Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

एक टैग लाइन बनाने एवं नेशनल ट्रस्ट और इसकी वैबसाइट के लिए एक रंग योजना का सुझाव दे

Create a tagline and suggest a colour scheme for the National Trust and its website
आरंभ करने की तिथि :
Aug 24, 2015
अंतिम तिथि :
Sep 02, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

राष्ट्रीय न्यास स्वपरायणता, प्रमस्तिष्क, मानसिक मंदता और ...

राष्ट्रीय न्यास स्वपरायणता, प्रमस्तिष्क, मानसिक मंदता और बहु-निःशक्तताग्रस्त व्यक्तियों के कल्याण के लिए वर्ष 1999 में संसद के एक अधिनियम के अंतर्गत स्थापित सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संस्था है। राष्ट्रिय न्यास के गैर वाणिज्यिक वैधानिक ट्रस्ट है। राष्ट्रीय न्यास भी प्रधानमंत्री राहत कोश जैसे अन्य फंडो की बराबरी पर आयकर अधिनियम की धारा 80G (2)(a)(iii)(hj) के तहत एक विशेष दर्जा प्राप्त संस्था है।

न्यास के उर्देश्य निम्नानुसार हैं-

(क) निःशक्त लोगों को समर्थ और सशक्त बनाना, सुमदाय के भीतर और निकट यथा संभव स्वतंत्र रूप से और पूर्ण रूप से रह सकें, जिसके वे अंग है।

(ख) निःशक्त व्यक्तियों के लिए सुविधायों को मजबूत बनाने के लिए सहायता प्रदान करना ताकि वे अपने परिवारों के अंदर रह सकें;

(ग) पंजीकृत संगठनो को सहायता प्रदान करें कि निःशक्तता वाले व्यक्तियों को परिवार में संकट की अवधि के दौरान जरूरत आधारित सेवाएं उपलब्ध करा सकें,

(घ) निःशक्त व्यक्तियों की समस्याओं का निपटान करना जिन्हे परिवार से सहायता नहीं मिलती;

(ङ) निःशक्त व्यक्तियों के संरक्षकों या माता-पिता की मृत्यु होने की स्थिति में उनकी देख रेख और रक्षा के लिए उपाय प्रस्तुत करना;

(च) निःशक्त व्यक्तियों के लिए, जिन्हें ऐसी सुरक्षा की जरूरत है संरक्षकों और न्यासियों की नियुक्ति के लिए क्रिया विधि तैयार करना;

(छ) निःशक्त व्यक्तियों की पूर्ण भागीदारी, समान अवसर और अधिकारों की सुरक्षा प्राप्त किए जाने को सुगम बनाना;

(ज) और कोई अन्य कार्य करना जो उपर्युक्त उर्देश्यों के आनुशंगिक हों।

राष्ट्रीय न्यास ने इन विकलांग व्यक्तियों को गरिमा के साथ एक स्वतंत्र जीवन सुनिश्चित करने के लिए कई योजनायों और कार्यक्रमों को पुनः बनाया गया है जिससे अधिक से अधिक विकलांग जन इससे लाभ प्राप्त कर सकें। वर्तमान में राष्ट्रीय न्यास की कोई टैग लाइन नहीं है, इसलिए राष्ट्रीय न्यास के टैग लाइन बनाने और वैबसाइट के लिए एक रंग योजना सुझाव के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित कर रहा है। आपकी रचनात्मक जानकारी विभाग के हितधारकों के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करने के लिए सक्षम होगी।

प्रविष्टि जमा करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर, 2015 है।

टैग लाइन और रंग योजना के लिए सबसे अच्छी प्रविष्टि को निम्नलिखित नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा:

रंग योजना के लिए चयनित प्रविष्टि: 5000/-
टैग लाइन के लिए चयनित प्रविष्टि: 10000/-

निबंधन व शर्तों के लिए यहां क्लिक करें।

कार्य मध्यस्थ

श्री नवनीत कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
ई-मेलpo@thenationaltrust.in

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
333
कुल
333
स्वीकृत
0
समीक्षाधीन
333 सबमिशन दिखा रहा है
nithyananda.sukumar1
nithyananda.sukumar1 9 साल 11 महीने पहले

Tagline: '(for the Welfare, Social Justice and Empowerment of Mentally Challenged)'

Colour scheme in'SUNRISE' (note: a SUNRISE is the colour and light that we see in the eastern
part of the sky, when the SUN first appears in the sky)

Paras Kapoor
Paras Kapoor 9 साल 11 महीने पहले

This is my Logo Submission for National Trust For Welfare
And Slogan "Best Always comes from National Trust"

mygov_14406537987888041
tips | Keyboard