Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

25 अगस्त 2024 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात के लिए विचारों को आमंत्रित करना

Inviting Ideas for Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 25th August 2024
आरंभ करने की तिथि :
Aug 06, 2024
अंतिम तिथि :
Aug 23, 2024
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन विषयों और समस्याओं पर अपने ...

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन विषयों और समस्याओं पर अपने विचार शेयर करना चाहते हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री जी आपको मन की बात के 113वें एपिसोड में संबोधित किए जाने वाले विषयों पर अपने विचार शेयर करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

मन की बात के आने वाले एपिसोड में जिन विषयों या समस्याओं पर आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री जी बात करें, उनके बारे में हमें अपने सुझाव भेजें। इस खुले मंच में अपने विचार शेयर करें या आप वैकल्पिक रूप से टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल कर सकते हैं और प्रधानमंत्री जी के लिए अपने संदेश को हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्ड किए गए कुछ संदेश ब्रॉडकास्ट का हिस्सा बन सकते हैं।

आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और सीधे प्रधानमंत्री जी को अपने सुझाव देने के लिए SMS में मिले लिंक को फॉलो कर सकते हैं।

और 25 अगस्त 2024 को सुबह 11:00 बजे मन की बात से जुड़े रहें।

फिर से कायम कर देना
2746 सबमिशन दिखा रहा है
Amaan Khan_15
Amaan Khan 5 महीने 2 सप्ताह पहले

Amaan Khan Realizes PM Modi’s Digital India Dream with India’s First Modern CSC Center

**Raisen’s Amaan Khan Makes History: Establishes India’s First Modern CSC Center**

Raisen, August 4, 2024 – Amaan Khan, a visionary 21-year-old from Raisen, has brought to life the dream of Prime Minister Narendra Modi’s Digital India mission by founding "Amaan Digital World," the country’s first modern CSC (Common Service Center). This groundbreaking initiative aims to make government services accessible to all, bridging the gap between the government and citizens.

**Amaan Digital World: A Trademark Brand of Innovation**

"Amaan Digital World," now a trademark brand of Amaan Khan, serves as a model public service center equipped with modern machines and high-tech computer technology. It offers a wide range of digital services to the residents of Raisen district and neighboring areas, establishing itself as a beacon of progress and efficiency.

A Visionary Young Entrepreneur

Amaan Khan_15
Amaan Khan 5 महीने 2 सप्ताह पहले

Amaan Khan Realizes PM Modi’s Digital India Dream with India’s First Modern CSC Center

**Raisen’s Amaan Khan Makes History: Establishes India’s First Modern CSC Center**

Raisen, August 4, 2024 – Amaan Khan, a visionary 21-year-old from Raisen, has brought to life the dream of Prime Minister Narendra Modi’s Digital India mission by founding "Amaan Digital World," the country’s first modern CSC (Common Service Center). This groundbreaking initiative aims to make government services accessible to all, bridging the gap between the government and citizens.

**Amaan Digital World: A Trademark Brand of Innovation**

"Amaan Digital World," now a trademark brand of Amaan Khan, serves as a model public service center equipped with modern machines and high-tech computer technology. It offers a wide range of digital services to the residents of Raisen district and neighboring areas, establishing itself as a beacon of progress and efficiency.

A Visionary Young Entrepreneur

SHARIF SHAIKH_3
SHARIF SHAIKH_3 5 महीने 2 सप्ताह पहले

प्रधानमंत्री जी, संसाधनों की कमी के कारण दो वर्ष से अधिक समय टेलीफोन मिलने मे लगता था मगर फिर भी गर्व महसूस होता था। आज संसाधनों की भरमार होते हुए भी BSNL दम तोड़ती है रेल्वे, हवाई अड्डे प्राइवेट हो रहे हैं। वजह है सरकारी और निमसरकारी कार्यालयों मे अधिकारियों और कर्मचारियों को काम से अधिक वेतन, पेंशन एवं सुविधाएं। ऐसी प्रस्थिति पहले नही थी, इसलिए नियंत्रण और 50% कटौती जरूरी है। इसलिए राष्ट्रहित में राजनेता पहले अपना मानधन कम कर शुरुआत करें तो विरोध भी नही होगा, रहा सवाल BSNL का, हम चाहे तो आज भी देश की ही नही दुनिया की एक नंबर कंपनी बना सकते हैं, सुझाव बहुत है पहल कीजिए।

