Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

30 जुलाई 2017 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के लिए अपने विचार साझा करें

Share your ideas for PM Narendra Modi's Mann Ki Baat on 30th July 2017
आरंभ करने की तिथि :
Jul 19, 2017
अंतिम तिथि :
Jul 28, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे जुड़े महत्वपूर्ण ...

हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार आपके साथ साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम के 34 वें संस्करण के संबंध में प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके अनोखे विचार को शामिल किया जा सके।

आप अपने पसंदीदा विषयों, जिन पर आप चाहते हैं कि प्रधानमंत्री बात करें, उसके बारे में अपने सुझाव व विचार भेज सकते हैं।

आप अपने विचार इस खुले मंच पर साझा कर सकते हैं अथवा हमारे टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए अपना सन्देश हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। आपके संदेशों में से कुछ संदेशों के चुनिंदा हिस्से को मन की बात में प्रसारित भी किया जा सकता है।

इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल देकर और एसएमएस में दिए लिंक पर जाकर सीधे प्रधानमंत्री को भी अपने सुझाव व विचार भेज सकते हैं।

सुझाव और विचार भेजने की आखिरी तारीख है 26 जुलाई 2017

30 जुलाई 2017 को प्रातः 11:00 बजे मन की बात कार्यक्रम सुनना ना भूलें।

1625 सबमिशन दिखा रहा है
ritesh.sutaria
ritesh.sutaria 8 साल 2 सप्ताह पहले

86 years old Freedom Fighter Dadi abused in running GSRTC Bus. My Dadi Savitabaa was travelling from Baroda to Ahmedabad on 23-Jul-2017 12:00PM on bus route Baroda to Patan. She was holding valid Freedom Fighter Pass which allows her free travel in all GSRTC Buses. Conductor denied validity of Pass, abused her & forced her to leave bus on route during heavy rain. Height of inhumanity!
Request you to take necessary steps to Respect/care all Freedom Fighters / Senior Citizens of India.

mygov_1500993341860051
rkspnb
rkspnb 8 साल 2 सप्ताह पहले

कमलेश खेमनानी जी को SABHO BAKHAIR उन्होंने बताया की वे ठेकेदार श्री राजेंद्र चौधरी जी के अंडर गीला कचरा सूखा कचरा की मोबाइल वैन से घर घर से कचरा इकट्ठा करवाते हैं (contents detail) की जानकारी नहीं थी उन्हें हमने बताया कि सब्जी,फल के छिलके ,मांस ,मछली , अंडे आदि हरे कंटेनर में (जिनको सडा कर खेतों में डालने के लिए खाद बनाई जा सके) रद्दी कागज , कांच , लोहा ,रबड़,कपड़ा ,प्लास्टिक ,पॉलिथीन आदि को नीले कंटेनर में डलवा रहे हैं ठेकेदार श्री राजेंद्र चौधरी जी ७५७६७६७६७८ now may announce # Reuse

RAJESH SHARMA_27
RAJESH SHARMA_27 8 साल 2 सप्ताह पहले

MORETHAN 3 YEARS OF GOVT. TENURE HAS PASSED AND DURING THIS PERIOD PLZ REFER TO THE ADDRESS TO IAS VIDE WHICH A STORY WAS TOSSED WHICH WAS POINTS THAT PCS/IAS OFFICERS SHOULD WORK IN CO-ORDINATION SO THAT THE SPEED IN DECISION MAKING COULD BE ENSURED. BUT BUREAUCRACY IS THE ULTIMATE GOVT. AND ACT IN NEPOTISM AND INSTEAD OF PREVENTION OF CORRUPTION ADD TO CORRUPTION AND THEREFORE JUSTICE IS NOT DISTRIBUTED TO ALL BUT TO SOME. IN THIS MAAN KI BAAT IT SHOULD BE ADDRESSED.

