BajrangSingh
8 महीने 2 सप्ताह पहले
माननीय प्रधानमंत्रीजी महोदय प्रणाम मैं बजरंग सिंह विधानसभा क्षेत्र खंडेला जिला सीकर राजस्थान मैंने खाटूश्याम जी मेले में साफ सफाई को लेकर एक छोटा सा प्रयोग किया जिससे वहां की साफ सफाई में 60% तक की वृद्धि हुई मैंने एक भंडारा संचालक को बर्तन देकर डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने को कहा तो उन्होंने श्रद्धालुओं को बर्तनों में ही भोजन प्रसादी खिलाई जिससे उनके 20 से 22 हजार रूपये की बचत भी हुई क्योंकि इतने के डिस्पोजल आ जाते हैं और हर वर्ष से साफ सफाई 60% अधिक रही इसके लिए मैंने 8-10 अन्य भंडारा संचालकों को भी जागरूक किया क्योंकि मेले में लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन को आते हैं जिनके भोजन के लिए हजारों भंडारे लगाए जाते हैं अगर सभी भंडारों में डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया जाए तो मेले के बाद स्थानीय लोगों को साफ सफाई से होने वाली समस्या से छुटकारा मिल सकता है।मान्यवर मैं पिछले चार वर्ष से मैले मे श्रद्धालुओं को संदेश लिखे हुए जूट के कैरी बैग देकर सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम बताकर इसका
इस्तेमाल नहीं करने तथा अपने घर पर किसी भी शुभ कार्य के आयोजन पर एक पौधा लगाने की अपील भी कर रहा हूं
mygov_1743186225126774891.pdf
पसंद
(4)
नापसन्द
(0)
जवाब दो
स्पैम की रिपोर्ट करें