किसी भी राष्ट्र की प्रगति विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान में हुई निरंतर वृद्धि पर निर्भर करती है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हमारा अनुसंधान अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप होना चाहिए। भारतीय शिक्षा और अनुसंधान की प्रमुख कमजोरी भारतीय अनुसंधान में विश्वविद्यालयों द्वारा हिस्सेदारी का अपेक्षाकृत बहुत कम होना है। सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए जा सकते है। इसके अलावा अंतःविषय अनुसंधान सहित लिबरल कला और सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान को बढ़ावा देना भी महत्वपूर्ण है। सरकार को अनुसंधान और विकास की गतिविधियों के लिए अपने आवंटन को बढ़ाने तथा संस्थागत स्तर पर, शिक्षण के साथ अनुसंधान को भी जोड़ने की जरूरत है। सरकार द्वारा संकाय विकास में निवेश और अनुसंधान के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने तथा अनुसंधान के क्षेत्र में संस्थाओं के बीच सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देने की भी जरूरत है।
• छात्रों एंव संकाय सदस्यों में अनुसंधान और नवाचार की योग्यता के विकास के लिए क्या किया जाना चाहिए?
• शिक्षकों और छात्रों में अनुसंधान क्षमताओं को विकसित करने के लिए क्या किए जाने की जरूरत है?
• अनुसंधान के एजेंडे को उच्च शिक्षा स्तर पर इनकी प्राथमिकता के आधार पर किस प्रकार लागू किया जाना चाहिए?
• निजी एजेंसियों को विश्वविद्यालयों में अनुसंधान और नवाचार गतिविधियों में धन निवेश करने के लिए कैसे प्रेरित एंव प्रोत्साहित किया जा सकता है?
• अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से किस सुझाव को लागू किये जाने जरूरत है?
आउटकम आधारित अनुसंधान वित्तपोषण।
सामाजिक विज्ञान और बुनियादी विज्ञान दोनों के लिए लिबरल अनुसंधान अनुदान।
नवीन अनुसंधान करने के लिए सीड मनी के साथ ऊष्मायन केन्द्रों की स्थापना।
बौद्धिक संपदा के सृजन के लिए अग्रणी अनुसंधान।
केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में रिसर्च पार्क की स्थापना।
शिक्षकों की संयुक्त नियुक्तियाँ - शोधकर्ताओं को पढ़ाने और शिक्षकों को अनुसंधान में सक्रिय करने के लिए।
अंतर-अनुशासनात्मक अनुसंधान - संस्थानों को मौजूदा विषयों पर नए ज्ञान के निर्माण के लिए एक जुट होना चाहिए।
• हम भारत को अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं के लिए एक इष्ट गंतव्य कैसे बना सकते हैं। हम विदेशों से अनुसंधान और विकास के लिए अनुदान कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
मॉडरेटर का नामः प्रो. पार्थ पी. चक्रवर्ती, निदेशक, आईआईटी खड़गपुर।
दिन, तिथि एंव समयः बृहस्पतिवार, 18 जून, 2015 शाम 4 बजे।
Need to increase the fellowship for young researchers so that they need not go aboard for better opportunities
My father developed fuel economizer for sponge iron / steel plant.he was also speaker of Asia cement summit 2011.but his research needed a small amount to get recognized.Instead it has been approved by Bureau of energy efficiency but still no support from govt
His no.9406031009. MR.A.C.VERMA
I received Oscars of Photography (Wildlife Photographer of the Year 2014) few months back in London. This award is organised by BBC and Natural History Museum London.
Winning pics - Category Winner(Amphibians & Reptiles) http://goo.gl/rELomV
Finalist(Peoples choice award) http://goo.gl/vUcqoL
During award ceremony, many International professional photographers showed keen interest to visit & capture in Western Ghats, Promoting this wl not only help tourism but also initiate more R&D
Sir please include medical equipment and machinery in make in India to decrease the cost of these so that treatment and diagnosis of patients could be decreased
Sir sbse phle to me apki sukriada karunga esa app dene k liye
Dear sir plz agriculture research ko thoda develop kro foreign Institutes ke sath contact karo our new technology is feald mai includes kro.
Sir, i have an project that is based on the production of electricity by using waste sewage by microbes it is the alternative source for electricity this is the next generation source for power the prilimnary confermation tests are over that shows very good result by using 5ml of sewage we can glow a 1.22v led bulb. But due to finacial problem in my family i am not abel to continue that projet i wants to continue that project please give me any support like reference or financial support
Dear sir m from Rajasthan... Here the condition of govt school and there teachers are in very bad condition. They look this as a job for only the part of earning money and make impression on othe. Government teacher are not participation in there work..... This can be shown with there result. Here I am not criticizing there duty but u and your govt. Should make concentration on this issue because on govt school education expenses make impact on yearly budget.... So these fund from public taxes
Before investing in colleges for research work, first of all we need to develop an environment suitable for students to work, many top private institutes lack systems like IITs, NITs and BITS.
स्कुली शिक्षा मे ही कुछ बदलाव करना होगा
जैसे की छोटी class से ही research and innovation के लिए निवेश करना चाहिए
5th से हि विधार्थी को प्रयोगशाला के सम्बधितtopic उनके पाठयक्रम मे जोड़ना
जिससे अभी से विधार्थी theory और practice का knowledge हो सके