Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 27 मार्च 2022 को मन की बात सुनने के लिए, जुड़े रहे!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 27 मार्च 2022 को मन की बात सुनने के लिए, जुड़े रहे!

पढ़ें
इस बात के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गईं।
Vinayagamoorthy Thanasekaran
Vinayagamoorthy Thanasekaran 3 साल 1 महीना पहले

Swachh Bharat implementation - Suggestion
1. For ‘Swachh Bharat Mission’, cleanliness in public places is main objective .
2. In my perception, much progress could not been made so far, to achieve this objective.
3. To achieve cleanliness in public places, a suggestion has made to 'Ministry of Housing & Urban affairs'.
4. Two years before, this ministry sent an letter to me saying that it is a good suggestion.

To ensure cleanliness in public places, please implement suggestion made in the attached document.

ANIL KUMAR CHAUHAN
Anil Kumar Chauhan 3 साल 1 महीना पहले

महोदय, आम लोगों के लिए जंगलों व सड़क, नहर व रेलवे के किनारे ड्यूरियन फल Durio zebithianus,अफ्रीकी कटहल Treculia africana veriety africana, अफ्रीकी बूश मैंगो Irvingia gabonansis, सफावो फल Dacryoedes edulis, रामबूतन लीची Nephelium lappacium,एवोकाडो Persia americana, माया ब्रेड नट Brosimum alicastrum, मेक्सिकन पेड़ पालक Cnidoschulus Chayamansa, पेड़ पालक Pisonia grandis alva ,अफ्रीकी काला शीशम Dalbergia melanozylon व कई प्रकार के मशरूम जैसे Morchella esculenta, इत्यादि उगाकर आदिवासियों की आमदनी बढ़ाई जा सकती है व उनके जीवन स्तर का उच्चीकरण किया जा सकता है|इससे आदिवासी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे|माया ब्रेड नट के पर्याप्त मात्रा में उत्पादन से पशु पालन के लिए पर्याप्त मात्रा में दाना तैयार करके बडे़ पैमाने पर पशुपालन करके रोजगार का सृजन किया जा सकता है|इससे आम आदमी के जीवन स्तर में वृद्धि हो सकेगी व देश में कुपोषण , भुखमरी, गरीबी व बेरोजगारी दूर करने में मदद मिलेगी|

Dr Ratna Srivastava
Dr Ratna Srivastava 3 साल 1 महीना पहले

राष्ट्र को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करने वाले सशक्त,लोकप्रिय वैश्विक लीडर आदरणीय पीएम मोदी सरआपआजअपनी उपस्थिति में भारत के गौरव उत्तर प्रदेश की राजधानी में युवा दिलों की धड़कन,ओजस्वी करिश्माई व्यक्तित्व के धनी प्रदेश वासियों केआंखों के तारे योगी आदित्यनाथ महाराज जी का उनकी पूरी टीम को अपना आशीर्वाद दिए हम सभी धन्य हो गए, क्या शमा थी, चहुंओर खुशियां ही खुशियां छाई हुई थी,लोग प्रफुल्लित थी,मैं स्टेडियम तक तो नहीं पहुंच पाई पर जिस जगह थी आपके स्टेज पर पहुंचते ही पूरा शहर भावविभोर हो थम गया आभार

mygov_164823151250830751
sadiyasiddiqui_4
Sadiya Siddiqui 3 साल 1 महीना पहले

the Indian education system is totally absurd the focus is mainly on marks and not on gaining of knowledge .
Due to Covid many are not getting any education due to financial issues. there is a lot of pressure on students especially 10 and 12. This is creating a mental health issues in students . The first term was objective and second is going to be subjective WHY?

ANIL KUMAR CHAUHAN
Anil Kumar Chauhan 3 साल 1 महीना पहले

महोदय, आम लोगों के लिए जंगलों व सड़क, नहर व रेलवे के किनारे ड्यूरियन फल Durio zebithianus,अफ्रीकी कटहल Treculia africana veriety africana, अफ्रीकी बूश मैंगो Irvingia gabonansis, सफावो फल Dacryoedes edulis, रामबूतन लीची Nephelium lappacium,एवोकाडो Persia americana, माया ब्रेड नट Brosimum alicastrum, मेक्सिकन पेड़ पालक Cnidoschulus Chayamansa, पेड़ पालक Pisonia grandis alva ,अफ्रीकी काला शीशम Dalbergia melanozylon व कई प्रकार के मशरूम जैसे Morchella esculenta, इत्यादि उगाकर आदिवासियों की आमदनी बढ़ाई जा सकती है व उनके जीवन स्तर का उच्चीकरण किया जा सकता है|इससे आदिवासी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे|माया ब्रेड नट के पर्याप्त मात्रा में उत्पादन से पशु पालन के लिए पर्याप्त मात्रा में दाना तैयार करके बडे़ पैमाने पर पशुपालन करके रोजगार का सृजन किया जा सकता है|इससे आम आदमी के जीवन स्तर में वृद्धि हो सकेगी व देश में कुपोषण , भुखमरी, गरीबी व बेरोजगारी दूर करने में मदद मिलेगी|

