Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

संगम ऐप के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों को जानें और अपना फीडबैक दें

आरंभ करने की तिथि :
May 24, 2019
अंतिम तिथि :
Jun 23, 2019
17:00 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ...

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA)ने 'SANGAM' नामक एक मोबाइल और वेब म्यूजिक एप्लीकेशन बनाया है। ऐप के नाम से स्पष्ट है कि यह भक्ति और आस्था की विभिन्न धाराओं के संगम की कल्पना पर आधारित है। साथ ही यह कला के विविध रूपों का संगम भी है जो हमारी धार्मिक परंपराओं का हिस्सा हैं। यह ऐप्लीकेशन शास्त्रीय, लोक, भक्ति और लोकप्रिय शैलियों के संगीत के पारखी लोगों के लिए वन-स्टॉप वर्चुअल डेस्टिनेशन के तौर पर बनाया गया है।

'SANGAM’ भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की अपनी तरह की पहली पहल है और इसकी निम्नलिखित प्रमुख विशेषताएं हैं:

1. संगम में 24 भारतीय भाषाओं में मंत्र, भगवान विष्णु (और उनके विभिन्न अवतार जैसे राम और कृष्ण, आदि), भगवान शिव, भगवान गणेश, देवी दुर्गा और देवी (जैसे लक्ष्मी, सरस्वती)। ) आदि पर आधारित 2500 भक्ति गीत हैं।

2. सामग्री में राष्ट्रीय ऑडियो-विजुअल कल्चरल आर्काइव्स से भारत रत्न (पंडित भीमसेन जोशी, उस्ताद बिस्मिल्ला खान और डॉ. एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी के साथ-साथ वेद, आदि शंकराचार्य की मोहा मुदगरा, कवि जयदेव की गीत गोविंदा, गोस्वामी तुलसी दास की रामचरित मानस, संत कबीर के दोहे, मीरा बाई के भजन, त्यागराज के कृति और संत तुकाराम के अभंग जैसे शास्त्रीय ग्रंथों के सस्वर पाठ शामिल हैं।

3. इसके अलावा इसकी समृद्ध सामग्री में हिंदुस्तानी और कर्नाटक शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत की विभिन्न परंपराओं के बीच ठुमरी, दादरा, भजन, अभंग, कृति और पदम और अन्य शैलियां शामिल हैं।

4. संगम ऐप पर जल्द ही सभी धर्मों के कई सूफी, गुरबानी और अन्य भक्ति परंपरा के गीत जोड़े जाएंगें

संगम ऐप अब एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, और यह एक वेब एप्लिकेशन के रूप में भी मौजूद है।

लिंक:
एंड्रॉयड
https://play.google.com/store/apps/details?id=org.musicapp

आईओएस
itunes.apple.com/in/app/sangammusic/id1448593292?mt=8

वेब
www.sangam.gov.in

कॉल टू एक्शन: - संस्कृति मंत्रालय ने भारत के नागरिकों से संगम ऐप को बढ़ावा देने, साझा करने और इसका आनंद उठाने के साथ-साथ अपना-अपना फीडबैक देने का आग्रह किया है।

817 सबमिशन दिखा रहा है
MONTY RAJPUT
MONTY RAJPUT 6 साल 2 महीने पहले

विविधता में एकता
यही हे अखंड भारत वर्ष
हम लोगो को उनकी संस्क्रती से परिचय करवाने के लिए कई प्रयत्न करते हे पर हमारे होने वाले भविष्य यानी स्कुलो में पड़ने वाले बच्चो को हम किस सस्कृति से परिचय करवा रहे हे ?
अकबर महान ?
बाबर महान ?
हुमायु ने कितनी लडाईया लड़ी?
श्रीमान जी
भारत वर्ष में किसी भी प्राइवेट स्कुल के बच्चे या सरकारी स्कुल के बच्चे को अगर हम सनातन इतिहास के बारे में कुछ पूछेंगे तो वह बच्चा नहीं बता पायेगा |
और अगर हुमायु,अकबर,खिलजी ने कहा लडाईया कोन से सन या शताब्दी में लड़ी वह बतादेगा

dr.neerajmeel
dr.neerajmeel 6 साल 2 महीने पहले

*क्या वाकई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश ज्ञानी इंडिया में शिक्षा ला पाएगी? क्या वास्तव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 इंडिया में शिक्षा के मानक स्थापित कर पाएगी?* देखिए शिक्षा नीति के नाम पर नागरिकों के साथ हो रहे छलावा को सिर्फ *तहतक* पर👇
https://youtu.be/Wt4MymK8Puo

*चैनल को subscribe व share जरूर करें।*

Shekhar Pundir_2
Shekhar Pundir_2 6 साल 2 महीने पहले

Government of India have to make a Yoga app from which people can learn Yoga.
BTW Happy International Yoga Day 2019 To all In Advance.
Yoga Day Related Topics
https://yogachapter.com/international-yoga-day-essay/
https://yogachapter.com/international-yoga-day-world-yoga-day/
https://yogachapter.com/yoga-day-images/
https://yogachapter.com/yoga-quotes/
https://yogachapter.com/speech-on-international-yoga-day/
https://yogachapter.com/happy-international-yoga-day-messages-sms-wishes/

Manish Bhanarkar
Manish Bhanarkar 6 साल 2 महीने पहले

What is the most interesting feature of prehistoric cultures, from the icy gusts of Norway to the tropical plains of Tamil Nadu?
All seem to have become independent of the idea of building massive rock structures during the same era of history. These effects - yes, these are the remains of the old man-made remains that we know - called molten, derived from the huge Latin (large) and lithium (stone).https://youtubemoviea.blogspot.com/?m=1

tips | Keyboard