Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

25 जुलाई 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए भेजें अपने सुझाव

Inviting ideas for Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 25th July 2021
आरंभ करने की तिथि :
Jul 05, 2021
अंतिम तिथि :
Jul 22, 2021
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम के 80 वें संस्करण के लिए प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके नूतन सुझावों व प्रगतिशील विचारों को शामिल किया जा सके।

'मन की बात' के आगामी संस्करण में आप जिन विषयों व मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा सुनना चाहते हैं, उससे संबंधित अपने सुझाव व विचार भेजना न भूलें। आप अपने सुझाव इस ओपन फोरम के माध्यम से साझा कर सकते हैं अथवा हमारे टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए अपना सन्देश हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। कुछ चुनिंदा संदेशों को 'मन की बात' में भी शामिल किया जा सकता है।

इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल करके एसएमएस के जरिए प्राप्त लिंक का इस्तेमाल कर सीधे प्रधानमंत्री को भी सुझाव भेज सकते हैं।

25 जुलाई 2021 को सुबह 11:00 बजे मन की बात कार्यक्रम सुनना न भूलें |

21601 सबमिशन दिखा रहा है
Putan tiwari
Putan tiwari 4 साल 3 सप्ताह पहले

आदरणीय श्री प्रधानमंत्री मोदी जी!आज कल बहुत जोरों पर सोशल मीडिया उपयोग हो रहा है लेकिन कुछ लोग अच्छा करने के लिए कर रहे हैं तो कुछ लोग समाज में नफरत पैदा करने के लिए निरंतर लगे रहते हैैं। ऐसे लोग ज्यादा नहीं कुछ ही हैं जो निरंतर भड़काऊ भाषण दिया करते हैं सारे मानव समाज के लिए ऐसे लोग कलंक हैं इनके ऊपर समय रहते हुए कुछ नहीं किया गया तो ये विकराल रूप ले सकते हैं जो निरंतर आम जनता जनार्दन को बरगलाने का काम करते रहते हैं।जो सर्वथा अनुचित है और मानव समाज में सरकार की भी निंदा करते हैं जो उचित नहीं है

anurani_21
anurani_21 4 साल 3 सप्ताह पहले

आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
हमारे श्रीमदभगवद्गीता उपनिषद वेद सब संपूर्ण हैं तो ये विद्यालय में शुरुआत में ही पढाए जाने चाहिए। जब हमारी संस्कृति संपूर्ण है तो अंग्रेजी संस्कृति क्यों पढाई जाती है?
मेरा आपसे अनुरोध है श्रीमदभगवद्गीता उपनिषद वेद पुराण शुरुआत से ही पढाए जाने चाहिए अनिवार्य रुप से।

Navin Goyal_3
Navin Goyal_3 4 साल 3 सप्ताह पहले

Please cover in your talks Important Flowers used for worshipping the Gods that could be grown : Lotus- Red, White & Blue, Tulsi, Parijaat, Champa, Chameli, Palaash, Rose, Jasmine- Mogra, Marigold- Genda, Dhatura, Red Hibiscus- Gudmaar, Ketki- kewda, Kunda,

Navin Goyal_3
Navin Goyal_3 4 साल 3 सप्ताह पहले

Please cover Important Trees : Peepal, Banyan, Mango, Paakhar, Ashoka, Parijaat, Kadamb, Neem, Amla, Chandan, Coconut, Jackfruit, Tamarind , Kapittha, Teak, Sheesham,
पीपल का पेड़ लगाने से संतान लाभ होता है।
पाकड़ का वृक्ष लगाने से उत्तम ज्ञान प्राप्त होता है।
बिल्वपत्र का वृक्ष लगाने से व्यक्ति दीर्घायु होता है।
वट वृक्ष लगाने से मोक्ष मिलता है।
आम वृक्ष लगाने से कामना सिद्ध होती है|
कदम्ब का वृक्षारोपण करने से विपुल लक्ष्मी की प्राप्त होती है |

prakashkumar_286
prakashkumar_286 4 साल 3 सप्ताह पहले

प्रिय प्रधानमंत्री जी एसएससी जीडी सीएपीएफ वैकेंसी 2021 में मात्र 25000 वैकेंसी निकाली गई है जो की इतिहास में सबसे कम वैकेंसी निकली है ।जब अभी इसमें 110000 पद अभी भी खाली है ।मोदीजी क्या आप सरकारी जॉब खत्म करना चाहते है । यही नहीं ये चार साल बाद वैकेंसी निकली है। 2014 के पहले प्रत्येक वर्ष 50से 60 हजार वैकेंसी निकली थी । जबकि आपके समय में 25000 वैकेंसी निकलती है क्यों । कुछ कीजिए प्रधानमंत्री जी। आप जानते है इस विभाग गरीब का बच्चा ही फॉर्म भरता है नकी अमीर का बच्चा। कुछ कीजिए मोदीजी

VIKASH KUMAR VERMA_49
VIKASH KUMAR VERMA_49 4 साल 3 सप्ताह पहले

First off all, thank you for giving me this platform to speak my view to directly to PM of India. My request
1. Please allow me to settled down in Himachal Pradesh permanently with a ex service men quota. I want to buy small piece of land in UNA HP for resettlement but the land policies of H.P do not allow me.
2. Ex-servicemen quota job may also allowed in HP State for the outsider.

SATHISH V BHAT
SATHISH V BHAT 4 साल 3 सप्ताह पहले

Sir, We see lot of instances where people act irresponsibly in public places which is tarnishing image of the country, I am referring to nose blowing and spitting in public place.Today where maintaining personal hygiene and protocol in public places including covid appropriate behaviour is a must,we see violations which are catalyst to spreading of this pendamic.This must be addressed by mass awareness campaign SWATCH AUR SWASTHYA and making such act of violation a punishable offence.Thank You.

JEYABALANM
JEYABALANM 4 साल 3 सप्ताह पहले

Our beloved brother Modhiji,
Kindly direct the schools to open from Vijayadasami.
Before that please arrange the vaccination at school campuses for the students.
Vaalga Valamudan,Valarga Nalamudan,Velga Bharatham

Navin Goyal_3
Navin Goyal_3 4 साल 3 सप्ताह पहले

[4] The temples identified by ASI in Morena District of Madhya Pradesh may please by taken up for Renovation / Rejuvenation . Understand Infosys Sudha Murthy contributed towards this cause Rs 4 Crores.
[5] Please take up Project of Mathura and Varanasi as you have done for Raam Lalaa ...

Navin Goyal_3
Navin Goyal_3 4 साल 3 सप्ताह पहले

[1] I have to humbly say that Write to PM section is becoming lethargic in resolving the issues properly.
[2] Please consider enhancing the limit from present Rs 15 Lacs to Rs 25 Lacs in SCSS and LIC Vayovridha Pension Yojana as post Covid, expenses have increased on medical treatment, AND people like us are not covered under Ayushyamaan Yojana.
[3] Please arrange to check 01145333345 sightindia.in as it seems to be FRAUD

tips | Keyboard