Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 27 फ़रवरी 2022 को मन की बात सुनने के लिए, जुड़े रहे!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 27 फ़रवरी 2022 को मन की बात सुनने के लिए, जुड़े रहे!

पढ़ें
इस बात के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गईं।
SHARIF SHAIKH_3
Baas Image 692000
SHARIF SHAIKH 2 साल 4 महीने पहले

सरकार का BSNL को दुर्लक्ष कर निजी कंपनियों को बढावा देने की वजह मोबाइल रिचार्ज दरें बढ़ती जा रही है। रीचार्ज 1महिने से कम का नही होना चाहिए, 7 दिन रिचार्ज ना होने पर मोबाइल बंद होता है, जो गलत है, ट्राई ने 28 जनवरी को कंपनियों को ऐसा आदेश दिया है पर किसी भी कंपनी ने नही माना। सामान्य का उपयोग 1GB रोज़ नही है,तो 1.5 से 5GB रीचार्ज के प्लान क्यू? 10 से 15 GB के प्लान 100 रुपये से कम के बनाए, सादे मोबाइल वाले बहुत लोग है,जिन्हे नेट नही लगता फिर भी नेट का झासा दे उन्हे लुटा जा रहा है यह हकीकत है।

SHARIF SHAIKH_3
Baas Image 692000
SHARIF SHAIKH 2 साल 4 महीने पहले

वित्तमंत्रीजी, देश में हर सरकारी, निमसरकारी कार्यालयों में सिर्फ स्वदेशी वाहनों का उपयोग हो, सरकारी कंपनी मारुती, टाटा और महिंद्रा ईन पर विश्वास करना होगा, यक़ीनन देश का विकास होगा। भारतीय उद्योजक, अभियंता, श्रमिक अपना हुनर दिखा देंगे। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री, नगराध्यक्ष, महापौर, पदाधिकारी इनके लिए अलग डिझाईन मॉडेल जो आम लोगो को नही मिले, 5 से 10 वर्ष की बाइबैक नीति से ऑर्डर किये जाए ताकि कोई दुरुपयोग ना करे, जिम्मेदारी, सम्मान बना रहेगा। देश ही नही विदेशों से भी ऑर्डर और डिमांड आएगी।

SWARNA GOWRI
Baas Image 14840
SWARNA GOWRI 2 साल 4 महीने पहले

Honorable Prime Minister,
On this occasion of Mahashivarathri coming up, we are enclosing links as regard to Tanvi Rao, a Beti of India from Mangalore and her Shiva Pooje Dance video highlighting the importance of Swachh Bharath along with attached PDF File narrating the details which are self explanatory. Being also the month of tribute to present generation nightingale Smt. Latha Mangeshkar and Great singer and Music Director Sri Bappi Lahiri this art tribute gains added importance. This also gets added relevance that how a student pursuing her education in our country can think of creative contributions instead of negative actions which we are observing these days in our misguided students who are unnecessarily creating divisions/tensions in our society/country.
Thanking you,
With Humble Regards,
Swarna Gowri
(Mother of Tanvi Rao Mangalore)
1. Tanvi Rao https://tanviraobh.com/
2. Shivapooje https://www.youtube.com/watch?v=BrIBC6Ibc38

SWAPNIL AVINASH KULKARNI
Baas Image 297900
SWAPNIL AVINASH KULKARNI 2 साल 4 महीने पहले

सादर नमन, आदरणीय, आज मन की बात के दिन है "मराठी राजभाषा दिन" ज्ञानपीठ विजेता कवी वि. वा. शिरवाडकर तथा कुसुमाग्रज इनका जन्मदिवस | इस मराठी भाषा को उसका "अभिजात दर्जा" मिलना चाहिए इसलिये आप इस विषय पर बात करे | भारत और भारत के बाहर बहुत मराठी जण कार्यरत है | स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर मराठी भाषा को यह दर्जा के पात्र है | इस कवी के स्वतंत्रता पर "गर्जा जयजयकार, क्रांतीचा गर्जा जयजयकार" यह मराठी काव्य ने काफी स्वातंत्र्यसैनिको एक उर्जा प्राप्त हुई थी | इसी उर्जा को सदा उर्जित रखना है | भारत की एक सर्वश्रेष्ठ मराठी भाषा है | आज आप मराठी मे दो शब्द मे आपनी बात किजीये | इस कवी का छायाचित्र इस के साथ जोड रहा हू | जय हिंद, जय महाराष्ट्र | धन्यवाद |

