Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

24 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात के लिए आपके विचार/सुझाव आमंत्रित

24 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात के लिए आपके विचार/सुझाव आमंत्रित
आरंभ करने की तिथि :
Sep 03, 2023
अंतिम तिथि :
Sep 22, 2023
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

माननीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी आपके साथ उन विषयों और समस्याओं पर अपने ...

माननीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी आपके साथ उन विषयों और समस्याओं पर अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री जी आपको 'मन की बात' के 104वें एपिसोड पर संबोधित करने वाले विषयों पर अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

आने वाले मन की बात एपिसोड में प्रधानमंत्री जिन विषयों या मुद्दों पर बात करना चाहते हैं, उनके बारे में अपने सुझाव हमें भेजें। इस ओपन फोरम में अपने विचार साझा करें या वैकल्पिक रूप से आप टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर सकते हैं और हिंदी या अंग्रेजी में प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं। कुछ रिकॉर्ड किए गए संदेश प्रसारण का हिस्सा बन सकते हैं।

आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव देने के लिए एसएमएस में प्राप्त लिंक का अनुसरण कर सकते हैं।

और 24 सितंबर 2023 को सुबह 11:00 बजे मन की बात के साथ बने रहें।

3851 सबमिशन दिखा रहा है
AnimeshKundu_10
AnimeshKundu 1 year 6 महीने पहले

Namaskar/Ram Ram ji.
Har Ghar Kheti, Har Ghar Jawan, Har Ghar Siksha. Yehi humare desh ki sankalp hona chahiye taki har ek Ghar se nabayubuk apni padai Puri karke city k taraf naa bhag ke gaon me hi apne Jamin se rojgar k lye prayash kare or uske prayash k lye Govt usko help kare. Dhan, gehu, peyaj k upr pabandi lagane se kisan k nuksan ho rha h jiske chalte gaon m kisan or uske Ane wala piri city k taraf bhag rhe h jada rojgar pane k lye. Tomato ka price agar thoda badh Jaye to wohi city m Jake Halla korte he lekin kheti nhi karte apne gaon me kyunki kheti karke uske family k gujaara nhi hota, iss par govt ko jor dena chahiye k gaon k kisan ko uchit dam mile or log jiske Jamin he wo city k taraf naa bhage. Aise hi gaon ki hi nabyubuk army m k lye tairi karte h koi city ka aad mi nhi karta kyunki usko apni Ghar k rent se hi chal jata h. Gaon ko hi city banane ki prayash kia jaye or gaon ko hi rojgar k lye hub bana dia Jaye toh ye Jo city k taraf bhag rhe h wo bandh ho sakta h.Namaskar

Anil Bhartiya_3
Anil Bhartiya 1 year 6 महीने पहले

आदरणीय महोदय,
अखिल भारतीय सेवाओं में पदोन्नति में आरक्षण नहीं है, क्योंकि समयमान वेतनमान नियम लागू है जिसके तहत पदनाम और पदभार भी बदलजाता है। जबकि अन्य सेवाओं के समयमान वेतनमान मे केवल वेतन बढ़ता है।अर्थात् पद और पदभार पुराना केवल वेतनमान में वृद्धि। अधिक वेतन कम जवाबदारी।
यदि अन्य सेवाओं के पदोन्नति नियम समाप्त कर 3-4 केडर निर्मित कर केवल समयमान वेतनमान के नियम, अखिल भारतीय सेवाओं के समान लागू किये जावे तो पदोन्नति में आरक्षण की समस्या/विवाद खत्म हो सकता है।
मध्य प्रदेश शासन को प्रेषित सुझाव संलग्न है।

अनिल भारतीय
सेवानिवृत्त उपसचिव/संयुक्त संचालक उद्योग
मध्य प्रदेश शासन
मो 9425374116

mygov_1695372487128433411
vunnavalalita
vunnavalalita 1 year 6 महीने पहले

संसद में महिलाओ को 33% आरिक्षत हुआ सब बहनो की ओर से प्रधान मंत्री जी को धन्यवाद। आज पढी लिखी महिलाओ को भी उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन करें। पढ लाने के बाद शादी फिर परिवार बच्चे आदि संभालते नौकरी की उम्र बढ जाता है सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं में अनुभव प्रमाण पत्र की मांग की जाती हैः। उच्च शिक्षित होने के पश्चात भी चार दिवार के अंदर ही रह जा रही है बडी बडी कंपनियां तो बडे बडे शहरो में ही रहता है ज्यादातर घरों से दूर ही रहता है।
मेरा आपने से निवेधन है कि महिलाओ को सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में छुट देनी चाहिये या ज्यादा से ज्यादा नौकरियां Work from Home की होनी चाहिए। । यह ज्यादातर मध्यम वर्ग की महिलाओं में होता है नौकरियां घर से दूर और वेतन कम जाने का किराया ज्यादा हो जाता है ।

