Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

स्मार्ट वाटर पर विचार और सुझाव

Ideas on Smart Water
आरंभ करने की तिथि :
Mar 15, 2016
अंतिम तिथि :
Apr 04, 2016
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

पानी जीवन के लिए एक प्रमुख जरूरत है और यह अर्थव्यवस्था के लिए भी अहम ...

पानी जीवन के लिए एक प्रमुख जरूरत है और यह अर्थव्यवस्था के लिए भी अहम है। आज के दौर की सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक पानी की किल्लत दूर करना है। जल संसाधनों में कमी के साथ अच्छे पानी की मांग भी रोजाना बढ़ रही है। जल आपूर्तिकर्ताओं पर अच्छी गुणवत्ता का पानी उपलब्ध कराने का दबाव है, और साथ ही हम उनके पुराने हो चुके संसाधनों से भी जूझ रहे हैं। इसके अलावा पानी के उपयोग से जुड़ी एक प्रमुख चिंता यह भी है कि इसकी बर्बादी और जल स्रोतों में प्रदूषण बढ़ रहा है, जिसके लिए मीटर की गड़बड़ी, रिसाव, पाइप का फूटना और औद्योगिक कचरे जैसे कारण जिम्मेदार हैं। इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए जल आपूर्तिकर्ताओं ने स्मार्ट जल प्रबंधन समाधानों और तकनीकों का निर्माण किया है।

आईओटी का इस्तेमाल पेय जल निगरानी उपकरणों में किया जा सकता है, जिससे सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर नल के पानी की गुणवत्ता पर नजर रखी जा सके। इसका प्रयोग वास्तविक समय में रिसाव की पहचान और नदियों और अन्य प्राकृतिक जल संपदाओं में कारखानों के कचरे का पता लगाने के लिए किया जा सकता है। इनसे नदियों, बांधों और जलाशयों के जल स्तर में बदलाव की निगरानी भी रखी जा सकती है ताकि आपदा प्रबंधन हेतु पहले से कदम उठाए जा सकें।

स्मार्ट जल प्रबंधन, स्मार्ट हार्डवेयर, स्मार्ट समाधानों और स्मार्ट सेवाओं का संयुक्त रूप है, जिन्हें एकीकृत कर पानी की न्यूनतम बरबादी और सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। सूचना एवं विश्लेषणात्मक निष्कर्षों (एनालिटिक्स) को शामिल करते हुए जल प्रबंधन प्रक्रिया के तहत बेहतर परिणाम दिये जा सकते हैं।

इस चर्चा मंच की मदद से निम्नलिखित के अंतर्गत किस प्रकार से आईओटी का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके संबंध में हम आपसे अपने बहुमूल्य सुझाव देने का आग्रह करते हैं:

• मांग का पूर्वाअनुमान और जल संसाधनों का आंवटन
• जल गुणवत्ता की जांच
• संसाधनों का प्रबंधन
• जल प्रबंधन प्रणाली के प्रति तैयारी और प्रतिक्रिया में सुधार

उपरोक्त बिंदुओं पर आपके सुझावों से हमें आईओटी एवं एनालिटिक्स लागू कर स्मार्ट वाटर को विकसित करने हेतु एकीकृत दृष्टिकोण एवं कार्य योजना बनाने में मदद मिलेगी।

572 सबमिशन दिखा रहा है
praveen.singh70@rediffmail.com
Praveen Singh 9 साल 3 महीने पहले

1. Map natural abundance of country and link it to scarce area in sustainable ways.
2. Sensor could be integral part of all stages of water intervention so that corrective steps taken immediately.
3. Nudge people efforts in usage and recycling of water.

praveen.singh70@rediffmail.com
Praveen Singh 9 साल 3 महीने पहले

Intervention is required at all stages simultaneously... 1.Production (natural & man made effort) 2. Distribution 3. Usage 4.Recycling
We need to integrate all stage in coherent way taking help of technology and awareness..
Some possibilities could be...

Baby sharda
BABY SHARDA 9 साल 3 महीने पहले

Shuruwat ghar se karni chahiye water purifier jisme 75% wastage hota h sirf 25% pure water ke liye agar us behte pani ka use moping car cleaning plantation washing clothes me kiya jaye to ye ek sarthak kadam hoga save water Ki aur...

Ajeet Kumar_94
Ajeet Kumar_94 9 साल 3 महीने पहले

Join Rivers(Will help both flood and drought), Sea water treatment plants, Building artificial rainwater Canals Circling cities (Pollution free), Modern housing societies to MANDATORILY harvest rain water for their own use, Encourage Gram Panchayats to build rain water harvesting plants

drvbsingh@gmail.com
Dr Veer Singh 9 साल 3 महीने पहले

I feel  water  testing  facilities  in  our  country  is not  easily  accessible  to common man. Hence awareness  about  water  quality  and  conservation needs  to be popularized in our country.

drvbsingh@gmail.com
Dr Veer Singh 9 साल 3 महीने पहले

जल ही जीवन है।सौ फीसदी सत्य।स्वच्छ जल पिने के लिये बड़ी मुश्किल से मिलता है जब आप के पास मिनरल वाटर खरीदने के लिए पैसा न हो। शहरों में तो लोगो के पास पैसा है वो pakaged वाटर खरीद सकते हैँ परंतु गांव तो हल बुरा है। बड़ा सवाल है भारत के गांव से गरीबी क्यों नहीं जाती।कारन है बीमारी।बीमारी दूषित जल के कारण।

Akash tm
Akash tm 9 साल 3 महीने पहले

Every town instead of polluting water bodies by leaving sewage water it should be recycled.
Flooding rivers should to be diverted to dry areas at least during over flow time.
Rain harvesting should be implemented seriously.
Assets which uses more than a specified quantity water should implement recycle of water.

monish_15
monish_15 9 साल 3 महीने पहले

1) linking of all rivers should be on priority, every year we suffers either due to drought or floods.
2) compulsory rain water harvesting in all buildings
3) eco toilets (minimal use of water)
4)all industries should recycle their effluents & then let it in the rivers
5) household should use minimum utensils to cook & eat

gallabhai@gmail.com
Shubham Pandey 9 साल 3 महीने पहले

its really a big problem and can be a disaster if preventive measures will not be taken as we can see in case of Latoor and Punjab-haryana case.we need to adopt measures to recycle used water on a large scale, like a society can treat water and resupply to use it again. lets restrict water supply in areas for a day or occasionally to make them aware about its scarcity. Just like Swachta Abhiyan, we can have "jal Jagriti" but need to force it. we can't live w/out Pure water & air.

anwar_5
anwar_5 9 साल 3 महीने पहले

it is neccessary to supply this necccessary element which is called "water" ..its our daily using thing ,,,,but unfortunately i have to say that more than 50% of indian villages cant get pure drinking water..what a bad dream i am watching..please do something for it without shouting

tips | Keyboard