mygov_164571853151100601
PAWANSEN
Baas Image 13440
PAWAN SEN 2 साल 4 महीने पहले

माननीय प्रधानमंत्री को सादर नमन करता हूं ........
""जीवन दान """ नामक एक ऐसा एप्प बनाया जाए जो ""आरोग्य सेतु"" एप्प के सिद्धांत पर काम करे जिससे लोगो की उस स्थिति में मदद हो सके जब इंसान अकेला हो और उसकी हालत काफी गंभीर हो और वो ना चल सके ना हिल सके ऐसी स्थिति में वो इंसान इस एप्प के जरिए एक रेड बटन press करे और और उस इंसान के 500 मीटर या उससे अधिक के दायरे में अलार्म बजेगा जो भी किसी की मदद करने का इच्छुक होगा वो उस रेड सिग्नल के पास पहुंचेगा और उस इंसान की जो भी मदद हो कर सकेगा यह एप्प सभी इंसानों के एंड्रॉयड फोन में होगा उसका तभी उपयोग कर पाएगा । उदहारण के तौर पर मानो कोई इंसान खेत में हो या किसी भी एसी जगह जहां इंसान अकेला हो और वह उसके साथ कोई एसी दुर्घटना घटित होती है कि वो ना चल सके ना हिल सके तब वो इस एप्प का रेड बटन क्लिक करेगा इतना कोई भी कर सकता है और उसके आस पास लोगो का अलार्म बजेगा जिस से लोग उसकी मदद करने पहुंच जाएंगे इस एप्प का मकसद केवल किसी के प्राण बचाना होगा ।। शब्द सीमा देखते हुए में अपने कथनों से विराम लेता हूं बाकी इस एप्प की जरूरत भारत सहित विश्व को काम आएगी

MeenaJoshi_19
Baas Image 2080
MeenaJoshi 2 साल 4 महीने पहले

आम्ही 75 वे स्वातंत्र्याचे वर्ष साजरे करीत आहोत. अनेक महान स्वातंत्र्यसैनिकांनी देशासाठी प्राण गमावले हे आपल्या तरुणांना माहीत नाही. त्यांची जीवनकहाणी त्यांच्यासाठी मोठी प्रेरणा दायक आहे. येत्या “मन की बात” कार्यक्रमात जर आपण त्यांची आठवण ठेवली तर त्यांचे नाव आणि कार्य समाजला कळूं शकेल, पुढच्या पिढीला प्रेरणा मिळेल. वामन गोपाळ जोशी (आदरणीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस यांच्या अगदी जवळचे) हे कट्टर क्रांतिकारक होते. वामनरावदादांचे सविस्तर चरित्र अजून कोणी लिहिलेले नाही. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडळाची स्थापना केली.
HVPM संघाच्या मलखांब प्रात्यक्षिकांनी जगाला मंत्रमुग्ध केले. त्यांना 1936 मध्ये बर्लिन ऑलिम्पिकमध्ये बक्षीस मिळाले. तत्कालीन जर्मन हुकूमशहा अॅडॉल्फ हिटलरच्या हस्ते या संघाला पदक देऊन गौरविण्यात आले होते.
बर्लिन ऑलिम्पिक "वंदे मातरम्" वाजवण्यात आले.
स्वातंत्र्यानंतर सरकारने दादांना बिहार राज्याचे राज्यपालपद स्वीकारण्याची विनंती केली. पण दादांनी नम्रपणे नकार दिला. त्याच्या मृत्यूनंतर, त्याच्या पत्नीने देखील फ्रिडम फायटर पेन्शन स्वीकारण्यास नम्रपणे नकार दिला.

sindhus_42
Baas Image 1140
sindhu s 2 साल 4 महीने पहले

Dear Prime Minister, Your rule is good. You are a ruler who knows the people better than the leaders who have led India so far, but nothing you give will reach the people. The rule of law must come from the home of every nation. For this, when the leaders of the Panchayat, Village, Taluk, Municipality, Corporation, District and State, or the officials in charge do not perform their duties,
When left unmanaged, they can be left astray and lose the right path. There is a movie called Muthalvan in Tamil, please watch it. I am Sindhu Anil from Karyara village in Kollam district of Kerala He is a person who went to a lot of interviews and got a job due to lack of politics and recomendation. so pkease sir