- चंडीगढ़ संघ राज्य क्षेत्र
- रचनात्मक क्रियास्थल
- दादरा नगर हवेली केन्द्रीय शासित प्रदेश
- दमन और दीव केन्द्रीय शासित प्रदेश
- प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग
- जैव प्रौद्योगिकी विभाग
- व्यापार महकमा
- उपभोक्ता मामले विभाग
- औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग
- डाक विभाग
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
- दूरसंचार विभाग
- डिजिटल भारत
- आर्थिक मामले
- एक भारत श्रेष्ठ भारत
- ऊर्जा संरक्षण
- व्यय प्रबंधन आयोग
- खाद्य सुरक्षा
- गांधी@150
- बालिका शिक्षा
- सरकारी विज्ञापन
- हरित भारत
- अतुल्य भारत!
- इंडिया टेक्सटाइल
- भारतीय रेल
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- रोज़गार निर्माण
- LiFE- 21 दिन का चैलेंज
- मन की बात
- मैला ढ़ोने की प्रथा से मुक्त भारत
- पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
- रसायन और उर्वरक मंत्रालय
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय
- कोयला मंत्रालय
- कारपोरेट कार्य मंत्रालय
- संस्कृति मंत्रालय
- रक्षा मंत्रालय
- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- Ministry of Electronics and Information Technology
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
- विदेश मंत्रालय
- वित्त मत्रांलय
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
- गृह मंत्रालय
- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
- जल शक्ति मंत्रालय
- कानून और न्याय मंत्रालय
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME)
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
- ऊर्जा मंत्रालय
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
- इस्पात मंत्रालय
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- माईगव मूव - वॉलंटियर
- नई शिक्षा नीति
- न्यू इंडिया चैंपियनशिप
- नीति आयोग
- भारत के विकास के लिए एनआरआई
- ओपन फोरम
- PM Live Events
- राजस्व और जीएसटी
- ग्रामीण विकास
- सांसद आदर्श ग्राम योजना
- सक्रिय पंचायत
- कौशल विकास
- स्मार्ट सिटी
- भारत में खेलकूद
- स्वच्छ भारत
- जनजातीय विकास
- जलागम प्रबंधन
- राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी
आयुष्मान भारत के लिए टैगलाइन व लोगो डिजाइन प्रतियोगिता

सरकार ने 2018-19 के आम बजट में ‘आयुषमान भारत कार्यक्रम’ के तहत स्वास्थ्य ...
सरकार ने 2018-19 के आम बजट में ‘आयुषमान भारत कार्यक्रम’ के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में दो प्रमुख पहल (हेल्थ और वेलनेस सेंटर और राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना) की घोषणा की है। केन्द्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने संसद में 2018-19 के आम बजट को प्रस्तुत करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य को संबोधित करने के लिए पथदर्शी हस्तक्षेप करना है। जेटली के मुताबिक इसका लक्ष्य बीमारी के रोकथाम और स्वास्थ्य प्रचार को कवर करते हुए प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक देखभाल प्रणालियों में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को समाप्त करना है।
माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि "आयुषमान भारत 10 करोड़ परिवारों के चिकित्सा जरूरतों की मदद करेगा। यह दुनिया में सबसे बड़ा सरकारी प्रायोजित स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है।" वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे पी नड्डा ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि "सभी बीमारियों को इस योजना के तहत कवर किया जाएगा। यह न केवल स्वास्थ्य बीमा है बल्कि इसमें कई मॉडल हैं जिन पर हम काम करने जा रहे हैं। हम इस पर तेजी से काम कर रहे हैं।"
इन स्वास्थ्य क्षेत्रों की पहल के बारे में आबादी के बीच जागरूकता फैलाने और स्वस्थ भारत को नया रूप देने को लेकर व आकर्षित करने के लिए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ने एक लोगो एवं टैगलाइन डिज़ाइनिंग प्रतियोगिता का प्रस्ताव किया है जो ‘digital crowd sourcing campaign’ के तहत आयोजित किया जा रहा है । मायगोव पोर्टल पर गतिविधि का ब्योरा इस प्रकार है:
टॉपिक
थीम: Ayushman Bharat.