sudhir kumar khanna
sudhir kumar khanna 3 साल 1 महीना पहले

SUGGESTIONS for IMPROVEMENT in GST COLLECTIONS.
New financial year is approaching. Please launch a nationwide campaign through PM's Man ki Baat and followed by advertising through media, that everyone making purchases and taking services must insist on getting proper bill/receipt for the amount one pays to business operators and service providers. Many times it is seen people just pay cash, collect the items. Neither the shopkeepers issues bill nor the customer insist upon it. I doubt if the GST in all such transactions gets passed to the governments even though the amount is included in the sale price. Not much campaigning or random checks have been carried out. A campaign / movement should be launched all over the country for people to insist on getting proper bill/receipt.

advpraveenpratap
Adv Praveen Pratap 3 साल 1 महीना पहले

सर
सुल्तानपुर के अपर जिला जज श्री मनोज शुक्ला अपनी पैतृक जमीन बचाने के लिए जेसीबी के सामने लेट गए,,
क्या इस देश में यही सुनने को रह गया है।
जज साहब कानूनी स्टे ले सकते थे।
वह स्वयं सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे हैं।

जो स्वयं कानून नहीं जानते वह दूसरे को क्या न्याय दे सकते।

नैतिकता के आधार पर अग्रिम कार्यवाही होनी ही चाहिए।

100%न्याय की अवधारणा के लिए कानून में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है।

सर कानून और इसकी अवधारणा पर भी विचार करें।

भ्रष्टाचार मुक्त न्याय की देश को आवश्यकता है।

NAVINCHANDRAPATHAK
NAVIN CHANDRA PATHAK 3 साल 1 महीना पहले

श्रद्धेय प्रधानमंत्रीजी,
सादर प्रणाम |
आपके कुशल नेतृत्व में हमारे देश द्वारा 400 बिलियन डॉलर का निर्यात का लक्ष्य निर्धारित समय से नौ दिन पूर्व प्राप्त करने के लिए आपके सम्पूर्ण मंत्रिमंडलीय समूह को हार्दिक बधाई |यह आपके द्वारा आहूत आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना का परिणाम है जिसके अंतर्गत नवोन्मेष पर जोड़ देकर नए नए उत्पादों का निर्माण कर आपने वैश्विक बाजार में अपनी जगह बनाने में सफलता पायी है | यह इस बात को भी दर्शाता है की वैश्विक समुदाय ने भारत के उत्पादों की गुणवत्ता एवं इसके ब्रांड पर अपना विश्वास जताया है |आपके द्वारा लिए गए नीतिगत फैसले हो अथवा वॉकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना, सभी ने इसमे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है |आपने देश के कोने कोने से उत्पादों को इकट्ठा कर उसके विपणन के लिए एक वैश्विक प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराया है और साथ ही समय पर उत्पादन एवं उसका समय पर विपणन खोये हुए बाजार में वापसी करने में अपना अपना बहुमूल्य योगदान दिया है|सरकार की स्पष्ट नीति के कारण विश्व बाजार में नई नई ऊंचाइयों को छूने में हमारा देश सफल हो पाया है और आशा है आगे भी सर्वोच्च स्थान पाने में सफल होगा |

PalanisamyNandakumar
PalanisamyNandakumar 3 साल 1 महीना पहले

Dear Prime Minister Modi Ji and Chief Ministers and all my Indian

To Control Plastic government can do one easy method it will reduce 10-20% plastic waste within days.
1. More than 5 Crore Litre of milk per day we sale all over India from various agency this is well organized sector ( ex: mother diary,
amul,
vijaya,
nandhini ,
milma ,
aavin) from April 1st onwards let the vendor recollect the empty milk packets and hand over to the company ,by that way we can reprocess the milk pockets in better way.

2. Same like milk any of other commercial and domestics consumer products come with{ plastic, thermocol and other covers }, it has to followed with the buyer, within six weeks it has to recollect and send to reprocess

Varridemudubabu
Varridemudubabu 3 साल 1 महीना पहले

From the records Sri varri demudu Babu informed as Agent Non Terminus for the term
of Non Terminus for the periodd of protection secured by president/king/ Queen/chancellor of such Court , to the particular uniis vth panta office class of people, places, subjects etc,..He represents president courtier and AMP acb . It is the Legally existing status .Thus Sri varri demudu babu Agent Non Terminus

tips | Keyboard