Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

28 अक्टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के लिए अपने विचार साझा करें

आरंभ करने की तिथि :
Oct 11, 2018
अंतिम तिथि :
Oct 27, 2018
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे जुड़े महत्वपूर्ण ...

हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार आपके साथ साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम के 49 वें संस्करण के संबंध में प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके अनोखे विचार को शामिल किया जा सके।

आप अपने पसंदीदा विषयों, जिन पर आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बात करें, उसके बारे में अपने सुझाव व विचार भेज सकते हैं।

आप अपने विचार इस खुले मंच पर साझा कर सकते हैं अथवा हमारे टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए अपना सन्देश हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। आपके संदेशों में से कुछ संदेशों के चुनिंदा हिस्से को मन की बात में प्रसारित भी किया जा सकता है।

इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल देकर और एसएमएस में दिए लिंक पर जाकर सीधे प्रधानमंत्री को भी अपने सुझाव व विचार भेज सकते हैं।

28 अक्टूबर 2018 को प्रातः 11:00 बजे मन की बात कार्यक्रम सुनना ना भूलें।

2699 सबमिशन दिखा रहा है
tapasapo@gmail.com
Tapas Chandra Pal 6 साल 8 महीने पहले

Dear PM,
You have launched many schemes for health, housing, banking etc for poor people. Please make schemes for Medical, Engineeing, Research, study in Higher. We, despite having qualified daughters and sons can not think to admit them for these higher professional courses. These fields are occupied by rich people. We need money to be given to offices, advocates, dalals etc to get rightul PRC foradmission. Above all harresment for caste, language etc are common. Make system easy for poors.

AGNIVESH UPADHAYA
AGNIVESH UPADHAYA 6 साल 8 महीने पहले

Sir in ARMY We have to develop false weapons at large scale so cheap in construction that you can build large amount of false weapons in the cost of single missile.
This weapons are made of rubber, plastic ,waste materials ,laser systems etc.it only disturbs and waste time of enemies and is also beneficial in peace of indian army and no harm or not even single person gets harm in war.
But original weapons must be there and must be developed at its pace

Rohit patel_128
Rohit patel 6 साल 8 महीने पहले

माननीय प्रधानमंत्री जी हमारे मध्य प्रदेश में सन 2017 में ग्रामीण पोस्ट ऑफिस की भर्ती निकली थी जिसका रिजल्ट अभी तक नही आया 2018 समाप्त होने चला है डेढ़ साल हो गया अभी तक रिजल्ट नही आया प्रधानमंत्री जी क्या हम अब भी 1970 के दशक में जी रहे है ।।।। कब आयेगा रिजल्ट कोई पाता नही आया गया भी की नही अब तो सरकारी चीजो से विश्वास उठ से गया गए फिर भी एक बार सोचा आप को केह के देखा लू शायद आप कुछ कर सको जय हिंद ।।।।

Heeralal LAL suthar
Heeralal LAL suthar 6 साल 8 महीने पहले

माननीय प्रधानमंत्री भाई साहब श्री नरेन्द्र दास मोदी जी,भाई साहब प्रणाम,भाई साहब मै हीरालाल सुथार गाँव पोस्ट हदां तहसील श्री कोलायत जिला बीकानेर राजस्थान से हु | भाई साहब हमारे देश में महानरेगा के अन्तर्गत 80% पैसा फालतू जाता है लोग घर बैठकर 50% में जोबकार्ड पंचायतो को सौंपकर अपनी आदत को खराब कर रहे है | इसलिए महानरेगा को बंद कर दीजिये |

Mohamed Ali A .S.
Mohamed Ali A S 6 साल 8 महीने पहले

Sir the world is recognizing the voice of India… people have been believing that our country is moving forward…there are only few months for 2019 election, so work in the same speed to achieve success… धन्यवाद
بھارت کی آواز دنیا کی شناخت ہے لوگ اب یقین کر رہے ہیں کہ ہمارا ملک آگے بڑھ رہا ہے 2019 الیکشن میں کامیابی حاصل کرنے کے لئے، اسی رفتار میں کام کریں

एक भारत सब का भारत !

Jai Hind with the slogan of Sab Ka Saath Sab ka Vikas !

Thank you !

Kalgi raval
Kalgi raval 6 साल 8 महीने पहले

hello sir .i am kalgi raval .really happy that the statue of unity has been developed accessible by building escalator for divyang people . it's the biggest statue of the world n now divyang people can also visit there freely .being a social Ambassador of accessible India campaign of gujarat n a divyang person i'd like to thank u for this . accessibility is must n sugamya bharat is your vision n m spredding awareness of this . but would like to request u to speak about accessibility on radio

Manoj_4576
Manoj 6 साल 8 महीने पहले

Namaste sir. I must appreciate digital India campaign. Everything is becoming online. It has proved a great check upon corruption, at the same time it is making everyone independent. I'm a teacher and earlier in faced many problems like obtaining my salary slip,other transactions etc but now it has become very much convenient. Thanks digital India.
Manoj Mudgal
844,sector-16; Hisar (Haryana)
Mobile: 9812251393

Rameshwar Gurjar
Rameshwar Gurjar 6 साल 8 महीने पहले

7 साल में विस्थापित होने थे 46 गांव, हुआ एक
टाइगर हैबिटेट जोन बनाने के लिए कैलादेवी अभयारण्य में आने वाले 46 गांवों को विस्थापित किया जाना है।
वन विभाग मात्र 8 साल में एक ही गांव विस्थापित कर पाया है।,रावतपुरा गांव स्वेच्छा पूर्वक विस्थापन चाहता है लेकिन 2007 में 10 लाख की राशि रखी गई थी, प्रति परिवार पर, लेकिन 2019-2020 मैं 10 लाख से काम नहीं चलने वाला है.
श्रीमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से हाथ जोड़कर विनती है, जल्दी से जल्दी रावतपुरा गांव का विस्थापित करवाने की कृपा करें जी,

NAGA PRASAD KANDUKURI
NAGA PRASAD KANDUKURI 6 साल 8 महीने पहले

Respected sir,
In our democratic country, peoples living life which one they will follow up?. i.e., Chattam or Dharmam. If chattam, the chattam will maintain dharmam or not?. I (public) faced one problem from our constitution. Who one solve that problem. I attached one pdf file, please verify and solve them.
TanQ sir

your's sincerely,

(K. NAGA PRASAD )

Himangi Agrawal
Himangi Agrawal 6 साल 8 महीने पहले

Hon'ble PM Sir,
Please ask the young college going generation to maintain personal hygiene!
Some of them do not bathe for days together!!A healthy body houses a healthy mind which creates a healthy nation!!

tips | Keyboard