीने पहले

Dear Sir,
We have to authorize Crypto currency as legal assets bcos it is next generation of economy and one more step along the way of cashless india. dear sir we know that there are many drawbacks with virtual currency but if Japan can remove these drawbacks then why we cant?
Its simple and faster way of banking and transactions. Blockchains are fully summarized with transactions then no one can hide or increase black money. Also govt. Gain lots of revenue through this transaction.

TEJINDER SINGH TEJI
TEJINDER SINGH TEJI 8 साल 5 महीने पहले

Cryptocurrency should be regulated by Indian Government.I think if we want to make our India digital than we should accept this latest technology of Digital Crypto Currency regularize it.

tips | Keyboard