Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

26 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए भेजें अपने सुझाव

26 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए भेजें अपने सुझाव
आरंभ करने की तिथि :
Mar 06, 2023
अंतिम तिथि :
Mar 24, 2023
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम के 99वें संस्करण के लिए प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके नूतन सुझावों व प्रगतिशील विचारों को शामिल किया जा सके।

'मन की बात' के आगामी संस्करण में आप जिन विषयों व मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा सुनना चाहते हैं, उससे संबंधित अपने सुझाव व विचार भेजना न भूलें। आप अपने सुझाव इस ओपन फोरम के माध्यम से साझा कर सकते हैं अथवा हमारे टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए अपना सन्देश हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। कुछ चुनिंदा संदेशों को 'मन की बात' में भी शामिल किया जा सकता है।

इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल करके एसएमएस के जरिए प्राप्त लिंक का इस्तेमाल कर सीधे प्रधानमंत्री को भी सुझाव भेज सकते हैं।

26 मार्च 2023 को सुबह 11:00 बजे मन की बात कार्यक्रम सुनना न भूलें|

2118 सबमिशन दिखा रहा है
LEENA WALAWALKAR
LEENA WALAWALKAR 2 साल 4 महीने पहले

Corona, H3N2 virus, Fever, etc. are increasing day by day and some important reason behind it is pollution of various types. Hence cleanliness is the need of the hour. It is not the duty of only cleanliness workers but also all people and their active participation. Things told in Mann ki baat are readily implemented on vast scale so urge should be made.

MAHENDRAPARIHAR_3
MAHENDRAPARIHAR_3 2 साल 4 महीने पहले

प्रिय प्रधानमंत्री जी, सभी नागरिको से जातिवाद, राष्ट्रवाद की भावना से ऊपर उठकर बन्धुत्व की मनोभावना रखने की अपील करे।

Kondapalliabhishek
Kondapalliabhishek 2 साल 4 महीने पहले

Even urban people are losing money by fraud messages/mails/online sale ads.

In india,there is a low level of knowledge regarding online frauds,we need to develop an app that can detect the phishing messages/mails/fake online sale ads.My idea is given below 👇

mygov_167965981729599864
mygov_167965984629599864
mygov_167965985829599864
Kondapalliabhishek
Kondapalliabhishek 2 साल 4 महीने पहले

I believe combo of 4 tech's will prevent Land encroachments in india (Geofencing, geo-tagging, geolocation messaging,Google earth).

mygov_167965932829599864
mygov_167965934529599864
mygov_167965935729599864
deepakkeshavraothanekar
deepakkeshavraothanekar 2 साल 4 महीने पहले

SAVE SPARROW. Celebration of WORLD SPARROW DAY on 20-March-2023. I request our Prime Minister Honble Shri Modiji to please APPEAL people to make efforts to Save Sparrow. Please see attached files for details report. In earlier post photos were not attached properly. Thanks. DEEPAK K THANEKAR, Nashik, Maharashtra Mobile 7030664422

Vipendra Singh_9
Vipendra Singh_9 2 साल 4 महीने पहले

प्रणाम प्रधानमंत्री जी,
आज मेरा सुझाव खेल को प्रोत्साहन देने से संबंधित हैं। जैसा कि हम सभी को मालूम हैं कि हम दुनिया की सबसे बड़ी युवा जनसंख्या हैं इसके बावजूद भी खेल प्रतियोगिता में हमारा स्थान पदक तालिका में अन्य देशों से काफी नीचे रहता हैं इसका एक कारण राष्ट्रीय स्तर पर उसके लिए होने वाले प्रयासों का बड़े स्तर पर लागू करने के प्रोत्साहन की कमी का होना हैं। क्यों न राज्य के विधानसभा में खेल को आधारित करके उसके लिए सीटो को मनोनीत करे ताकि खेल को प्रत्येक राज्य में एक बड़े अवसर के रूप में देखा जाए और उस पर चर्चा भी की जाए। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम हम अपने राष्ट्रीय खेल को प्रोत्साहन देगे और उसके विकास को एक उदाहरण की तरह सभी खेलो के लिए प्रस्तुत करेंगे।

