Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

25 अगस्त 2024 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात के लिए विचारों को आमंत्रित करना

Inviting Ideas for Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 25th August 2024
आरंभ करने की तिथि :
Aug 06, 2024
अंतिम तिथि :
Aug 23, 2024
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन विषयों और समस्याओं पर अपने ...

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन विषयों और समस्याओं पर अपने विचार शेयर करना चाहते हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री जी आपको मन की बात के 113वें एपिसोड में संबोधित किए जाने वाले विषयों पर अपने विचार शेयर करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

मन की बात के आने वाले एपिसोड में जिन विषयों या समस्याओं पर आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री जी बात करें, उनके बारे में हमें अपने सुझाव भेजें। इस खुले मंच में अपने विचार शेयर करें या आप वैकल्पिक रूप से टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल कर सकते हैं और प्रधानमंत्री जी के लिए अपने संदेश को हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्ड किए गए कुछ संदेश ब्रॉडकास्ट का हिस्सा बन सकते हैं।

आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और सीधे प्रधानमंत्री जी को अपने सुझाव देने के लिए SMS में मिले लिंक को फॉलो कर सकते हैं।

और 25 अगस्त 2024 को सुबह 11:00 बजे मन की बात से जुड़े रहें।

फिर से कायम कर देना
2746 सबमिशन दिखा रहा है
piushkumarupa.11@gmail.com
piush upadhyay 5 महीने 2 सप्ताह पहले

मान्यवर, आपके द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष का समय पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक संपूर्ण देश में यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है। मान्यवर, आपने इस 15 अगस्त 2024 के भाषण में यह भी कहा था कि भारत में single use plastic पर रोक लग गया है। परंतु मान्यवर यदि आप शहर में फैले हुए कूड़े कचरे पर नजर डालें तो आपको कूड़े कचरे के ढेर में प्लास्टिक ही प्लास्टिक दिखाई देगा । हर एक चीजों के plastic packing system के कारण प्लास्टिक का कचरा बड़े पैमाने पर उत्पन्न हो रहा है। किन कारणों से अभी तक स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है इसका सटीक विश्लेषण, कुछ ऐसे कड़े नियम जिनका पालन इस अभियान की सफलता के लिए अनिवार्य है, किस तरह से waste management में gardening और dairy farming एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, और किस तरह आपके तीसरे कार्यकाल के पूर्ण होने के पहले हमारा देश एक स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त देश बन सकता है, इसी संदर्भ में मैंने अपने 10 वर्षों के अध्ययन, अवलोकन एवं रिसर्च के आधार पर अपने विचार तथा सुझाव इस pdf में प्रस्तुत किया है ।

suresh61chawla@gmail.com
Suresh Chawla 5 महीने 2 सप्ताह पहले

MODI JI : PROVIDING Rs 1 lakh to each to BPL family of India with in one year of launch of Schemes developed, with out any investment from Government & from Rs 15 lakh to Rs 1 Crore to multiple people on daily basis who contribute from Rs 1 to Rs 20 on daily basis in their personal saving accounts to begin cooperative movement of 21st century to make each and every person rich in the world. Hon’ able supreme court order, Dated 12-3-2018, asked the petitioner (Suresh Chawla) to approach, Hon ‘able Prime Minister & Hon’ able Finance Minister to have the schemes implement as per rules.can provide details to make India world leader in making each & every body rich in the world

piushkumarupa.11@gmail.com
piush upadhyay 5 महीने 2 सप्ताह पहले

मान्यवर, आपके द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष का समय पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक संपूर्ण देश में यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है। मान्यवर, आपने इस 15 अगस्त 2024 के भाषण में यह भी कहा था कि भारत में single use plastic पर रोक लग गया है। परंतु मान्यवर यदि आप शहर में फैले हुए कूड़े कचरे पर नजर डालें तो आपको कूड़े कचरे के ढेर में प्लास्टिक ही प्लास्टिक दिखाई देगा । हर एक चीजों के plastic packing system के कारण प्लास्टिक का कचरा बड़े पैमाने पर उत्पन्न हो रहा है। किन कारणों से अभी तक स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है इसका सटीक विश्लेषण, कुछ ऐसे कड़े नियम जिनका पालन इस अभियान की सफलता के लिए अनिवार्य है, किस तरह से waste management में gardening और dairy farming एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, और किस तरह आपके तीसरे कार्यकाल के पूर्ण होने के पहले हमारा देश एक स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त देश बन सकता है, इसी संदर्भ में मैंने अपने 10 वर्षों के अध्ययन, अवलोकन एवं रिसर्च के आधार पर अपने विचार तथा सुझाव इस pdf में प्रस्तुत किया है ।

