SHARIF SHAIKH
4 दिन 16 घंटे पहले
प्रधानमंत्रीजी, सरकार निवृत अधिकारियों को 2 से 5 वर्ष की नियुक्तियां कर रही है। रेल्वे, LIC और जनरल इन्शुरन्स मे यह कार्य पिछले कई वर्षों से चल रहा है, आश्चर्य है कि नए बच्चों को सरकार जॉब क्यों नहीं देती क्या उन पर विश्वास नहीं, निवृत लोगों से भी कम वेतन पर 3 से 5 वर्ष की नियुक्ति कर युवाओं को रोजगार सरकार दे, अच्छे कार्य पर 3 या 5 वर्ष कार्यकाल बढाए, युवा वर्ग पर भरोसा नहीं कर सरकार बेरोजगारी को बढावा दे रहीं हैं। पिछले कई वर्षों से राज्यों में देखने मे आया है की सचिव/मुख्य सचिव निवृत होते ही तुरंत मुख्यमंत्री के निजी सचिव के रूप में लाखों के मानधन पर नियुक्त हुए हैं।
पसंद
(2)
नापसन्द
(0)
जवाब दो
स्पैम की रिपोर्ट करें