Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

31 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए भेजें अपने सुझाव

आरंभ करने की तिथि :
Jan 06, 2021
अंतिम तिथि :
Jan 28, 2021
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर आपसे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। मन की बात कार्यक्रम के 73 वें संस्करण के लिए प्रधानमंत्री आपसे सुझाव आमंत्रित करते हैं, ताकि इस कार्यक्रम में आपके नूतन सुझावों व प्रगतिशील विचारों को शामिल किया जा सके।

'मन की बात' के आगामी संस्करण में आप जिन विषयों व मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा सुनना चाहते हैं, उससे संबंधित अपने सुझाव व विचार भेजना न भूलें। आप अपने सुझाव इस ओपन फोरम के माध्यम से साझा कर सकते हैं अथवा हमारे टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल करके प्रधानमंत्री के लिए अपना सन्देश हिन्दी अथवा अंग्रेजी में रिकॉर्ड करा सकते हैं। कुछ चुनिंदा संदेशों को 'मन की बात' में भी शामिल किया जा सकता है।

इसके अलावा आप 1922 पर मिस्ड कॉल करके एसएमएस के जरिए प्राप्त लिंक का इस्तेमाल कर सीधे प्रधानमंत्री को भी सुझाव भेज सकते हैं।

31 जनवरी 2021 को सुबह 11:00 बजे मन की बात कार्यक्रम सुनना न भूलें

6025 सबमिशन दिखा रहा है
sandip patil
sandip patil 4 साल 7 महीने पहले

Urgent Matter of Public Importance

Modi ji district and session courts not working properly everything is restored after corona but hearing of cases in district courts not started yet and they are continuously giving reason of corona and lockdown,so i urge government of India to intervene in this matter and give strict directions to all high courts and district courts in the country to start their functioning in full capacity without giving any stupid and nonsense reasons 😡

Ramesh prajapati
Ramesh prajapati 4 साल 7 महीने पहले

हमारे बुन्देलखण्ड में कहावत है चढ़ जा बेटा सुली पर
विपक्ष ने कहा और राकेश टिकैत चढ़ गया सुली पर
बार्डर खाली करो

yuvarajan p
yuvarajan p 4 साल 7 महीने पहले

when the vivid start and become pandemic everyother country shattered both economically and socially .Unlike that with a minimal struggle India stands still with good hope .The reason I believe is India is Agriculture based country with the major labour involved so better agricultural economy is better growth

Sambamoorthy S Iyer
Sambamoorthy S Iyer 4 साल 7 महीने पहले

Citizens of India want exemplary punishment for saboteurs instigators fake news spreaders blackmailers
respective of position they hold and party they belong
Immediate action must be taken
Immoral undignified hypocrite opposition individuals are crying for power like fish out of water
They will also insult President
They will go any length to impose costs on citizens, subvert democracy & hold India to Ransom
Enough is enough lets stop sabotage of India once and for all
Hope for better

tips | Keyboard