piushkumarupa.11@gmail.com
piush upadhyay 5 महीने 2 सप्ताह पहले

मान्यवर, आपके द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष का समय पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक संपूर्ण देश में यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है। मान्यवर, आपने इस 15 अगस्त 2024 के भाषण में यह भी कहा था कि भारत में single use plastic पर रोक लग गया है। परंतु मान्यवर यदि आप शहर में फैले हुए कूड़े कचरे पर नजर डालें तो आपको कूड़े कचरे के ढेर में प्लास्टिक ही प्लास्टिक दिखाई देगा । हर एक चीजों के plastic packing system के कारण प्लास्टिक का कचरा बड़े पैमाने पर उत्पन्न हो रहा है। किन कारणों से अभी तक स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है इसका सटीक विश्लेषण, कुछ ऐसे कड़े नियम जिनका पालन इस अभियान की सफलता के लिए अनिवार्य है, किस तरह से waste management में gardening और dairy farming एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, और किस तरह आपके तीसरे कार्यकाल के पूर्ण होने के पहले हमारा देश एक स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त देश बन सकता है, इसी संदर्भ में मैंने अपने 10 वर्षों के अध्ययन, अवलोकन एवं रिसर्च के आधार पर अपने विचार तथा सुझाव इस pdf में प्रस्तुत किया है ।

piushkumarupa.11@gmail.com
piush upadhyay 5 महीने 2 सप्ताह पहले

मान्यवर, आपके द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष का समय पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक संपूर्ण देश में यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है। मान्यवर, आपने इस 15 अगस्त 2024 के भाषण में यह भी कहा था कि भारत में single use plastic पर रोक लग गया है। परंतु मान्यवर यदि आप शहर में फैले हुए कूड़े कचरे पर नजर डालें तो आपको कूड़े कचरे के ढेर में प्लास्टिक ही प्लास्टिक दिखाई देगा । हर एक चीजों के plastic packing system के कारण प्लास्टिक का कचरा बड़े पैमाने पर उत्पन्न हो रहा है। किन कारणों से अभी तक स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है इसका सटीक विश्लेषण, कुछ ऐसे कड़े नियम जिनका पालन इस अभियान की सफलता के लिए अनिवार्य है, किस तरह से waste management में gardening और dairy farming एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, और किस तरह आपके तीसरे कार्यकाल के पूर्ण होने के पहले हमारा देश एक स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त देश बन सकता है, इसी संदर्भ में मैंने अपने 10 वर्षों के अध्ययन, अवलोकन एवं रिसर्च के आधार पर अपने विचार तथा सुझाव इस pdf में प्रस्तुत किया है ।

piushkumarupa.11@gmail.com
piush upadhyay 5 महीने 2 सप्ताह पहले

मान्यवर, आपके द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष का समय पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक संपूर्ण देश में यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है। मान्यवर, आपने इस 15 अगस्त 2024 के भाषण में यह भी कहा था कि भारत में single use plastic पर रोक लग गया है। परंतु मान्यवर यदि आप शहर में फैले हुए कूड़े कचरे पर नजर डालें तो आपको कूड़े कचरे के ढेर में प्लास्टिक ही प्लास्टिक दिखाई देगा । हर एक चीजों के plastic packing system के कारण प्लास्टिक का कचरा बड़े पैमाने पर उत्पन्न हो रहा है। किन कारणों से अभी तक स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है इसका सटीक विश्लेषण, कुछ ऐसे कड़े नियम जिनका पालन इस अभियान की सफलता के लिए अनिवार्य है, किस तरह से waste management में gardening और dairy farming एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, और किस तरह आपके तीसरे कार्यकाल के पूर्ण होने के पहले हमारा देश एक स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त देश बन सकता है, इसी संदर्भ में मैंने अपने 10 वर्षों के अध्ययन, अवलोकन एवं रिसर्च के आधार पर अपने विचार तथा सुझाव इस pdf में प्रस्तुत किया है ।

piushkumarupa.11@gmail.com
piush upadhyay 5 महीने 2 सप्ताह पहले

मान्यवर, आपके द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष का समय पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक संपूर्ण देश में यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है। मान्यवर, आपने इस 15 अगस्त 2024 के भाषण में यह भी कहा था कि भारत में single use plastic पर रोक लग गया है। परंतु मान्यवर यदि आप शहर में फैले हुए कूड़े कचरे पर नजर डालें तो आपको कूड़े कचरे के ढेर में प्लास्टिक ही प्लास्टिक दिखाई देगा । हर एक चीजों के plastic packing system के कारण प्लास्टिक का कचरा बड़े पैमाने पर उत्पन्न हो रहा है। किन कारणों से अभी तक स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है इसका सटीक विश्लेषण, कुछ ऐसे कड़े नियम जिनका पालन इस अभियान की सफलता के लिए अनिवार्य है, किस तरह से waste management में gardening और dairy farming एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, और किस तरह आपके तीसरे कार्यकाल के पूर्ण होने के पहले हमारा देश एक स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त देश बन सकता है, इसी संदर्भ में मैंने अपने 10 वर्षों के अध्ययन, अवलोकन एवं रिसर्च के आधार पर अपने विचार तथा सुझाव इस pdf में प्रस्तुत किया है ।

