Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

28 जुलाई, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के लिए भेजें अपने सुझाव

आरंभ करने की तिथि :
Jul 15, 2019
अंतिम तिथि :
Jul 27, 2019
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम के 55 वें संस्करण के लिए प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके नूतन सुझावों व प्रगतिशील विचारों को शामिल किया जा सके।

'मन की बात' के आगामी संस्करण में आप जिन विषयों व मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा सुनना चाहते हैं, उससे संबंधित अपने सुझाव व विचार भेजना न भूलें। आप अपने सुझाव इस ओपन फोरम के माध्यम से साझा कर सकते हैं अथवा हमारे टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए अपना सन्देश हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। कुछ चुनिंदा संदेशों को 'मन की बात' में भी शामिल किया जा सकता है।

इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल करके एसएमएस के जरिए प्राप्त लिंक का इस्तेमाल कर सीधे प्रधानमंत्री को भी सुझाव भेज सकते हैं।

28 जुलाई, 2019 को प्रातः 11:00 बजे मन की बात कार्यक्रम सुनना न भूलें।

3841 सबमिशन दिखा रहा है
VIRENDRA_389
VIRENDRA 5 साल 11 महीने पहले

ग्रामीण इलाको के जो कॉलेज है जिनके पास मैदान है उनके लिए सौर उर्जा और रेन-वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगना चाहिए बरसात के दिनो मे इन मैदान मे पानी भर जाता है इसका उपयोग किसानो के बहुत फायदाहट होगा सौर उर्जा सिस्टम से उस गॉव को एक सोलर बिजली घर भी मिल जाएगा । ये योजना अनिवार्य रूप से लागू हो ,कुछ तो बदल जाएगा।

subir
Subir Majumdar 5 साल 11 महीने पहले

Dear Sir, I know unemployment is a problem in the country at this time. I also know India has made great progress in rural electrification and potable water access, but there are still areas which don't have access to these amenities of modern life. Would it be possible to replicate what President Roosevelt did with his rural electrification act? In our case we can throw in basic water and phone connectivity besides electricity for these far flung areas.

Pradeep Gupta_46
Pradeep Gupta_46 5 साल 11 महीने पहले

Dear PM,
I have 3 gst firm register all having turn over between
2 to 5 crore but vakeel who file my gst returns and audit
Report will take around 1.5 lac to 2 lac per annum.
Please make audit report automated in gst portal for
Free as all sale and purchase detail are there. We just
Need to fill our expense on portal and we can download
Our audit report from there that will give huge relief to
Us and we can pay more tax which we are giving to pimp
For nothing.

Rakesh Mani
Rakesh Mani 5 साल 11 महीने पहले

जय हिंद जय भारत
सेवा में श्रीमान सम्मानीय परम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सादर नमस्कार,
मान्यवर मेरा नाम राकेश मणि है. मैं पुणे में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हूं मान्यवर माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी मैं अपना एक आइडिया इनोवेशन आपके साथ साझा करना चाहता हूं.

मेरे स्वयं के घर पर हमारे द्वारा तैयार किया गया है इस भवन के मॉडल का नाम हमारे द्वारा श्रीमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत विकास योजना केंद्र भारत रखा गया है.

प्रार्थी का नाम - राकेश मणि
M. No -9045466889.

mygov_156391484258612431
mygov_156391500158612431
ANKIT BHAGCHAND NAHAR
ANKIT BHAGCHAND NAHAR 5 साल 11 महीने पहले

Every year we do face problems like flood in rainy season and shortage in summer. To overcome such problems we have come up with different schemes like Rain water harvesting but still we face the same problems. To over come such situations please make it compulsory where people have bore well whether old or new mush have rain water harvesting done. where ,
NUMBER OF RAIN WATER HARVESTING SYSTEM = NUMBER OF BORE WELLS.
we can improve ground water level and also solve flood pro le to great extent

deepakvij_2007@yahoo.co.in
Deepak Vij 5 साल 11 महीने पहले

Population should be controlled & Reservation should be banned. These two topics are the need of the hour PM sir.

rkp711278
rakesh pandey 5 साल 11 महीने पहले

प्रधानमंत्री जी नमस्कार, हम विकास कितना भी कर ले पर सिकुड़ते संसाधन बढ़ती जनसंख्या के बीच जब तक सामंजस्य नहीं होगा तब तक विकास बेमानी है। आप अगर पहल करते हैं तो चर्चा होगी, मीडिया भी इसके पक्ष में हवा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। अतः निवेदन है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कारगर विशेष अभियान चलाया जाये। अभी तक जो भी कार्यक्रम है उसमें वो जोश और तत्परता की कभी हैं श्लोगन और पोस्टर से इसे बाहर आप ही निकाल सकते हैं क्योंकि मोदी हैं तो मुमकिन है।

rkp711278
rakesh pandey 5 साल 11 महीने पहले

प्रधानमंत्री जी, मैं जो कहने जा रहा हूं उसे सिरे से नकारा नहीं जा सकता पर राजनीति की अपनी मजबूरियां होती है जिसे हम समझते हैं।आरक्षण देश और समाज के लिए घातक हो चला है जैसे जैसे बेरोजगारी बढ़ रही है युवाओं में कुंठा पनप रही है।आरक्षण का विरोध कोई नहीं करता पर इसका लाभ भी तो सही व्यक्ति तक नहीं पहुंच रहा है। अतः आरक्षण से लाभान्वित परिवारों को ही इसका लाभ मिलता चला जा रहा है। अतः आप उन शोषितों, वंचितों और गरीबों तक इसका लाभ पहुंचाने की व्यवस्था करें जिससे सही व्यक्ति तक इसका लाभ मिले। जयहिंद

rkp711278
rakesh pandey 5 साल 11 महीने पहले

प्रधानमंत्री जी, नमस्कार बचपन से बिहार , बंगाल और असम की बाढ़ की समस्या सुनते हुए बड़े हो गये कि नेपाल ने पानी छोड़ दिया और बिहार बह गया। क्या हम बांध बना कर उसी पानी का उपयोग नहीं कर सकते जिससे बाढ़ की समस्या तो ख़त्म होगी ही साथ जल भंडारण और बिजली भी बन सके जिससे उधोगों को बढ़ावा मिलेगा और राज्यों से पलायन रुकेगा। सरकारें आती जाती रही और लोग मरते रहे पर अब मोदी हैं तो मुमकिन है। जयहिंद

Arun Bhajantri
Arun Bhajantri 5 साल 11 महीने पहले

Dear Mr. choukidar,
I'm Arunkumar I've written intelligences bureau security assistant exam on 17 Feb 2019 till now no updates on results/ further processes. is not just me so many students are suffering from this . please take a look in to this matter and end the sufferings of aspirants. we have been waiting for long. no one really cares. please do the needful. thanking you

regards
Arunkumar

tips | Keyboard