- चंडीगढ़ संघ राज्य क्षेत्र
- रचनात्मक क्रियास्थल
- दादरा नगर हवेली केन्द्रीय शासित प्रदेश
- दमन और दीव केन्द्रीय शासित प्रदेश
- प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग
- जैव प्रौद्योगिकी विभाग
- व्यापार महकमा
- उपभोक्ता मामले विभाग
- औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग
- डाक विभाग
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
- दूरसंचार विभाग
- डिजिटल भारत
- आर्थिक मामले
- एक भारत श्रेष्ठ भारत
- ऊर्जा संरक्षण
- व्यय प्रबंधन आयोग
- खाद्य सुरक्षा
- गांधी@150
- बालिका शिक्षा
- सरकारी विज्ञापन
- हरित भारत
- अतुल्य भारत!
- इंडिया टेक्सटाइल
- भारतीय रेल
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- रोज़गार निर्माण
- LiFE- 21 दिन का चैलेंज
- मन की बात
- मैला ढ़ोने की प्रथा से मुक्त भारत
- पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
- रसायन और उर्वरक मंत्रालय
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय
- कोयला मंत्रालय
- कारपोरेट कार्य मंत्रालय
- संस्कृति मंत्रालय
- रक्षा मंत्रालय
- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- Ministry of Electronics and Information Technology
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
- विदेश मंत्रालय
- वित्त मत्रांलय
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
- गृह मंत्रालय
- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
- जल शक्ति मंत्रालय
- कानून और न्याय मंत्रालय
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME)
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
- ऊर्जा मंत्रालय
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
- इस्पात मंत्रालय
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- माईगव मूव - वॉलंटियर
- नई शिक्षा नीति
- न्यू इंडिया चैंपियनशिप
- नीति आयोग
- भारत के विकास के लिए एनआरआई
- ओपन फोरम
- PM Live Events
- राजस्व और जीएसटी
- ग्रामीण विकास
- सांसद आदर्श ग्राम योजना
- सक्रिय पंचायत
- कौशल विकास
- स्मार्ट सिटी
- भारत में खेलकूद
- स्वच्छ भारत
- जनजातीय विकास
- जलागम प्रबंधन
- राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी
Participate in Mera Gaon Meri Dharohar, Make Your Village Famous!

आरंभ करने की तिथि :
Aug 06, 2021
अंतिम तिथि :
Aug 15, 2022
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
MyGov in collaboration with the Ministry of Culture invites you to help us build a national village gazette. All you have to do is share what makes your village/block/district ...
पक्की सड़क से उतर
खेतों की मेड़ मेड़ चलकर
मिट्टी की पगडंडी पर
उतर आता है मेरा गाँव
है धरोहर आज भी वो
के उसमें हैं अभी कुछ
छोटी सी मुंडेर वाले
कच्चे-पक्के माटी के घर
कुछ है साँझे आँगन
जहाँ उतरती सीढ़ियां से
कमली,राजी,निम्मी,सीता
उतर आती हैं रूई लेकर
चलती चरखे की लूम
चला,गीतों में अपनी
अपनी गाथा कहतीं
या हंसी-ठिठोली करतीं
पक्की सड़क से उतर
खेतों की मेड़ मेड़ चलकर
मिट्टी की पगडंडी पर
उतर आता है मेरा गाँव
है धरोहर आज भी वो
के उसमें हैं अभी कुछ
छोटी सी मुंडेर वाले
कच्चे-पक्के माटी के घर
कुछ है साँझे आँगन
जहाँ उतरती सीढ़ियां से
कमली,राजी,निम्मी,सीता
उतर आती हैं रूई लेकर
चलती चरखे की लूम
चला,गीतों में अपनी
अपनी गाथा कहतीं
या हंसी-ठिठोली करतीं
मेरा गांव ,मेरी धरोहर
गांव में में एसी कि हवा नहीं मिलेगी,
तुम्हे गांव में पेड़ों से आई हुई शुद्ध हवा मिलेगी,
में भी गांव का ही लड़का हूं,
वैसे गांव में उतनी व्यवस्था नहीं रहती,
लेकिन तुम्हे वो सम्मान जरूर मिलेगा,
जिसकी तुम्हे जीवन भार चाह है।
🌺🌺🌺🌺🌺
फूलों सा महकता गांव हो!!!
तारों सी चमकतीं सड़कें हों
उस गांव में खुशहाली आते,,,
जिस गांव के तुम बच्चे हो!!!
🙏🏻🙏🏻🌺🇮🇳🌺🙏🏻🙏🏻
My village,Ramapura is a small village with modern lifestyle. The agrarian background has been changed. More and more more people get involved in business. A good number of educated people have left the village and get settled in City like Mysuru. A good number of changes have taken place. There is a tremendous development in health and hygiene. People depend on others now. Milk,vegetables get from outside. Earlier every household had few cows or buffaloes. Now only a few have.
My village Bhatgaon Bhilang have demonstrated the ecological balance with cultural values and spiritual richness through designing idea of cross sectors collaboration http://annamrit.com/concept_paper.pdf in Tehri Garhwal district and practiced that in Uttarkashi district and Himachal.
I am from rui tal hatkanangale dist kolhapur. All kinds of facilities for human being are there. Rui is situated on the bank of river Panchganga.
I am from a Tauni Devi in Hamirpur Distt. of HP. It has its own beauty. It is bounded from all sides by Shivalik hills i.e. foothills of Himalaya. A very famous Tauni Devi temple situated here by which this place got its name. All round the year temperature remains constant
All these makes this a contemporary site on the map of Himachal pradesh.
मेरा गांव ,मेरी धरोहर
गांव में में एसी कि हवा नहीं मिलेगी,
तुम्हे गांव में पेड़ों से आई हुई शुद्ध हवा मिलेगी,
में भी गांव का ही लड़का हूं,
वैसे गांव में उतनी व्यवस्था नहीं रहती,
लेकिन तुम्हे वो सम्मान जरूर मिलेगा,
जिसकी तुम्हे जीवन भार चाह है।
🌺🌺🌺🌺🌺
फूलों सा महकता गांव हो!!!
तारों सी चमकतीं सड़कें हों
उस गांव में खुशहाली आते,,,
जिस गांव के तुम बच्चे हो!!!
🙏🏻🙏🏻🌺🇮🇳🌺🙏🏻🙏🏻
Hello, friends my village is very beautiful.Here all modren facility is available.It is located on NH11. Here is a big ThakurJi Mandir in the middle of village. It is very beautiful all-around the town in my area.A powerhouse is all so here.So all time electric available in my village. A csc center is here,a beautiful government high School, two & three aaganwari center. So in the end ,my village is my heart. Thanks
पक्की सड़क से उतर
खेतों की मेड़ मेड़ चलकर
मिट्टी की पगडंडी पर
उतर आता है मेरा गाँव
है धरोहर आज भी वो
के उसमें हैं अभी कुछ
छोटी सी मुंडेर वाले
कच्चे-पक्के माटी के घर
कुछ है साँझे आँगन
जहाँ उतरती सीढ़ियां से
कमली,राजी,निम्मी,सीता
उतर आती हैं रूई लेकर
चलती चरखे की लूम
चला,गीतों में अपनी
अपनी गाथा कहतीं
या हंसी-ठिठोली करतीं
लगी नहीं शहरी हवा उसे अभी
ना ही पानी में हुई मिलावट है
तभी साँझे चूल्हे से उठती
रोटी की मीठी महक आज भी
कहीं मटर,धनिया,मूँली की
कहीं सरस सरसराती है
कभी धान उ