DHARMENDRA KUMAR PATEL_10
DHARMENDRA KUMAR PATEL 5 महीने 2 सप्ताह पहले

सेवा में,
आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय जी
भारत सरकार

विषय:- गंगा व अन्य नदियों हेतु (जल योद्धाओं की नियुक्ति)

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री महोदय जी आपसे सविनय निवेदन है कि आपके द्वारा चलाये जा रहे नमामि गंगे परियोजना का 2014 से अब तक कार्य बहुत ही सराहनीय है । 2014 के पहले जब हमारी टीम बीएचयू से राष्ट्रीय सेवा योजना के कैम्प की ड्यूटी जब घाटों पर लगती थी तो घाट व घाट किनारे बहुत ही गंदगी मिलती थी । जोकि आज बहुत ही अच्छा हो गया है बनारस के घाट । लेकिन एक बात की चिंता यह है कि बनारस के साथ-साथ और भी जिलों के गंगा ग्रामो की स्थिति बहुत अच्छी नही है । यहाँ जल योद्धाओं की नियुक्ति यदि कर दिया जाए तो जल - संरक्षण की स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

आपका भवदीय !
धर्मेंद्र कुमार पटेल
ईको-स्किल्ड गंगामित्र कॉर्डिनेटर
(महामना मालवीय गंगा शोध केंद्र बीएचयू वाराणसी ।)

piushkumarupa.11@gmail.com
piush upadhyay 5 महीने 2 सप्ताह पहले

मान्यवर, आपके द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष का समय पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक संपूर्ण देश में यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है। मान्यवर, आपने इस 15 अगस्त 2024 के भाषण में यह भी कहा था कि भारत में single use plastic पर रोक लग गया है। परंतु मान्यवर यदि आप शहर में फैले हुए कूड़े कचरे पर नजर डालें तो आपको कूड़े कचरे के ढेर में प्लास्टिक ही प्लास्टिक दिखाई देगा । हर एक चीजों के plastic packing system के कारण प्लास्टिक का कचरा बड़े पैमाने पर उत्पन्न हो रहा है। किन कारणों से अभी तक स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है इसका सटीक विश्लेषण, कुछ ऐसे कड़े नियम जिनका पालन इस अभियान की सफलता के लिए अनिवार्य है, किस तरह से waste management में gardening और dairy farming एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, और किस तरह आपके तीसरे कार्यकाल के पूर्ण होने के पहले हमारा देश एक स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त देश बन सकता है, इसी संदर्भ में मैंने अपने 10 वर्षों के अध्ययन, अवलोकन एवं रिसर्च के आधार पर अपने विचार तथा सुझाव इस pdf में प्रस्तुत किया है ।

piushkumarupa.11@gmail.com
piush upadhyay 5 महीने 2 सप्ताह पहले

मान्यवर, आपके द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष का समय पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक संपूर्ण देश में यह लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है। मान्यवर, आपने इस 15 अगस्त 2024 के भाषण में यह भी कहा था कि भारत में single use plastic पर रोक लग गया है। परंतु मान्यवर यदि आप शहर में फैले हुए कूड़े कचरे पर नजर डालें तो आपको कूड़े कचरे के ढेर में प्लास्टिक ही प्लास्टिक दिखाई देगा । हर एक चीजों के plastic packing system के कारण प्लास्टिक का कचरा बड़े पैमाने पर उत्पन्न हो रहा है। किन कारणों से अभी तक स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है इसका सटीक विश्लेषण, कुछ ऐसे कड़े नियम जिनका पालन इस अभियान की सफलता के लिए अनिवार्य है, किस तरह से waste management में gardening और dairy farming एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, और किस तरह आपके तीसरे कार्यकाल के पूर्ण होने के पहले हमारा देश एक स्वच्छ, सुंदर, प्रदूषण मुक्त देश बन सकता है, इसी संदर्भ में मैंने अपने 10 वर्षों के अध्ययन, अवलोकन एवं रिसर्च के आधार पर अपने विचार तथा सुझाव इस pdf में प्रस्तुत किया है ।