Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

26 अप्रैल, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के लिए भेजें अपने सुझाव

आरंभ करने की तिथि :
Apr 10, 2020
अंतिम तिथि :
Apr 25, 2020
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम के 64 वें संस्करण के लिए प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके नूतन सुझावों व प्रगतिशील विचारों को शामिल किया जा सके।

'मन की बात' के आगामी संस्करण में आप जिन विषयों व मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा सुनना चाहते हैं, उससे संबंधित अपने सुझाव व विचार भेजना न भूलें। आप अपने सुझाव इस ओपन फोरम के माध्यम से साझा कर सकते हैं अथवा हमारे टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए अपना सन्देश हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। कुछ चुनिंदा संदेशों को 'मन की बात' में भी शामिल किया जा सकता है।

इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल करके एसएमएस के जरिए प्राप्त लिंक का इस्तेमाल कर सीधे प्रधानमंत्री को भी सुझाव भेज सकते हैं।

26 अप्रैल, 2020 को सुबह 11:00 बजे मन की बात कार्यक्रम सुनना न भूलें

14503 सबमिशन दिखा रहा है
Amit Khanna_38
Amit Khanna_38 5 साल 3 महीने पहले

माननीय प्रधानमंत्री जी को नमस्कार सर में पिछले 3 वर्षों से आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में कर्मचारी हूं जिसमें 2100000 निवेशक एवं 4000 कर्मचारी हैं society ka का काम सभी नियमों के अनुसार चल रहा था सोसाइटी में पिछले 2 वर्षों से किसी का भुगतान नहीं हो पा रहा है सर हमारी एक आपसे विनती है कि आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से लिक्विडेटर हटाए और हमारी शाखाएं उन्हें शुरू कराएं हमारे सभी ग्राहक इस संकट की घड़ी में छोटी सी मदद देना चाहते हैं

#saveadarshcredit

Himanshu_3993
Himanshu_3993 5 साल 3 महीने पहले

Sir, We Seek Your Kind Attention towards Matter Related with Adarsh Credit Cooperative Society Ltd. working Very Efficiently PAN India Since 1999 with Strength of 21 Lakh's Permanent Member's, 4 Lakh's Advisor's & 4000 Employees ! Suddenly after News on ABP Channel on 13.06.18 Income Tax, Central Registrar, SOG Rajasthan, SFIO, ED & CBI have INVESTIGATED & SUBMITTED charge sheets & Whole Matter Indulge in Court Proceedings & Meanwhile Central Registrar Appointed Liquidator,Please Look into this

BHARAT SINGH DAMOR
BHARAT SINGH DAMOR 5 साल 3 महीने पहले

प्रधानमंत्री महोदय आप हम 21 लाख लोंगो की पीड़ा समझे आज हम सभी अपने जीवन भर की पूंजी आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी में जमा हैं जिसमें हम सभी बहुत परेशान है, कृपया आदर्श को पुनः चलायमान प्रशाशक द्वारा करें। 4 हजार कर्मचारी को वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट मे है उनके परिवारो की रक्षा करे

Nisha Surana
Nisha Surana 5 साल 3 महीने पहले

सर,आप से निवेदन है कि कृपया देश के बड़े बड़े मंदिरों में हज़ारों करोड़ रुपये ओर धन संपदा पड़ी है उसकी आज देश को जरूरत है,इस विपदा में उसका उचित प्रयोग करे और देशवासियों से कहे कि भगवान भाव का भूखा है धन तो वही आपको देता है उन्हें सोने,चाँदी, हिरे में जड़ने की बजाय,गरीबो को खाना,कपड़ा याघर बनवा दे,ये मंदिर में ट्रस्ट के नाम पर लूटमारी बन्द करे।जो उन पैसों से गरीबो की जमीन हड़प कर उसे मंदिर परिसर को बढ़ाते जाते है। और खुद की सुविधाएं ओर व्यापार शुरू कर देते है।कम से कम गरीब और भगवान आशीर्वाद देंगे।

Sanju kumar_85
Sanju kumar_85 5 साल 3 महीने पहले

Sir pm
Mai aapse request karna chahta hu ki kamse kam 20-30 years ke logo ke liye ek aisa rojgar ki uplabdhi krai jae ki Ve apne ghar gaw me hi kuchh kar sake .paymet bhale kam ho par kam se kam khali baithne se bahoot behtar hai .
Kyoki berojgari ka sabse jyada dimag par effect 20-30 years ke logo par ho raha hai.ghar ki mahilae to busy ho hi jati hai par 12hour kam karne wale yong men kab tak ghar ka kam karenge iska khamiyaja mahilao ko milti hai soap,senetizer,phenail,mask,gharelu kam de

Suchitra Menon
Suchitra Menon 5 साल 3 महीने पहले

Respected PM sir,,,, as the violence o0n the medical staff in certain areas have increased... I suggest there should be a strong warning that the details of such persons will be blacklisted and will ensure that in future no medical assistance would be provided. This is same as our history speaks about "Bahishkaran". They should not be entitled for using any facilities.
Kinldy look into this suggestion

saitajenterprises
saitajenterprises 5 साल 3 महीने पहले

Mera name SHAHRUKh SHEIKH Hy .eabhi ramjan suru hone vale hy .eap krupaya Kar ke Gharme rahe aur Ghar me hi namaj padhhe ye sandesh eapp Muslim bhaeiyo ko dijiye .ISS se unn me eakta ka bhav jage ga thanks

DR DINESH RAMESH KABRE
DR DINESH RAMESH KABRE 5 साल 3 महीने पहले

Resp Sir, I kindly request you to ask everyone to appreciate the patience of school going young children.Young children are full of energy.It's difficult for them to stay indoors.Yet these children are staying indoors, learning new skills, helping parents and grand parents.Kindly ask everyone to cheer them like people cheered health workers for 5 min.This will have dual benefit - increase their confidence and they will be the ones who will ask their family members of stay indoors.Regards DrKabre

ANAND_PARKASH
ANAND_PARKASH 5 साल 3 महीने पहले

Dear Sir
Some Retirees are getting handsome pension /perks without any work . These retirees are also getting salary from private employment while private employees are getting no salary/short salary despite of full work from home. PLease stop either employment or pension for such retirees in the interest of commom man. Only person who can do so is our strong and dynamic PM.

IGXXXXXXBD_240
IGXXXXXXBD_240 5 साल 3 महीने पहले

माननीय प्रधान सेवक महोदय जी मेरा आपको आदर पूर्वक नमन
निवेदन इस प्रकार है जी कि में उत्तर प्रदेश जिला आगरा
तहसील किरावली ब्लॉक खंड अछनेरा पिनकाॅड 283105 एक छोटे गांव अटूस से बाल्मीक समाज से हूं जी मेरे परिवार में हम सब बेरोजगार है जी परिवारीजनौ ने मेहनत मजूरी कर के मुझे थोड़ाबहुत पढाया मेने सरकारी नौकरी के लिए कई जगह एप्लाइ किया लेकिन मेरा कुछ नही हुआ क्या हमारा कभी कल्याण नही होगा जी कृपया आप कुछ करें जी
आपका बहादुर सिंह बाल्मीक

tips | Keyboard