Amaan Khan_15
Amaan Khan 5 महीने 2 सप्ताह पहले

माननीय प्रधानमंत्री जी,

मेरा नाम अमान खान है और मैं एक मुस्लिम गरीब परिवार से हूँ। मैंने 18 साल की उम्र में अपने संकल्प और मेहनत से देश का पहला मॉडर्न सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) केंद्र स्थापित किया है। यह सफर मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक और चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन मैंने अपने सपनों को साकार करने का संकल्प कभी नहीं छोड़ा।

मेरे पिता एक मजदूर हैं और हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति हमेशा से ही कठिन रही है। इसके बावजूद, मैंने अपनी शिक्षा पूरी की और देश सेवा का मार्ग चुना। मैंने मात्र 10,000 रुपये की पूंजी से अपने इस केंद्र की शुरुआत की। मेरी यह पहल न केवल मेरे लिए बल्कि मेरे जैसे कई अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणादायक है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।

मैंने अपने मॉडर्न सीएससी केंद्र में नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को बहुत लाभ हुआ है। इसके अलावा, मैंने सरकारी योजनाओं के कैम्प आयोजित किए हैं, जिनमें लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद की जाती है। मेरे केंद्र में प्रतिदिन 100 से 500 नागरिक

DHARMENDRA KUMAR PATEL_10
DHARMENDRA KUMAR PATEL 5 महीने 2 सप्ताह पहले

सेवा में,
आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय जी
भारत सरकार

विषय:- बाल अपराध / भिक्षा वृत्ति
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री महोदय जी आपसे सविनय निवेदन है कि देश मे बाल अपराध/भिक्षा वृत्ति बहुत ही तीब्र गति से अपना मुंह पसार रही है । जहाँ देखो वही ऐसा माहौल दिख ही जाता है ।
मुझे याद है आज से लगभग 20 साल पहले जब मैं क्लास 10 में था तब बाल अपराध के बारे में पढ़ा था और उस समय बच्चों द्वारा भिक्षा वृत्ति को रोकने हेतु सरकार द्वारा बहुत ही अथक प्रयास किये जा रहे थे और जो-जो इसमें लिप्त था उसे सजा भी होती थी । लेकिन आज कि बात करें तो यह नगण्य (शून्य) है । बीएचयू (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) जैसे शिक्षण संस्थान में जब छोटे-छोटे बच्चों को लोगो से पैसा मांगते हुए देखता हूँ तो मुझे बहुत ही शर्म की ग्लानि महसूस होती है कि बीएचयू प्रशाशन इस पर भला मौन कैसे हो सकता है । हमें तो यही पढ़ाया जाता है कि 18 साल से कम बच्चे भीख मांगते है तो ये बाल अपराध की श्रेणी में आते हैं तो फिर ऐसा खेला क्यो चल रहा है । कौन इसे चला रहा है । इस पर बहुत ही ध्यानपूर्वक सोच व समझने का गम्भीर विषय है

Amaan Khan_15
Amaan Khan 5 महीने 2 सप्ताह पहले

Amaan Khan Realizes PM Modi’s Digital India Dream with India’s First Modern CSC Center

**Raisen’s Amaan Khan Makes History: Establishes India’s First Modern CSC Center**

Raisen, August 4, 2024 – Amaan Khan, a visionary 21-year-old from Raisen, has brought to life the dream of Prime Minister Narendra Modi’s Digital India mission by founding "Amaan Digital World," the country’s first modern CSC (Common Service Center). This groundbreaking initiative aims to make government services accessible to all, bridging the gap between the government and citizens.