NAVINCHANDRAPATHAK
NAVIN CHANDRA PATHAK 1 year 6 महीने पहले

आपके नेतृत्व में चलनेवाली सरकार अपने 10वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है इस दरम्यान बहुत ही अच्छे कार्य हुए हैं जिससे देश के नागरिकों के जीवन स्तर एवं नियमित आय में अभूतपूर्व सुधार हुआ है और देश विदेश में उन कार्यों की प्रशंसा हो रही है | इस दौरान आपकी सरकार को कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी का भी सामना करना पड़ा और आपने उस चुनौती का सामना बहुत ही बेहत्तर तरीके से करते हुए उस संकट की घड़ी में वसुदैव कुटुम्बकम का उदहारण प्रस्तुत कर बिना झिझक के वैश्विक स्तर पर लोगों की सहायता भी की | लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियां है जिसमे अभी तक धरातल पर कुछ भी सुधार नहीं हो पाया है और आने वाले समय में उस पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है |

NAVINCHANDRAPATHAK
NAVIN CHANDRA PATHAK 1 year 6 महीने पहले

अपने देश के नवनिर्मित संसद भवन के उद्घाटन के समय से चल रहे विपक्ष के आक्रामक तेवर एवं भारी विरोध के बाबजूद 18 – 19 सितम्बर 2023 को संसद का विशेष सत्र बुलाकर “नारी शक्ति वंदन अधिनियम – 2023” को आपके कुशल नेतृत्व ने जिस प्रकार सर्वसम्मति से पारित करा कर एक सफल प्रजातांत्रिक प्रक्रिया का मिशाल कायम किया है वह निश्चय ही वन्दनीय है | देश के सभी दलों के सांसद जिन्होंने अपना मनमुटाव भुलाते हुए देश के नारियों के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक इस अधिनियम को पारित कराने में अपना विशेष सहयोग दिए है वह निश्चय ही बहुत बधाई के पात्र हैं और उन लोगों का यह स्वर्णिम प्रयास भारत के इतिहास में सर्वथा याद किया जाएगा | इसके साथ ही हमलोग आशा करते हैं कि भविष्य में भी संसद की कार्यवाही इसी प्रकार चलेगी और वहां पर देश हित से जुड़े सभी मुद्दों पर संविधान सम्मत व्यापक चर्चा होगी और आम नागरिकों के कल्याणार्थ विषयों पर सार्थक चर्चा होगी | इससे देश के आम नागरिकों में उंनके द्वारा चुने गए सांसदों के प्रति एक सम्मानजनक सन्देश भी जाएगा जो निश्चय ही आने वाले चुनावों में उनके लिए वरदान साबित होगा |

NAVINCHANDRAPATHAK
NAVIN CHANDRA PATHAK 1 year 6 महीने पहले

आपने चंद्रयान -2 की विफलता को स्वीकार करते हुए अपने देश के वैज्ञानिकों का मनोबल बढाया और उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर उत्साहवर्धन किया जिससे वे लोग असंभव सा समझे जाने वाले इस कठिन लक्ष्य को पाकर विश्व में देश का नाम रौशन करते हुए चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपने देश का झंडा गाड़ दिया | और आशा करते हैं कि निकट भविष्य में सूर्य से जुड़े अभियान आदित्य एल-1 में भी हमारे वैज्ञानिकों को आशातीत सफलता मिलेगी | सभी वैज्ञानिकों एवं परियोजना से जुड़े सभी सदस्यों, संगठनों, स्पेयर पार्ट्स के निर्माताओं को एक बार पुनः हार्दिक बधाई |

NAVINCHANDRAPATHAK
NAVIN CHANDRA PATHAK 1 year 6 महीने पहले

माननीय प्रधानमंत्री जी,
सादर नमस्कार |
विगत दो महीनों में आपके नेतृत्व में चलने वाली सरकार की उपलब्धियाँ, चाहे वह 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान – 3 की चन्द्रमा पर सफल लैंडिंग हो अथवा 9 – 10 सितम्बर’2023 को दिल्ली में संपन्न हुए जी – 20 का शिखर सम्मलेन, बहुत ही प्रशंसनीय है | इन कार्यक्रमों की सफलता से सम्पूर्ण विश्व में अपने देश भारत के मान सम्मान में अपार वृद्धि हुई है और विश्व की लोगों में भारत के प्रति नजरिये में अप्रत्याशित बदलाव आया है | इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए आपको एवं आपके समस्त मंत्रिमंडलीय सहयोगी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं |

S.K.Gupta_7
S.K.Gupta 1 year 6 महीने पहले

Respected Modi Ji,

I keenly desire to see your honour in person. Could you please be kind enough to grant my humble wish?

Thanks and Warm Regards

antonyhubert2003@yahoo.co.in
Antony Hubert 1 year 6 महीने पहले

In our nation, people are not only recognized by their individual name, but also with their religion, caste, creed. Even after thousands of yrs of our civilisation, we still want to differentiate people not with their character but by their birth/belief. The matter of religion, caste are stamped on us by birth. While we born, the caste, community, religion are decided by others and printed on our birth certificate. Anyone can recognise just by seeing our birth certificate. Till the name of religion, caste, community is reflecting in our certificate exits, the social differences among people can't be eradicated. May our leaders decide not to include one's own religion, caste, community in the birth certicate of the child. May our next generation be born with free mind, free space to talk. May there won't be any differences among us, We all are INDIANS .The matter of religion, language may be one's own personal belief not required to be published in any certificate.

tips | Keyboard