Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

#MainBhiAatmaNirbhar: मेड इन इंडिया उत्पादों को अपनाने व बढ़ावा देने से संबंधित अपने आइडिया व सुझाव साझा करें

आरंभ करने की तिथि :
Jul 19, 2020
अंतिम तिथि :
Aug 15, 2020
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

आत्मनिर्भर भारत देश के प्रधानमंत्री का एक विज़न है, जिसका लक्ष्य ...

आत्मनिर्भर भारत देश के प्रधानमंत्री का एक विज़न है, जिसका लक्ष्य भारत को एक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है।

आत्मनिर्भर भारत पैकेज के हिस्से के तौर पर सरकार द्वारा कई पहलों की शुरुआत की गई हैं।

उदाहरण के तौर पर, मार्च 2020 से पहले देश में पीपीई का उत्पादन नगण्य था, लेकिन आज देश ने रोजाना 2 लाख पीपीई किट के उत्पादन की क्षमता हासिल कर ली है, जो लगातार बढ़ती ही जा रही है।

आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए देश के नागरिकों के सहयोग और इसमें उनकी भागीदारी बेहद जरूरी है। इसके लिए आपके द्वारा 'मेड इन इंडिया' उत्पादों का इस्तेमाल और स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को बढ़ावा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।

हमें यकीन है कि आप पहले से ही इन गतिविधियों से जुड़े होंगे; VocalforLocal की पहल को बढ़ावा देने के लिए माईगव आपसे व आपके साथियों से अपने आइडिया व सुझाव भेजने और #MainBhiAatmaNirbhar से जुड़ी कहानियां व उदाहरणों को साझा करने का आग्रह करता है।

आप सोशल मीडिया के जरिए भी #MainBhiAatmaNirbhar से जुड़ी अपने उपलब्धियों की कहानी या उदाहरण साझा कर सकते हैं।

भाग लेने की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2020 है।

फिर से कायम कर देना
5046 सबमिशन दिखा रहा है
Ashok Kumar
Ashok Kumar 5 साल 3 महीने पहले
We have to get rid of the subservience to our colonial past. While learning the state of art technology from other countries , we have to develop our own methods and systems in all fields . Create the culture of cooperation and team work among the youth. Encourage independent thinking and new ideas. Change the political /ideological discourse in such a way as to put national interest above differences. Measures to retain the best brains in the country by helping private sector create jobs.
DHEERAJ KUMAR PANDEY
DHEERAJ KUMAR PANDEY 5 साल 3 महीने पहले
prime minister sir हमे पूरी तरह से आत्मनिर्भर होने के लिये हमारे कुटीर उघोगो को बढावा देना चाहिए और हमें विदेशी वस्तुओं का कम से कम प्रयोग करना चाहिए तथा विदेशी आयात पर भारी कर लगाना चाहिए जिसके परिणाम स्वरूप हमारे देश के उघोग फले फूले और हम अपने इस्तेमाल की वस्तुओं का स्वयं उत्पादन करे और पूण रुप से आत्मनिर्भर हो सके
DHEERAJ KUMAR PANDEY
DHEERAJ KUMAR PANDEY 5 साल 3 महीने पहले
सुझाव निम्नलिखित हैं ...... (1)घरेलू उत्पादन होनेवाले प्रोडक्ट को मार्केट में बेचने के लिए प्रोत्साहन देना, TV पर Add देना जैसे मोणबत्ती, आचार, अगरबत्ती, वेफर्स, eggs (2)गांव /शहर में watter प्रोजेक्ट को बढावा (3) कोरना में ऑनलाईन शॉपिंग प्लॅटफॉर्म में बढत हुयीं है । अगर ऑनलाईन अँप में #Vocalforlocal के Tag line/catch line का उपयोग