Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

MyGov आइडिया बॉक्स

MyGov आइडिया बॉक्स
आरंभ करने की तिथि :
Jul 15, 2019
अंतिम तिथि :
Dec 31, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

खुली चर्चा का एक ऐसा मंच जहाँ आप शासन और नीति-निर्माण के किसी भी विषय ...

खुली चर्चा का एक ऐसा मंच जहाँ आप शासन और नीति-निर्माण के किसी भी विषय पर अपने बहुमूल्य विचारों और सुझावों को साझा कर सकते हैं। ऐसे विचार जिनसे 2022 तक एक नए भारत के निर्माण में मदद मिले। (यह मंच उन मुद्दों और विषयों के लिए है जिनसे संबंधित MyGov पर कोई अन्य चर्चा नहीं चल रहा हो और यह नागरिकों के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हो।)

फिर से कायम कर देना
109391 सबमिशन दिखा रहा है
Vikrant Ramesh Sindpure
Vikrant Ramesh Sindpure 1 year 3 महीने पहले

हालांकि मुझे लगने से तो कुछ नहीं होता
पर फिर भी लगता है इस देश को अगर आगे बढ़ना है तो 12वीं तक का एजुकेशन किसी भी फैकल्टी का हो चाहे सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट स्कूलों सभी में मुक्त होना चाहिए जिसका कोई चार्ज नहीं लगना चाहिए

Kulbeer Singh_22
Kulbeer Singh 1 year 3 महीने पहले

माननीय प्रधानमंत्री जी आजकल देश में जहां-तहां लोग पत्थरबाजी लड़ाई झगड़ा और सांप्रदायिक सौहार्द खराब करते हैं जिससे जनहानि होने की संभावना रहती है तथा मानहानि होती है । महोदय जो लोग सांप्रदायिक सौहार्द खराब करते हैं, पुलिस पर, पब्लिक पर, सार्वजनिक स्थान बस ट्रेन आदि पर तोड़फोड़ पत्थरबाजी आदि जैसे कार्य करते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु विशेष कानून लाने पर विचार करने की कृपा करें ताकि ऐसे लोगों पर नियंत्रण किया जा सके। सादर ।।

rakeshdesale
Rakesh Desale 1 year 3 महीने पहले

I think Govt. need to take the special treat to the tax payers who are paying tax every year and contributing to build the nation. Last year only 1.6% people paid the tax which is around 2.2 CR people only out of 140Cr population.
Most of these tax payers like me work in the private sector and need to live in metro or semi metro cities where there are already expenses are too high but still there is no any concession in any kind of service. Everywhere we are paying GST in Grocery, insurance, school fees, utility bills, property tax, etc.etc.
So there may be some issue of card for them who pay the tax regularly. And it should have concessions in Govt. authorised agencies where there is a chance to have subsidy like electricity, Gas connection, during property purchase, etc.

Or make the tax compulsory to each family with some Percentage of their earnings. This should be very minimal so that everyone can afford it. and ultimately every will feel the ownership of Govt. assets.
Thank you.

Durgeshsinghchauhan_4
Durgeshsinghchauhan 1 year 3 महीने पहले

आदरणीय मोदी जी मैं एक ग्रामीण क्षेत्र में रहता हूं ग्राम कल्याणपुर पोस्ट पतारा तहसील व विकासखंड करहल जनपद मैनपुरी उत्तर प्रदेश का निवासी हूं महोदय मैं अपने गांव में ही एक व्यवसाय करना चाहता हूं जो कि मेरी पत्नी पूजा के नाम से इस व्यवसाय में गाय के गोबर से पहले पाउडर निर्माण किया जाएगा और उसी पाउडर से अगरबत्ती धूप बत्ती मच्छर क्वायल अन्य पूजा की मूर्तियां जिनको के गमलों में विसर्जित किया जा सके और कार्य को करने से ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम 2000 महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को उनके घरों पर ही कार्य दिया जाएगा तथा गायों के द्वारा अपशिष्ट गोबर व उसकी पेशाब आदि को मेरे फर्म के द्वारा खरीदा जाएगा जिससे कि किसान को भी आए होगी लोग गायों को छोड़ेंगे नहीं जिससे कि किसान का नुकसान भी नहीं होगा और अतिरिक्त आय सृजित होगी जिससे गायों की देखभाल भी सही से कर पाएंगे और क्षेत्र में लोगों के पास रोजगार भी उपलब्ध हो जाएगा जिसके लिए मुझे आधा एकड़ सरकारी जमीन किराए पर लेने की आवश्यकता होगी इसके लिए मेरी पत्नी ने 23 जनवरी 2023 को जिलाधिकारी मैनपुरी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसकी अभी तक कोई कार्यवा

mygov_1690693248126170911
akkumar_8
A K KUMAR 1 year 3 महीने पहले

मोदीजी आपने भ्रष्टाचार मुक्त देश की कल्पना की और बहुत कुछ सार्थक हो रहा है । रोजगार में दलाली का धंधा बंद किया लेकिन शिक्षा संस्थान IIM को स्वतंत्र संस्था बनाई यहां के संचालक भाई-भतीजावाद में संलग्न होकर अपने लोगों को खाली पदों पर नियुक्ति कर रहे हैं । कहीं न कहीं आपके सिद्धांत पर कभी दिख रही है । आपका शिक्षा मंत्रालय अनदेखी कर इस सिस्टम को बढ़ावा दे रहा है । माफ कीजिए गा सत्य कड़वा होता है । 🙏

BLOKAJNAREDDY_1
B LOKAJNA REDDY 1 year 3 महीने पहले

Respected and honourable pm sir we should improve the municipal corporation in small villages they are not cleaning even in a big city like vishakhapatnam they are coming to our households only twice a week is this correct we should not promote like this activities it will destroy our country cleanliness and it will make touristers remark india as a untidy country if you take any action on this it will be a good thing to our country sir

BLOKAJNAREDDY_1
B LOKAJNA REDDY 1 year 3 महीने पहले

Respected pm sir I have so many ideas to develop our motherland india
1. We should make our government hospitals as a basic need of everyone so many people are not going to hospitals and going to private hospitals s they re thinking that government hospitals are not clean and tidy we should aware them that government hospitals are very usefull due to the private hospital poor people are not able to afford that much higher money but in government hospital we are having facilities but whatI am saying is we should improve the facilities into next level and we should aware them in India every year nearly 2.6 million people died due to poor health care and hospitals we should overcome and make our country people to go to government hospitals and provide a high quality health checkup by this we can make our country as a very well developed country

2. There are some machine which will provide a shock when a person loses his heart beat it is. Good idea to keep such machines in rail station