NEERAJ SINGH TOMAR_1
NEERAJ SINGH TOMAR_1 8 साल 2 सप्ताह पहले

मोदी जी आपसे निवेदन है की 5000 रुपये बचत खातें वाली पालिसी ख़तम करके 1000 ही रखिये जिससे अलग अलग अकाउंट में प minimum बैलेंस रखा जा सके नहीं तो सभी जगह चाहे डेल्ही पुलिस हो या हरयाणा पुलिस या फिर up police सभी जगह पर सरे bank का option आना चाहिए जिससे हमारे education में पेमेंट को ले के कोई भी रुकावट न ए और हम एक अकाउंट से हर जगह पमेंट कर सके तो हम 5000 भी अपने अकाउंट में रख लेंगे
पैसे वाले तो अपने अकाउंट में 5000 रख लेंगे पर हम गरीब नहीं जिनकी आय ही 5000 रुपये होती है इस पर गौर करने वाली है

Hemu Gupta
Hemu Gupta 8 साल 2 सप्ताह पहले

Hello Sir,

I am Hemu Gupta. I would like to draw your attention on the fraud which middle class person like me are facing in Noida and Greater Noida. Including me a around 1 lakh people have dream about having his own house and have thus paid lakhs of rupees to Amrapali builders. I a have given 20 lakh, which is my whole saving of last ten years of my job tenure. Now we are cheated by this builder he is no where in giving possession in fact he is trying elope from the country. Plz action.

Aarys
Aarys 8 साल 2 सप्ताह पहले

Sub:- Request to increase the Limit of Insurance in banking RBI's DICGC from Rs.1 Lakh to Rs.10 Lakh.

Respected Sir,
As per your digital India program and fully digital payment, maximum people have now entered into baking sector by opening bank account, but to my surprise the limit of insurance by RBI’s DICGC is still one lakh which is very low in todays world. request to do the needful.
Thanking You,
Mr.Aarya J (Mumbai)
M-9819783694

NEERAJ SINGH TOMAR_1
NEERAJ SINGH TOMAR_1 8 साल 2 सप्ताह पहले

प्रिय मंत्री जी मेरा अप से निवेदन है की या तो सभी बैंक एक साथ मिला दीजिये या तो जो अप ने 5000 बचत खाते में पैसा रखन है उसे बंद कर दीजिये क्यों की हम sudent 5000 कहाँ से लायेंगे कोई भी फॉर्म भरो तो उसमें अलग अलग बैंक का पेमेंट आप्शन मांगता है और चालन जमा करने जाओ तो बैंक में लाइन लगनी पड़ती है जिसमें टाइम की बर्बादी होती है बहोत सरे ऐसे ऑनलाइन फॉर्म है जो अलग अलग बैंक के पेमेंट ही मांगते है जिसकी वजह से हमें सरे बैंक में अकाउंट खुलवाना पड़ता है अब आप ही बताओ की हम हर अकाउंट में 5000 कहाँ से जमा कर

Raj Prajapati_12
Raj Prajapati_12 8 साल 2 सप्ताह पहले

Namaste.!!! Sir..Kem Chho.?

Myself Rajnikant R. Prajapati, I would like to suggest for solution of simple public issues, As a Social Worker, I felt that Municipal Corporation has required professional social workers for public, because for simple common issues citizen has to go to local corporation office and the result that most of issues not resolve, I know the process till I've not got result of my grievances.
In my opinion this thing solve "TWO" big issues in "ONE" suggestion.

Pradeep Kumar Pandey_29
Pradeep Kumar Pandey_29 8 साल 2 सप्ताह पहले

सड़क विकाश के नाम पर जितने पेड़ कटे जा रहे हैं क्या वो अगले 100 सालों में भी उनकी पुनः स्थापित किया जा सकता है?इसका सरल उपाय है की सड़क चौरीकरण के नाम पर जो भूमि अधिघ्रहण की जा रही है वो उन पेड़ों के बाद की जगह का किया जाय और उन जगहों पर बिना एक भी पेड़ काटे सड़क का निर्माण कराया जय.ये बात सही है की इसमे खर्च बढेगा लेकिन पैसे वापस आ जायंगे परन्तु जितना नुकसान इन पेड़ों के कटाने से हो रहा है उसकी भरपाई असंभव है.और ये काम बिना आपके संज्ञान में लिये हुए नहीं हो सकता.न जाने कितने पेड़ इस कार्य में कट गये है

tips | Keyboard