**Amaan Digital World: A Trademark Brand of Innovation**

"Amaan Digital World," now a trademark brand of Amaan Khan, serves as a model public service center equipped with modern machines and high-tech computer technology. It offers a wide range of digital services to the residents of Raisen district and neighboring areas, establishing itself as a beacon of progress and efficiency.
A Visionary Young Entrepreneur

Amaan Khan_15
Amaan Khan 5 महीने 2 सप्ताह पहले

माननीय प्रधानमंत्री जी में एक गरीब मुस्लिम परिवार में पला बड़ा और बड़ी ही कठिनाइयों से मेने B.com 2nd year तक पढ़ाई करी बिना किसी बैंक की मदद के मेने मात्र 10,000रु जो मेरी कॉलेज की फीस थी उस से अपना सीएससी केंद्र खोला और आज देश का पहला मॉडर्न सीएससी केंद्र मेरा है और इसका ट्रेडमार्क भी मुझे मिल गया है और मेरा यह केंद्र देश का पहला मॉडर्न सीएससी केंद्र होने के साथ साथ हमारे इलाके की 100km की जनता हमारे केंद्र पर योजनाओं का लाभ लेने आती है और सोशल मीडिया पर भी हमारा केंद्र बहुत फेमस है आज मेरे इस मॉडर्न सीएससी की कीमत 1cr रु है और मेने इस केंद्र से लाखो नागरिकों को निशुल्क सेवाए भी दी है जेसे आयुष्मान कार्ड, संभाल कार्ड, मजदूरों के पंजीयन इत्यादि नगर पालिका और जिला पंचायत के साथ मिलकर हमने बहुत सारे कैंप लगाए है और लगाते रहेंगे अस्पताल में जाकर आयुष्मान बनने से लेकर लॉक डाउन में घर घर जाकर पैसे निकाल कर देना और भी कई कार्य हमने मात्र 18 साल की उम्र में करे है देश की 7वि आर्थिक गड़ना अपने जिले की भी मेने ही करके दी है सांख्यिकी विभाग को सीएससी के माध्यम से अत: प्रधानमंत्री जी

SHARIF SHAIKH_3
SHARIF SHAIKH_3 5 महीने 2 सप्ताह पहले

प्रधानमंत्रीजी देश के कोने-कोने में बिजली उत्पादन और वितरण को आसान बनाना है तो इसे NHAI और रेल्वे प्रबंधन के माध्यम से बहुत ही कम खर्च पर प्राप्त किया जा सकता है संपूर्ण देश में रेल्वे लाइन की बाउंड्री कर उस पर सोलर एनर्जी के पॅनल लगा बिजली का उत्पादन किया जा सकता है, रेल्वे स्टेशन से एक, दो किलोमीटर की दूरी पर शुरू कर इस से प्राप्त होने वाली बिजली रेल्वे स्वंय और करीब के गाव और शहरों को अल्प दरों बेच सकती है। इसी प्रकार NHAI द्वारा भी ऐसा प्रबंधन किया जा सकता है, जिस से जनता को ना सिर्फ रोशनी ब्लकि रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे, यह सुझाव सरकार के लिए खास उपलब्धि होगी।

suresh61chawla@gmail.com
Suresh Chawla 5 महीने 2 सप्ताह पहले

DEAR MODI JI : Sun light in thenight (reminder) I have developed technology to reflect solar rays in night through cosmonaut at space station holding 20m x20 m expendable space structure developed to accommodate aluminium coated plastic sheet to reflect 5 km wide solar rays. later through 18 satellites from 600 km orbit holding 20 mx20mt reflectors ,to reflect 30 km wide solar rays corridor every nights to generate solar energy in night also. in year 1993 an experiment was conducted by Russians :https://en.wikipedia.org/wiki/znamya_(satellite) cosmonauts unfolded a shiny flat disc of 20 m diameter made of gossamer plastic sheet coated with metal powder. the mirror was launched from the Mir station’s the cosmonauts sent sunrays of 5 km dia. across Europe from the shiny disc from about 8.17 a.m. to 8.27 a.m. Russian time . My article has been accepted by Astro Nautica a known space journal, also by Sh. Gopala Swami decorated by Dr Kalam . India to touch great height