Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

आयुष्मान भारत के लिए टैगलाइन व लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

आरंभ करने की तिथि :
Feb 19, 2018
अंतिम तिथि :
Mar 18, 2018
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

सरकार ने 2018-19 के आम बजट में ‘आयुषमान भारत कार्यक्रम’ के तहत स्वास्थ्य ...

सरकार ने 2018-19 के आम बजट में ‘आयुषमान भारत कार्यक्रम’ के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में दो प्रमुख पहल (हेल्थ और वेलनेस सेंटर और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना) की घोषणा की है। केन्द्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने संसद में 2018-19 के आम बजट को प्रस्तुत करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य को संबोधित करने के लिए पथदर्शी हस्तक्षेप करना है। जेटली के मुताबिक इसका लक्ष्य बीमारी के रोकथाम और स्वास्थ्य प्रचार को कवर करते हुए प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक देखभाल प्रणालियों में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को समाप्त करना है।

माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि "आयुषमान भारत 10 करोड़ परिवारों के चिकित्सा जरूरतों की मदद करेगा। यह दुनिया में सबसे बड़ा सरकारी प्रायोजित स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है।" वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे पी नड्डा ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि "सभी बीमारियों को इस योजना के तहत कवर किया जाएगा। यह न केवल स्वास्थ्य बीमा है बल्कि इसमें कई मॉडल हैं जिन पर हम काम करने जा रहे हैं। हम इस पर तेजी से काम कर रहे हैं।"

इन स्वास्थ्य क्षेत्रों की पहल के बारे में आबादी के बीच जागरूकता फैलाने और स्वस्थ भारत को नया रूप देने को लेकर व आकर्षित करने के लिए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ने एक लोगो एवं टैगलाइन डिज़ाइनिंग प्रतियोगिता का प्रस्ताव किया है जो ‘digital crowd sourcing campaign’ के तहत आयोजित किया जा रहा है । मायगोव पोर्टल पर गतिविधि का ब्योरा इस प्रकार है:

टॉपिक
थीम: Ayushman Bharat.
प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि वे अयुष्मान भारत के लिए टैगलाइन व लोगो डिजाइन करें।

'सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्त निरामया’ इस सरकार का मार्गदर्शक ध्येय हैं। सरकार ने इसी ध्येय को सामने रखकर 'आयुष्मान भारत' के एक भाग के रूप में इसकी घोषणा की है। हालांकि सरकार की तरफ से दो मार्गों की पहल की गई है, जो प्राथमिक माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के साथ-साथ रोकथाम और स्वास्थ्य संवर्धन के जरिए होगी।
(ए) राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में भारत की स्वास्थ्य प्रणाली की नींव के रूप में स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों की परिकल्पना की गई है। ये 1.5 लाख केंद्र स्वास्थ्य देखरेख प्रणाली को लोगों के घरों के पास लाएंगे। ये स्वास्थ्य केंद्र असंचारी रोगों और मातृत्व तथा बाल स्वास्थ्य सेवाओं सहित व्यापक स्वास्थ्य देखरेख उपलब्ध कराएंगे। ये केंद्र आवश्यक दवाईयाँ और नैदानिक सेवा भी मुफ्त उपलब्ध कराएंगे
(बी) आयुष्मान भारत के तहत इन दुर्गामी पहलों के तहत 10 करोड़ से अधिक गरीब एवं कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) को दायरे में लाने के लिए एक फ्लेगशिप राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना शुरू की जाएगी जिसके तहत द्वितीय और तृतीय देखरेख अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति परिवार 5 लाख रूपये प्रति वर्ष तक का कवरेज प्रदान किया जाएगा।

साइज
केवल A4

प्रस्तुत डिजिटल लोगो या एक हस्तनिर्मित प्रस्तुति हो सकती है जो डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर स्कैन की गई कॉपी के रूप में प्रस्तुत की जा सकती है।

