Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

blog

सभी ब्लॉग Digital India

MyGov rolls out Internet Safety Campaign in collaboration with Cert-In and Google: Press Release
Blog
प्रविष्ट किया:26 Feb 2015

इंटरनेट सुरक्षा पर पहले राउंड टेबल सम्मेलन का आयोजन इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में किया गया। इसका आयोजन गूगल और सीईआरटी-इन के सहयोग से मेरी सरकार द्वारा किया गया। डीईआईटीवाई के अपर सचिव, श्री तपन रे की अध्यक्षता में, डीईआईटीवाई के संयुक्त सचिव, डॉ राजेंद्र कुमार, मेरी सरकार के सीईओ, श्री गौरव द्विवेदी, गूगल इंडिया, एनसीईआरटी, सीबीएसई, सीईआरटी-इन के प्रतिनिधियों और सूचना एंव प्रसारण तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) मंत्रालय की नई मीडिया विंग ने इस सम्मेलन में भाग लिया।

Good Governance Day e-Greetings Winners !
Blog
प्रविष्ट किया:02 Feb 2015

“ई-शासन द्वारा सुशासन” देश के सभी नागरिकों की मौजूदा और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरे शासन तंत्र को उत्तरदायी, पारदर्शी, संवेदनशील और सहयोगात्मक बनाता है। इसलिए आईसीटी सुशासन की दृष्टि को साकार करने के लिए सबसे शक्तिशाली हथियार बन गया है। 25 दिसम्बर को डीईआईटीवाई द्वारा सुशासन दिवस मनाया गया था, जिसके संबंध में मेरी सरकार पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को सुशासन दिवस के अवसर पर ई- शुभकामना संदेश बनाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

1st MyGov Samvaad on 29th November 2014
Blog
प्रविष्ट किया:27 Nov 2014

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, माननीय श्री रविशंकर प्रसाद के साथ डिजिटल भारत के बारे में चर्चा...

Digital India Mission gets a boost with citizens designing logos Voting for entries open till 7th September 2014
Blog
प्रविष्ट किया:28 Aug 2014

भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से शुरू किये गए इस कार्यक्रम से अब हजारों लोग डिजिटल भारत के लिए प्रतीक चिन्ह बनाने हेतु आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से जुड़ चुके हैं। इस प्रतियोगिता को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इसके लिए हमें 7000 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई जो डिजिटल भारत के लक्ष्य और इसके 3 प्रमुख क्षेत्रों नामतः सभी नागरिकों को उपयोगिता के लिए डिजिटल अवसंरचना प्रदान करना, इच्छानुसार शासन और सेवाएँ प्रदान करना और उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाने को दर्शाने का प्रयास करती हैं। प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। यद्यपि अब नई प्रविष्टियाँ नहीं भेजी जा सकती लेकिन नागरिक प्राप्त हुए विभिन्न डिजाईनों में से अपने पसंदीदा के लिए 7 सितम्बर तक वोट कर सकते हैं। लोगों द्वारा की गई वोटिंग को निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय लेते समय ध्यान में रखा जायेगा। आप लॉग इन कर प्राप्त हुई कलात्मक प्रविष्टियाँ यहाँ देख सकते हैं।

Digital India
Blog
प्रविष्ट किया:08 Aug 2014

प्रधानमंत्री मोदी ने खेती से लेकर शासन तक विभिन्न मुद्दों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने पर लगातार जोर दिया है। मेरी सरकार (माय गोव) पर डिजिटल इंडिया समूह इस लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह मेरी सरकार (माय गोव) साइट पर सबसे तेजी से बढ़ते समूहों में से एक है जिसमें 37,590 सदस्य शामिल हैं और यह उन सदस्यों के लिए खुला है जो डिजिटल प्रौद्योगिकी, जैसे - क्लाउड कम्प्यूटिंग और मोबाइल अनुप्रयोगों (एप्लीकेशन) को वरीयता देते हैं। इस समूह का उद्देश्य "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को पूर्ण करने के लिए नवीन विचार एवं व्यावहारिक समाधान देना है।"

  •