प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि वे अयुष्मान भारत के लिए टैगलाइन व लोगो डिजाइन करें।
'सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्त निरामया’ इस सरकार का मार्गदर्शक ध्येय हैं। सरकार ने इसी ध्येय को सामने रखकर 'आयुष्मान भारत' के एक भाग के रूप में इसकी घोषणा की है। हालांकि सरकार की तरफ से दो मार्गों की पहल की गई है, जो प्राथमिक माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के साथ-साथ रोकथाम और स्वास्थ्य संवर्धन के जरिए होगी।
(ए) राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में भारत की स्वास्थ्य प्रणाली की नींव के रूप में स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों की परिकल्पना की गई है। ये 1.5 लाख केंद्र स्वास्थ्य देखरेख प्रणाली को लोगों के घरों के पास लाएंगे। ये स्वास्थ्य केंद्र असंचारी रोगों और मातृत्व तथा बाल स्वास्थ्य सेवाओं सहित व्यापक स्वास्थ्य देखरेख उपलब्ध कराएंगे। ये केंद्र आवश्यक दवाईयाँ और नैदानिक सेवा भी मुफ्त उपलब्ध कराएंगे
(बी) आयुष्मान भारत के तहत इन दुर्गामी पहलों के तहत 10 करोड़ से अधिक गरीब एवं कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) को दायरे में लाने के लिए एक फ्लेगशिप राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना शुरू की जाएगी जिसके तहत द्वितीय और तृतीय देखरेख अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति परिवार 5 लाख रूपये प्रति वर्ष तक का कवरेज प्रदान किया जाएगा।
साइज
केवल A4
प्रस्तुत डिजिटल लोगो या एक हस्तनिर्मित प्रस्तुति हो सकती है जो डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर स्कैन की गई कॉपी के रूप में प्रस्तुत की जा सकती है।
अंतिम तिथि
6 मार्च, 2018
पुरस्कार
एक प्रथम पुरस्कार – रु 25000/-
एक दूसरा पुरस्कार – रु 10,000/-
पुरस्कार की राशि माईगोव और अन्य सोशल मीडिया पोर्टल्स पर लाइव स्ट्रीमिंग ईवेंट में माननीय मंत्री, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण द्वारा दिया जाएगा।
नियम व शर्तें, तकनीकी पैरामीटर और मूल्यांकन मानदंड पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Plus (human head) symbol refers to the medical protect to the poor people and 10 stars represent to the 10 crore families of India. Star symbol refers to the 1 family and it has 5 edges that indicate for 5 lakh rupee per family also 1 family has 5 persons. total stars show as 10 stars * 1 star (5 persons) = 50 crore beneficiaries of Ayushman Bharat scheme in India. Human body refers to the India also background shows India symbol. Tag line: "for the poor families health" in Hindi.
1 स्वास्थ पर हो सबका ध्यान
भारत सरकार का है ये वरदान।
2 सुलभता से हो स्वास्थ समाधान
आयुष्मान योजना की यही है मांग।
यह लोगो में प्रयुक्त रंग भारत के झंडे का रंग है.
१-केसरिया रंग (जो की एकता और समानता का प्रतीक है) का हाथ आशीर्वाद देते हुई मुद्रा में है
२- एक उन्नतशील मनुष्य है जिसका आकार 'अ' के आकार का है , जो आयुष्मान का प्रारम्भ है
३- जिसका सर नीले रंग उन्नति को,
४- एवं हरा शरीर स्वस्थ एवं खुशहाली का प्रतीक है
५- बीच में श्वेत रंग ईमानदारी एवं शांति का प्रतीक है
स्वस्थ तन प्रगतिशील मन
टैग लाइन यह बताता है की स्वस्थ तन में ही प्रगतिशील मन का वास होता है.
जिससे विकसित भारत का निर्माण संभव है
Tagline: Mera Bharat, Mera Parivar
Kind Sir/Madam,
I Submit my Contribution for Ayushman Bharat Logo Competition.
A description of the Logo is as follows:
A)Logo is conceptualized based on "envisioning a Healthier India”
B)Circle depicting "circle of life”
C)The Person sitting in a lotus position within the lotus flower in a meditative state receiving the all round benefits of good health.
D)The Orange Fire depicting the Warmth/ Balance of Life
E)Blue depicting the Water of life
F)The Shades of green for rejuvenation
This logo is created by my little sister Riya ,my father and me.
As this scheme is related with health we created logo according to this.
Check it
I,ARVIND KUMAR attach a logo based on AYUSHMAN BHARAT program whose punch line is "Ayushman Bharat-Uday Unnat Bharat"(आयुष्मान भारत -उदय उन्नत भारत)
मोदीकेयर का सपना,स्वस्थ रहे भारत अपना।
According to Indian yogic tradition,a triangle pointing downwards is a symbol of SHAKTI, the feminine energy, the aspect of creation and the supreme source of universe. It is known as SHAKTI KONA.
Black colour - POWER and PROTECTION.
White colour - POSITIVITY and PEACE.
निरामया भवः - May you be healthy.
निरोग भवः - May you be free from disease.
आयुष्मान भवः - May you have a long life.
Health encompasses physical , mental & social wellbeing of an individual,& all of these are there in logo.
Logo