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान
धन्यवाद

ANAND prakash_165
ANAND prakash_165 2 साल 4 महीने पहले

Man Ki Baat karykram एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से प्रत्येक व्यक्ति को एक जहां से प्रत्येक व्यक्ति को एक असीमित ज्ञान परो सा जाता ता है, आज मानव के पास ज्ञान प्राप्त करने के लिए भी समय नहीं है बच्चों को जो ज्ञान मन की बात में दिया जाता है यह एक मील का पत्थर है जिसका कोई तोड़ नहीं है माननीय प्रधानमंत्री जी ने यह जो बीड़ा उठाया है यह लाखों में एक है

nagarvikas20
nagarvikas20 2 साल 4 महीने पहले

Sir,

I understand that fovt. is focusing on organic farming and giving practical and eco friendly education to children...mybsuggestion is combination of both...

Would suggest if govt. can promote teaching of gardening skills to kids in school from grade 1 till grade 8 wherein, kids should be taught about how to plant flowers, herbs, vegetables. How to create organic manure and how to grow organic vegetables at home in most effective way and home gardening challenges and solutions.
This will enable kids to develop:
1. awareness about environment
2. habit of eating organic food and eating healthy
3. Green surrounding at home will create environment of good mental health
4. This will also reduce burden on cultivate land

Hope, you find it useful 🙏🙏

VinodKumar_4414
VinodKumar_4414 2 साल 4 महीने पहले

माननीय मोदी जी, नमस्कार।
युगो युगो पहले हमारे ऋषि मुनियों ने अनुभवों के आधार पर व परिस्थितियों के अनुकूल दाह संस्कार की सर्वमान्य विधि विकसित की जिससे दाह संस्कार की इस पारम्परिक प्रक्रिया को सर्वमान्य माना गया। केवल एक यही सनातन परम्परा है जिसनें हमारे देश के हिन्दुओ को ही नहीं बल्कि अन्य देशों के हिन्दुओ को भी आपस में जोड़ा हुआ है। इसलिए पुरे देश के जुड़ाब के लिए सर्वमान्य एक ही पध्दति होनी चाहिए। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार मोक्षदा हरित दाहसंस्कार प्रणाली के भिन्न भिन्न डिज़ाइन को, देश की भिन्न भिन्न परिस्थितियों के अनुरूप पूर्ण रूपेण विकसित कर लिए गये है।
" मोक्षदा प्रणाली में दाह संस्कार की समस्त क्रियायें बिना बिजली के धार्मिक विधि विधान से पूर्ण होने के साथ साथ 65%-75% पेड़ो की लकड़ी, राष्ट्रीय वन सम्पदा, गरीब के पैसों, समय व स्थान की बचत। आपसे अनुरोध है की जनता में चेतना जागृत करने के लिए राष्ट्र व मानव हित में आपका प्रयास अति आवश्यक है। हमारे इस संकल्प में आपका हर संभव सहयोग मिलेगा,ऐसी अपेक्षा ही नहीं हमारा विश्वास भी है।

SATVIR BAUDDHA
SATVIR BAUDDHA 2 साल 4 महीने पहले

सर , देश में जातिवादी व्यवस्था हमारे लिए बहुत खतरनाक है। हमारे देश का समाजिक ढांचा इस प्रकार से बन गया की बैगर जाति देख लोग काम नहीं करते। ग्राम पंचायते जातियों के आधार पर विकास करती है जबकि विकास कार्य मानव कल्याण के लिए होने चाहिए।
वैसे तो आपकी जीतनी तारीफ की जाए उतनी कम है लेकिन आपके कार्यकाल में जाति को लेकर हो रहे भेदभाव पर अंकुश लगने के बजाय ज्यादा हो गया है।
आपसे निवेदन है सभी राज्यों की सरकारों को जातिविहीन देश का निर्माण करने लिए आदेश जारी करे।
देश में बी पी एल बन रहे है ये भी जाति आधार पर बनाये जा रहे है , जिस जाति के अधिकारी उनकी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी।
पंचायत और जिला उपायुक्त चाहे तो सब कुछ ठीक कर सकते है लेकिन मंशा सही नहीं होने से समस्याए बढ़ती जा रही है।
सतवीर बौद्ध
गांव सीहा, जिला पलवल , हरियाणा

tips | Keyboard