Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

25 अगस्त 2024 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात के लिए विचारों को आमंत्रित करना

Inviting Ideas for Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 25th August 2024
आरंभ करने की तिथि :
Aug 06, 2024
अंतिम तिथि :
Aug 23, 2024
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन विषयों और समस्याओं पर अपने ...

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन विषयों और समस्याओं पर अपने विचार शेयर करना चाहते हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री जी आपको मन की बात के 113वें एपिसोड में संबोधित किए जाने वाले विषयों पर अपने विचार शेयर करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

मन की बात के आने वाले एपिसोड में जिन विषयों या समस्याओं पर आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री जी बात करें, उनके बारे में हमें अपने सुझाव भेजें। इस खुले मंच में अपने विचार शेयर करें या आप वैकल्पिक रूप से टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल कर सकते हैं और प्रधानमंत्री जी के लिए अपने संदेश को हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्ड किए गए कुछ संदेश ब्रॉडकास्ट का हिस्सा बन सकते हैं।

आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और सीधे प्रधानमंत्री जी को अपने सुझाव देने के लिए SMS में मिले लिंक को फॉलो कर सकते हैं।

और 25 अगस्त 2024 को सुबह 11:00 बजे मन की बात से जुड़े रहें।

2746 सबमिशन दिखा रहा है
Vivekmonga
Vivekmonga 1 year 1 महीना पहले

hello prime minister Modi my name is Vivek monga i m from Rajpura punjab . ap desh or sanatan ki jo sewa ker rahe hain us ke liye Bharat or sanatani apka sada hi karzdaar rahe ga . per mujhe yeh baat atyant dukh pahunchati hai ki jo sath or spourt apko desh or dharam sey milni chahiye vo nil mil pa Rahi hai .us ka reason bhut purana hai jo desh ke dushman hamesha sey vo hi kerte aaye hai vo hai . fot dalo or raaj karo desh ko alag alag jati or dharam ke naam per bant dena mein pura zor lagaya ja raha hai . or es sey unko bhut fayda ho raha hai or yhe ek kamyab niti bun jayegi. N D A ke failure hone mein . kyuki N D A sabka sath sabka vikas wali vo purani soch le ker chal raha hai . apko pata hona chahiye ki hum kisi Disha mein chal rahe hai. or es liye ki es sey pehley ki desh virodhi taqatey jati vibhajan or dharam vibhajan desh ko khatam kerney ke liye shuru ho jaye N D A ko yhe kaam khud hi ker dena chahiye jati or dharam ko es tarah alag alag ker dena chahiye ki desh or N D A

Priyanka
Priyanka 1 year 1 महीना पहले

आदरणीय प्रधानमंत्री जी
हमें बहुत खुशी है कि हम भारतवासी हैं और हमें आप जैसे महानतम व्यक्ति का प्रतिनिधित्व प्राप्त है, ईश्वर सदैव आप पर कृपा बनाये रखें।
मैं मुख्यतः महिलाओं के प्रति बढते हुए हिंसा के प्रति चिंतित हूँ, ये एक ऐसा विषय है जो हम सभी महिलाओं को परेशान कर रहा है।
मेरे विचार से कुछ बातें ऐसी हैं जिनके द्वारा इन अपराधों पर नियंत्रण किया जा सकता है:
1:- फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि तमाम ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहाँ अश्लीलता भरी विडियो आती रहती हैं जिन्हें देखकर संकुचित मानसिकता के लोग अपराध की ओर प्रेरित होते हैं, क्योंकि संगत का असर पङता है।
ऐसे विडियो बैन होने चाहिये।
2:- बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं जिन पर फ्री पोर्न विडीयो आसानी से उपलब्ध हैं, भारत में इन वेबसाइटों को बैन कर देना चाहिये और यदि कोई किसी तरह देखे भी तो कुछ ऐसी तकनीक होनी चाहिये जिससे उन पर जुर्माना लगाया जा सके और सजा का भी प्रावधान हो।
3:- तुरंत ऐसे अपराधियों को सजा नहीं दिया जा सकता क्योंकि देश कानून से चलता है, इसलिए ऐसे अपराधियों को आजीवन कठोर कारावास मतलब मृत्यु पर्यन्त कारावास होना चाहिए या फिर फांसी।

Reyansh Srivastava
Reyansh Srivastava 1 year 1 महीना पहले

Namaste honurable PM Narendra modi.
I wanted to share my opainion upon th timings of the train.
The train of indian railways are very late and even sometimes over 24 hour,this has to be fixed this is a very big problem.Usally the route of train does not take much time but because of VIP trains normal passenger train are asked to STOP.But why are not normal passenger trains are taken lighty .Are the people tavelling via passenger train not have any respect .And washroom of maximum trains are ussaly very dirty why do all passenger have to call the staff.Why can the staff come themself .
Thanks honourable
Narendra Modi
Regards
Reyansh Srivastava

Shreyans Shah
Shreyans Shah 1 year 1 महीना पहले

For PM Modi sir, questions regarding National Emergency:-

1) Is government prepared on how to deal with Monkeypox pandemic in case pandemic reaches India?

2) Are testing kits, medicines and medical protocols in ready for it?

3) Is government ready with Economic and Financial Management plan for itself and businesses across India?

4) Are field hospitals and other emergency systems ready with government?