अंतिम तिथि
6 मार्च, 2018

पुरस्कार
एक प्रथम पुरस्कार – रु 25000/-
एक दूसरा पुरस्कार – रु 10,000/-

पुरस्कार की राशि माईगोव और अन्य सोशल मीडिया पोर्टल्स पर लाइव स्ट्रीमिंग ईवेंट में माननीय मंत्री, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण द्वारा दिया जाएगा।

नियम व शर्तें, तकनीकी पैरामीटर और मूल्यांकन मानदंड पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1199
कुल
603
स्वीकृत
596
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
603 सबमिशन दिखा रहा है
KUNAL BISTOO
KUNAL BISTOO 6 साल 11 महीने पहले

TAGLINE : ('सर्वे भवन्तु सुखिनःसर्वे सन्तु निरामयाः')...."SWASTH BHARAT, AAYUSHMAAN BHARAT; WE WILL PROTECT YOU FROM THE ROOT OF YOUR LIFE".
CONCEPT : THIS LOGO SHOWS A PREGNANT LADY WHO IS “ROOT OF A LIFE” IS PROTECT BY TWO HANDS WHICH IS ORIGINATED FROM THE LINE “ AYUSHMAN BHARAT ”. THAT MEANS THEY PROTECT US FROM OUR ROOT OF LIFE (BIRTH) TILL DEATH. THE COLORS OF HANDS AND LADY SHOWS THE SYMBOL OF OUR MOTHER INDIA WHO IS VERY PROTECTIVE & KIND WHICH ALSO SHOWS THE UNITY......

Anmol Hari Kudal
Anmol Hari Kudal 6 साल 11 महीने पहले

In the logo the hand denotes the government,the green person denote the support of government through providing adequate food,the the red person denotes the doctors and the blue person shows the support of govt by providing adequate water. and the indian flag denotes the whole india leading the healthy life.
Tagline अब स्वस्थ भारत, हमारा कर्तव्य। Now Healthy India,Our Responsibility
#MoHFW #AyushmanBharat#MyGov

mygov_152105930950877471
kurde hrushikesh
kurde hrushikesh 6 साल 11 महीने पहले

Ayushman Bharat logo and tagline: by this yojna the heart ( red heart sign) of 10 crore familes means 50 crore people will be happy and healthy, good heart means good life.
TAGLINE _ ''SWASTH BHARAT AAYUSHMAAN BHARAT MAST BHARAT"

Ganeshram Singh Raghuwanshi
Ganeshram Singh Raghuwanshi 6 साल 11 महीने पहले

'आयुष्मान भारत'
स्वच्छ भारत ! स्वस्थ भारत ! विकसित भारत ! सुरक्षित भारत !
सर्वे भवन्तु सुखिन: ! सर्वे सन्तु निरामया: !

mygov_152105769250892151
kulharisunil.and@gov.in
Sunil Kulhari 6 साल 11 महीने पहले

‘ना हों बीमारी – स्वस्थ्य रहें नर-नारी’
Let’s Live – Disease-Free

The yellow golden Plus (+) sign is indicative of Medical services. Golden colour is also representative of Golden Era in Health Services for every citizen of the country.

Health services are shown from all the four sides- as four heads are seen along with upper body. The top person is saffron, sides are white and bottom one is green – all four combined would indicate Indian Tri-colour
#MoHFW #AyushmanBharat #MyG

Amit Vishwakarma_68
Amit Vishwakarma 6 साल 11 महीने पहले

आयुष्मान भारत, भारत के उन लोगों को एक बेहतर इलाज का भरोसा देगा जिससे न जाने कितने व्यक्ति अपने रोगों का इलाज कराकर अपना जीवन पूरा खुलकर जी सकेंगे अब गरीबी के कारन इलाज न करा पाने वाले लोगों को माँ के आशीर्वाद आयुष्मान भाव जैसा अहसास देगा वह ायुधमान भारत
अब निह: शुल्क इलाज से पूरा भारत बनेगा आयुष्मान भारत

mygov_152103725450888621