Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

28 अप्रैल, 2017 को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री के "मन की बात" कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव भेजें

Share your ideas for PM Narendra Modi's Mann Ki Baat on 28th May 2017
आरंभ करने की तिथि :
May 17, 2017
अंतिम तिथि :
May 27, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

हमेशा की तरह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आपके द्वारा सुझाए गए ...

हमेशा की तरह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आपके द्वारा सुझाए गए महत्वपूर्ण विषयों और मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे। "मन की बात" के 32 वें एपिसोड में आपसे संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों व विषयों को शामिल करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आपसे आपकी राय और सुझाव आमंत्रित करते हैं।

आप हमें सुझाव दें कि किन विषयों या मुद्दों को प्रधान मंत्री जी अपने "मन की बात" में शामिल करें।

आप अपने सुझाव इस ओपन फोरम के जरिए भी भेज सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं। प्रधान मंत्री के लिए आप अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड कर सकते हैं। रिकॉर्ड किए गए कुछ संदेशों को "मन की बात" में प्रसारित भी किया जा सकता है।

आप हमें 1922 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और एसएमएस में प्राप्त लिंक के जरिए प्रधान मंत्री को सीधे अपने सुझाव भेज सकते हैं।

और 28 मई, 2017 को सुबह 11:00 बजे 'मन की बात' सुनना ना भूलें।

2283 सबमिशन दिखा रहा है
Vishnukantshukla
Vishnukantshukla 8 साल 3 दिन पहले

लालबत्ती तो हट गई लेकिन रेड कारपेट जारी ह। ये भी हटना चाहिए आप पिछले दिनों नर्मदा सेवा यात्रा में केदारनाथ गए वहाँ आप के लिय ये बिछाई गई क्या प्रधान सेवक को ये रिहायसी सानो शोकत गरीबो के खाली पेट से भी ज्यादा जरूरी ह । सभी मंत्रियो , मुख्यमंत्री, राज्य के मंत्री एवम अन्य अधिकारी आदि के गैर जरूरी खर्चो पर लगाम लगे ।गैस सब्सिडी छोड़ने , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे जागरूकता के अभियान चला कर इन्हें भी पैसा कम खर्च करने उपयुक्त ही खर्च करने एवं सुख अपने वेतन में भोगने के निर्देश तथा नियम जारी हो ।

umesh mailare
umesh mailare 8 साल 3 दिन पहले

Maharashtra me marathatha card chalta hey tum suno ya na suno farmer bahot pareshan hey.tumko aana hey to farmer ka bhala sochana chayiye.tum farmer kya bhala socha aak to bolo

umesh mailare
umesh mailare 8 साल 3 दिन पहले

Modiji tum maharashtra me nahi aasakte 2019 me Congres.tum farmer ko dhoka diya kiunki farmer aapke kilaf hey

marathe_girish@rediffmail.com
Girish Marathe 8 साल 3 दिन पहले

Hon'ble Prime Minister,
Need to look in increasing child on Traffic Signle. In RTE need to spare some percentage seats for same child, who living on street.
pls give me one chance to share concept VISHWARPAN (for child dream education, Parents need to secure Financially)
#MannKiBaat if Hon'ble share thought on same, change will happen soon.

Hats off Raj and Poonam Telang work

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=239817553089429&set=gm.1464339453660234&type=3&theater

A Singh_5
A Singh 8 साल 3 दिन पहले

#Mannkibaat Are we really ready for digital india? We are trying to digitize but do you know the frauds people are facing with these emerging sites like paytm? I have been a victim of fraud where i saw a seller on quikr.com and gave him cash through paytm and then he blocked me rather than sending the product. The same person has numerous complaints registered but still a premium member on quikr?Will anyone ever trace him? Ain't our system capable enough to find this fraud? Paytm no. 8302663733

A Singh_5
A Singh 8 साल 3 दिन पहले

Beti kaise padhao?
A girl being equal to a boy and an independent women are myths.Only 10% girls get these things in their lives rest just comprise.We were never like men and will never will be one must see the real status in towns and villages.I believe that to empower women a lot more must be done like charging less fees in prime institutions and job quota as most girls have to comprise their dream of studying in esteem colleges just because their parents are saving for their marraige- A Beti

Satyapal Singh Yadav_2
Satyapal Singh Yadav 8 साल 3 दिन पहले

सर नमस्ते ।देश में गरीबी का प्रतिशत कम हुआ है ये सच है पर मेरा छोटा सा सुझाव है देश में अनेक लोग जो गरीब नही है अनेक किसान जिसके पास उपजाऊ 10 से 20 हेक्टेयर भूमि है ये सभी प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर गरीब उन्मूलन की हर योजना का लाभ ले रहेगा हैं मैं आपसे प्रार्थना करता हूॅ कि आप नीति बनाकर आधार कार्ड से जमीनी पट्टे लिंग करा दीजिएगा ।फिर देखिए कितने गरीब बचे।मेरा विश्वास है 50%से ज्यादा गरीबी एक दिन मे दूर हो जायेगी।क्योंकि ये गरीबों का हक छीन रहे हैं । सत्यपाल बड़ामलहरा छतरपुर।

tips | Keyboard