Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

29 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात के लिए आपके विचार/सुझाव आमंत्रित

29 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात के लिए आपके विचार/सुझाव आमंत्रित
आरंभ करने की तिथि :
Oct 03, 2023
अंतिम तिथि :
Oct 27, 2023
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

माननीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी आपके साथ उन विषयों और समस्याओं पर अपने ...

माननीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी आपके साथ उन विषयों और समस्याओं पर अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री जी आपको 'मन की बात' के 106वें एपिसोड पर संबोधित करने वाले विषयों पर अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

आने वाले मन की बात एपिसोड में प्रधानमंत्री जिन विषयों या मुद्दों पर बात करना चाहते हैं, उनके बारे में अपने सुझाव हमें भेजें। इस ओपन फोरम में अपने विचार साझा करें या वैकल्पिक रूप से आप टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर सकते हैं और हिंदी या अंग्रेजी में प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं। कुछ रिकॉर्ड किए गए संदेश प्रसारण का हिस्सा बन सकते हैं।

आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव देने के लिए एसएमएस में प्राप्त लिंक का अनुसरण कर सकते हैं।

और 29 अक्टूबर 2023 को सुबह 11:00 बजे मन की बात के साथ बने रहें।

6067 सबमिशन दिखा रहा है
Murugesan Kannan
Murugesan Kannan 1 year 9 महीने पहले

Most respected Sir, transportation of mass of persons to meet single individuals in every walk of life need to be changed as that single person can travel to meet mass of persons in each area instead of each place. For example an organisation in a city attracting all kind of persons from all over the city may be changed as individual unit of that organisation be arranged in individual areas of the same city

SHARIF SHAIKH_3
SHARIF SHAIKH_3 1 year 9 महीने पहले

प्रधानमंत्रीजी हज 2023 के खर्च मे कमी की चर्चा हुई मगर वास्तविकता य़ह है मंत्रालय या हज कमिटी द्वारा प्रति हाजी दो लाख रुपये से भी ज़्यादा लिये जा रहे हैं य़ह कमिशन खोरी या लूट है। साल भर 15 दिन का उमरा 80 हजार रुपये मे सभी इंतजाम सहित आसानी से हो जाता हैं, इस हिसाब से हज का खर्च दो या ढाई गुना भी समझ ले तो 2 लाख होता है फिर हाजियों से 4 लाख रुपये लेना और उमरा जैसा इंतजाम कमिटी नही देती, मतलब हज़ारो करोड़ का घोटाला है। वक्त और पैसे की कमी से जुझने वालो के लिए 2024 मे 15 से 20 दिन का स्पेशल हज का प्रोग्राम बना किफायती और आसान करने मे आप स्वयं दखल दे, घोटालेबाजों का पर्दाफाश हो।

Name_1144
Name_1144 1 year 9 महीने पहले

RESPECTED PM SIR
PLEASE SAVE GIRL CHILD

UNIQUE PROGRAM TO
MOTHER AND GIRL CHID
GARBH SE KABR TAK
WOMB TO TOMB PROTECTION
KINDLY GIVE ME AN OPPORTUNITY TO PRESENT MY FETAL ID PROGRAM
PRANAAM

sudarshanrawat_4
sudarshanrawat_4 1 year 9 महीने पहले

1. One ( ek) Bharat one ( ek) bhartiya , let the opposition shouldn’t divide bhartiya 2. Bharat ghumo 3. Charge tourist and use fund to clean up tourist spots 4. Compulsory voting in coming election on site or online .

Murugesan Kannan
Murugesan Kannan 1 year 9 महीने पहले

Most respected Sir, Vote provides enormous powers to Members (MLA, MP). Despite their well wish, due to more population, empowering a citizens towards their aspiration is very difficult. Hence more members are required to fulfill citizens aspirations. If such a situation is possible withdrawal of vote if any promised vow could not be completed by a member should also be possible.

Jamana Devi
Jamana Devi 1 year 9 महीने पहले

Honble prime minister Charan sparse sir Our country India became a leading country in your leadership sir I can draw your attention towards swach bharat mission sir city looks swach if every shopkeeper should use dustbin and every customer use dustbin whenever they need and it's compulsory for every citizen of India so that India became aclean country

neelam_847
neelam_847 1 year 9 महीने पहले

सर मेरी बेटी अभी यू के जी कक्षा में है मुझे उसके स्कूल में हिन्दी के प्रति उदासीनता देख कर दुःख होता है। इसलिए मैं उसको घर पर हिन्दी भाषा पढ़ाती हु हिंदी में ही बात करती हु ताकि वो हिंदी से दूर न हो जाए।
कृपया सर हमारी शिक्षा प्रलाणी में कुछ ऐसा चेंज करे जिससे हिंदी बस एक विषय के रूप में न पढ़ाया जाए बल्कि हमारी मातृ भाषा के ज्ञान के रूप में पढ़ाया जाए। जितना स्कूल में बच्चों को अंग्रेजी भाषा के लिए प्रोत्साहित किया जाता हैं उससे ज्यादा हिन्दी भाषा के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए।

neelam_847
neelam_847 1 year 9 महीने पहले

प्रणाम सर
सर आज के अंग्रेजी माध्यम के शिक्षा के दौर में बच्चों का हमारी मातृ भाषा हिन्दी की नीव कमजोर होती जा रही है। स्कूल चाहे सरकारी हो या प्राइवेट मातृ भाषा तो हमारी एक ही है फिर क्यों स्कूल में हिंदी भाषा के ज्ञान पर कम ध्यान दिया जा रहा हैं। आज के बच्चों को हिन्दी में गणित की गिनती नहीं आती। सर अगर ऐसा रहा तो हमारे बच्चो का भविष्य मातृ भाषा से दूर हो जाएगा। हमारा हिंदी का शब्दकोश कमजोर हो जाएगा।हमारे शास्त्रों (रामायण, महाभारत, महाकाव्य आदि)के ज्ञान से हिन्दी के ज्ञान के अभाव में बच्चे अनभिग रहे जाएंगे।

rajnishsharma_86
rajnishsharma_86 1 year 9 महीने पहले

Jai Hind Sir
Water crisis is the major problem India will face in coming years.Most of the water bodies are slowly drying up. Changes are also being seen in the weather resulting in neither is it raining on time nor is snow accumulating on the mountains in winter.Glaciers are melting due to the weather being hot for most of the year. So India should see this problem as an alarm signal and think of ways to overcome this problem.
Sir every citizen of India should have to take this responsibility and efforts should be made to make this earth green by planting more and more trees.To accomplish this task,we will have to strengthen and empower the Gram Panchayat.Every person,organization,Panchayat at the district, state level should be honored, who have done their best to achieve this goal.There should be some online surveillance/alarming system in the forest to keep the eyes on those who cuts trees secretly.Rain water harvesting must be there in every house.Practical based Edu.in schools.

tips | Keyboard