Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 31 जुलाई 2022 को मन की बात सुनने के लिए, जुड़े रहे!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 31 जुलाई 2022 को मन की बात सुनने के लिए, जुड़े रहे!

पढ़ें
इस बात के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गईं।
chetan nigam_1
chetan nigam 2 साल 11 महीने पहले

आदरणीय प्रधान मंत्री जी ,
सादर प्रणाम
मैं आपसे एक सविनय निवेदन करना करना चहता हूं , जो आप मन कि बात या 15 यादाश्त से भी अवहाहन कर सकते है , आपके भारत के लेकर अथक परिश्रम की सराहना करना चाहता हूं, लेकिन एक स्वविनाय निवेदन है भारत के हर स्टेट में काम से कम एक GERD याNई रिसर्च और देवेलावमेंट कि प्रयोग शाला खोली जाए जिसमे हर भारतीय बच्चे के सराहनीय काम को एक उच्च कोटि साइंटिस्ट की नIग्रणि में खोला जाए ताकि उनको सही मार्ग मील और उनके बनाये अति उच्च क़ुअलिटी के प्रोडक्ट को कैसे पेटेंट करना है , तथा उनकी कमियों को बेहतर बना कर उसका उत्पादन अलग अलग कंपनियोंNको सAउपा जाए इससे प्रप्त बिडिंग से सरकारी राजस्व भी प्राप्त होगा और देश आत्म निर्भरताA Kई ओर एक एक कदम और बढ़ेगा ।
अभी प्रापत जानकारी के अनुसार भारत सिर्फ .65 % gdp का खर्च कर रहा है जो बहुत कम है ।।
आशा है आप इस पर जल्द ही कदम उठाएंगे ।
और उस नए आवइश्कर करने वाली टीम को विभिन्न लॉयल्टी या इनाम की घोषणा से उनका भी हौसला बढेगा
आज़ादी के अमृत महोत्सव की आपको ढेरो शुभकामनाये
आपका दिल से चाहने वाला शुभचिंतक

mygov_1658514959110004151
atulshukla_35
Atul Shukla 2 साल 11 महीने पहले

Sir,
Every state has now good Basic Education infrastructure. Now need is to have a color television to have various educational curriculum video to children for their visual conceptualization .On Every National holidays it would better for them to see *Deshbhakti movie* with special Mid-day Meal to have permanent memories in their minds.Let us start Azadi ka AMRIT Mahotsav with Downtrodden young Minds and dare to dream Big Future ahead...Jai Hind Sir.

vaijinathdevkate
Vaijinath Devkate 2 साल 11 महीने पहले

Hii sir,

I am Vaijinath. I'm from Mumbai Maharashtra. As we know after the pandemic lots of people are suffering from unemployment and they don't full fill their own needs such as food, shelter, etc. Sir in 2020 India's rank is 94 out off 107 Countries for hunger as per global hunger report and in 2021 India's rank is 101 out off 116 countries for hunger. For the year 2022 data is not published yet. So sir I want to know that how the government taking steps towards to decrease the rate of hunger. Sir please take the initiative steps. India is everywhere on the top and we want India become a zero hunger nation.

Thank you sir ,you are the best PM . Because we can directly talk with you. You create a very big platform to interact with you.

mygov_1658514161110003881
mygov_1658514170110003881
Surjeet Singh_325
Surjeet Singh 2 साल 11 महीने पहले

Dear PM,

I am writing this as a common man of India, at present time of economic uncertainty, unemployment and difficulty being faced due to COVID decision of Our government to impose GST on basic necessities food items will put extra burden on common man.
I heartily request My PM to look into this matter and reverse the decision to impose GST on basic food items.
Common people of Nation will be heartily thankful to you.

Surjeet Singh
Hazaribagh
Jharkhand

digambar9867@gmail.com
DIGAMBAR M INGOLE 2 साल 11 महीने पहले

सरकारी विभाग में नोकरिया निकाले ।
ताकि बेरोजगार युवकों को सरकारी नोकरी मिल सके ।
गरीब माता पिता का सपना होता है उनका लड़का लड़की सरकारी नोकरी में लग जाये इसलिए सरकारी नोकरी बंद ना करे ।
किसी भी सरकारी विभाग को प्राइवेट मत कीजिए।
सरकारी नोकरी की भरती निकालिये।
दिव्यांग लोगो के लिए सरकारी नोकरी में जगह निकाले
सरकारी नोकरिया बंद ना करे
केंद्र सरकार के कई सरकारी विभाग है उन्हें बंद ना करे
ताकि गरीब लोगों के बच्चों को सरकारी नोकरी मिल सके।
गरीब माता पिता का सपना होता है कि उनका लड़का लड़की सरकरी नोकरी में लग जाये इसलिये सरकारी नोकरिया बन्द ना करे।
जय हिंद

Neeraj Chauhan_29
Neeraj Chauhan 2 साल 11 महीने पहले

श्री मोदी जी को चरण स्पर्श।।मैंने एक सिकायत की। और श्री मोदी जी ने ऑनलाइन समाधान के लिए बोला ।मगर बहुत दुख हुआ गाव वालो ने कोई काम नहीं होने दिया, गाव रेवड़ी रेवडा मुरादनगर गाजियाबाद,जिसको श्री वी के सिंह ने गोद लिया मगर कोई काम नही हुआ, गाव गुर्जर समाज का है। जो कुंडली,नोएडा वाले हाईवे पर है, श्री राजनाथ सिंह जी भी गाव गए है,सबसे ज्यादा दुख स्कूल का होता है।स्कूल की जमीन 100 बीघा से ज्यादा है।जो आज भी 8th तक का है जबकि 12 तक होना चाहिए। गाव में पोस्ट ऑफिस तक नहीं है , गाव मै समशान घाट तक नहीं है।गव में सरकारी अस्पताल नहीं है।इस काम को कर सकते है कयोके मोदी है तो मुमकिन है।।

Mukesh Khare_5
Mukesh Khare 2 साल 11 महीने पहले

भारत शासन द्वारा निशक्तजनो के उत्थान हेतु बहुत से कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इन्ही कार्यक्रमो की श्रेणी में एक प्रयास है निशक्त शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण प्रदान किया जाना। भारत शासन के शासकीय विभागों में तो इसे लागू कर दिया गया है। परन्तु मध्यप्रदेश शासन में अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। अनेको प्रयास एवं आवेदन के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। निवेदन है कई इस संबध में शासन द्वारा सपष्ट निर्देश राज्य शासन को दिए जाना चाहिए जिससे निशक्तजनो में आत्मविश्वास विकसित हो सके।

Neeraj Goel_25
Neeraj Goel 2 साल 11 महीने पहले

Azadi ka Mahotsav is once in a lifetime moment for all Indians. Every Indian shall join Har Ghar Tiranga movement - as a mark of celebration, a resolve to hold nation first, and a demonstration of our solidarity against any ill-designs against our nation. But, we MUST understand that hoisting Tiranga bestows on us the highest level of responsibility too - towards ensuring its honour and pride - the way it’s hoisted and stored.

tips | Keyboard