5) In case there is skirmish by Pakistan or China on border during Pandemic in such case government ready?

6) Is food and medicine distribution plan ready to prevent black marketing?

7) have you started DNA/RNA genome sequencing by asking friendly countries for samples of monkeypox?

PoojaVikrant
PoojaVikrant 1 year 1 महीना पहले

🙏🏻प्रधान मंत्री जी
मैं पूजा विक्रांत नोएडा से यह पत्र आपसे देश की सभी बालिकाओं व महिलाओ के साथ हो रहे लगातार बलात्कार जैसी जघन्य कृत के संबंध में लिख रही हूँ।
हमे स्कूल में,केब में,सार्वजनिक स्थानों पर,ऑफिस में, हॉस्पीटल में और यहां तक कि अपने घरों में भी हमें सुरक्षा का अभाव महसूस होता है। हर दिन हमें ऐसी घटनाओं की खबरें सुनने को मिलती हैं, जो हमें डराती हैं और हमें असुरक्षित महसूस कराती हैं
सर आप ही देश में बलात्कार करने वालों के लिए सख़्त सजा का क़ानून बनवा सकते है। फिर चाहे वो दोषी कोई पिता हो, पड़ोसी हो, आपकी जान पहचान का या अनजान कोई भी हो।उन लोगों के लिए सख्त कानूनों की आवश्यकता है जो बच्चियों व महिलाओं के साथ बलात्कार करते है उन दोषियों के प्राइवेट पार्ट कटवा दिया जाये और बिना कपड़ों के उनकी रैली निकाली जाये और वीडियो बनवा कर उस वीडियो को वायरल किया जाये ताकि देश के सभी पुरुष,लड़के उस वीडियो को देखें और सोचे कि हमारे साथ भी ऐसा होगा अगर हमने भी रेप किया तो, एक डर पैदा होगा तभी हम रेप को कम कर सकेंगे
गरुण पुराण में भी ऐसी ही सजा को दोषियों के लिए उत्तम माना है

sachin guptq
sachin guptq 1 year 1 महीना पहले

नमस्कार मोदी जी
सर मैं एक दो समझाऊंगा रखना चाहूंगा

1. अग्निवीर के लिए अग्निवीर में लोगा में बहुत गलत गलत भ्रम है। सरकार को अग्निवीर में 2 3 बात ऐड करनी चाहिए या लोगो को समझाना चाहिए

a. जो भी अग्निवीर 4 साल बाद फ्री होगा उसको हार फील्ड में (आगे पढ़ाई करनी होगी, सरकारी नौकरी करनी होगी या प्राइवेट... उसके 4 साल एक्स्ट्रा मिलने चाहिए टायर के लिए और रिटायरमेंट की उम्र 60 की जंघा 64 हो)।
b. आपकी अग्निवीर योजना इस लिए है कि अगर देश में कोई युद्ध हो, तो हमें ग्राउंड लेवल पर भी बैकअप मिलेगा, जो हर हालत में तैयार होगे हथियार या युद्स काला में। (पार लोगो इस एंगल से सोच नहीं रहे) 2.
2.पुलिस स्टेशन
हर पुलिस स्टेशन में SHO जो हो वो सेना के सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हों। जेसे स्थानीय स्तर पे लोगो, ठाणे या यूएस क्षेत्र में अनुशासन अच्छा रहेगा..
ये मेरी सोच या समझ है..
परनाम जय श्री राम🙏🙏

Hiya Thanki
Hiya Thanki 1 year 1 महीना पहले

Name- Hiya Thanki
Class - 11
Navy Children School Porbandar Gujarat
स्वरचित पंक्ति जिसे मैंने नारी सत्ता को समर्पित किया है वह कुछ इस प्रकार है:
हम भार नहीं, सर की ताज है बेटियां
बेचारी नही ना मोहताज बेटियां,
कोई साइना नेहवाल तो कोई प्रतिभा पाटिल
द्रौपदी मुर्मू जैसी आज है बेटियां
सैनिकों की चाह लेकर कर रही आगाज़ बेटियां

Nita Mukherjee
Nita Mukherjee 1 year 1 महीना पहले

Please make provisions for suitable job for people who are retired but still very active and can work very well for few more years. I am a private school teacher and will retire on 31st Aug 24 . Jai hind and Jai Shree Ram
May God keep you safe and healthy.

vunnavalalita
vunnavalalita 1 year 1 महीना पहले

     कलकत्ता में बालात्कार की घटना हुये पन्ध्रह दिन से ज्यादा हो गये पर अभी तक  गुनाहगारों को नहीं  पकडा गया। इस तरह की घटना आज पहली बार नहीं हजारो लाखों बार और प्रतिदिन होते रहते है पर बदनामी के डर से नहीं कहते। प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी ने कहा था कि जो दोषी है उसका नाम भी उजगार किये जाय। पर आज तक किसी का नाम बाहर नहीं आया। एक बार हैदराबाद में एनकॉटर के नाम पर उन्हैं मार डाला गया पर नाम का पता नहीं ज्यातदर पैसे वाले ये भाई भतीजे वालो का नाम कभी बाहर नहीं आता। 
मेरे विचार में  पूराने कानून को बदलना होगा। यदि कोई दोषी है
तो वकील को पैरवी नहीं करना चाहिये। जब तक बडा हंगामा नहीं  होता तब तक कारवाई नहीं होती।

tips | Keyboard