Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

एसटीपीआई सीओई, आईओटी ओपेन लैब बेंगलुरु द्वारा OCP 5.0 के माध्यम से आवेदन आमंत्रित

एसटीपीआई सीओई, आईओटी ओपेन लैब बेंगलुरु द्वारा OCP 5.0 के माध्यम से आवेदन आमंत्रित
आरंभ करने की तिथि :
Dec 29, 2022
अंतिम तिथि :
Jan 17, 2023
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

एसटीपीआई सीओई, आईओटी ओपन लैब का उद्देश्य आगामी 5 वर्षों की अवधि में ...

एसटीपीआई सीओई, आईओटी ओपन लैब का उद्देश्य आगामी 5 वर्षों की अवधि में स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान करना है। इस पहल का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े आयात को कम करके मेक-इन-इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और भारत सरकार के विभिन्न डिजिटल इंडिया कार्यक्रमों में योगदान करने और स्थानीय रूप से निर्मित आईपी और प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहन देना है।

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) ने एरो इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग से, IoT डोमेन में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने हेतु इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी, फेज -1 बेंगलुरु में स्थित उद्यमिता केंद्र "STPI IoT ओपन लैब" की स्थापना की है।

एसटीपीआई आईओटी ओपन लैब आईओटी, स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान करने हेतु चार मॉडल (पूर्ण पैकेज मॉडल (सीपी), एसोसिएट सदस्यता (एएम) मॉडल, इंटर्नशिप मॉडल और प्रौद्योगिकी आधारित उद्योग मॉडल प्रदान करता है।

मुख्य क्षेत्र

IoT के क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर स्टार्टअप्स

सुविधाएं

• आवश्यकता के अनुसार रेडी-टू-वर्क प्लग एंड प्ले स्पेस
• टी एंड एम उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स के सैंपल बैंक तक पहुंच
• पूर्णकालिक ऑनसाइट अनुभवी एप्लिकेशन इंजीनियरिंग टीम और मुख्य परामर्शदाता द्वारा तकनीकी और व्यावसायिक परामर्श
• फिजिकल रूप से इनक्यूबेटेड कंपनी के लिए प्रति स्टार्टअप 2.5 लाख रुपये की सीड सपोर्ट की उपलब्धता
• हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस
• मेंटर नेटवर्क
• IESA, TiE जैसे उद्योग संघों के माध्यम से बाजार तक पहुंच
• मैथवर्क्स, एडब्ल्यूएस, आदि जैसे ईसीओ सिस्टम भागीदारों से क्रेडिट की सुविधा
• अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के लिए स्पॉन्सरसिप
• राष्ट्रव्यापी एसटीपीआई सीओई नेटवर्क तक पहुंच
• सभी तकनीकी सेमिनार/ वर्कशॉप्स के लिए आमंत्रण
• फंडिंग एजेंसियों तक पहुंच
• निवेशकों/ बैंकों तक पहुंच
• आईपीआर संबंधित सहायता सेवाएं

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 जनवरी, 2023

आवेदन करने के लिए लिंक

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