Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

किसान गीत प्रतियोगिता

Kisan Geet Contest
आरंभ करने की तिथि :
Mar 04, 2016
अंतिम तिथि :
Mar 10, 2016
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

सरकार की महत्विपूर्ण स्कीेमों जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ...

सरकार की महत्विपूर्ण स्कीेमों जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) आदि को उजागर करते हुए भारत सरकार, कृषि और किसान कल्यासण मंत्रालय की किसान कल्यातण स्कीरमों पर "किसान गीत" (गीतिका)

ऐसा होना चाहिए कि वे किसानों का ध्यांन आकर्षित करें तथा भारत सरकार की स्कीसमों की मुख्यी विशेषताओं के बारे में जागरूकता सृजित करे।

प्रविष्टियों के प्रस्तुत करने के लिए अंतिम दिन 9 मार्च 2016 है।

नियम और शर्तें के लिए यहां क्लिक करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
122
कुल
94
स्वीकृत
28
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
94 सबमिशन दिखा रहा है
Maneesha_6
Maneesha 8 साल 6 महीने पहले

फसल बीमा योजना है, अब हमारे पास

खेती से बागवानी से, है अब हमको आस

प्राकर्तिक आपदाओं से अब नहीं डरेंगे हम

पूरी बीमित राशि मिलेगी, किश्त भी है कम

कैसे करेंगे हम ? ये सब कैसे करेंगे हम ?

फसल का फोटो फ़ोन से खींचो, और भेजो जानकारी

इसमें न तुम आलस करना, अब तुम्हारी बारी

कुल नुक्सान का पच्चीस प्रतिशत साथ के साथ मिलेगा

बचा पिचहतर् प्रतिशत आकलन के बाद मिलेगा

भारत के हरेक किसान की ये आये आवाज

फसल बीमा योजना है, अब हमारे पास
Continue....

Maneesha_6
Maneesha 8 साल 6 महीने पहले

Continue......
कृषि सिचाई योजना से है हरेक खेत को पानी

हरेक बूँद से अधिक फसल की बात सभी ने मानी

खेतों में होगी हरियाली , हैं अब हमको आस

कृषि सिचाई योजना है ,अब हमारे पास

ravi prakash_53
ravi prakash_53 8 साल 6 महीने पहले

अब कहने लगा है जहाँ सारा ,,
नमो ने बदला दिया देश हमारा

जन जन के संग किसानो को भी मिला सहारा
अब दूर होने लगी है किसानो की भी बदहाली
लौट आयी है इनके घरो में भी खुशहाली

अब कहने लगा है जहाँ सारा ,,
नमो ने बदला दिया देश हमारा

किसानो को अब मिला फसल बीमा का तौफा
उन्नत कृषि के संग अन्न सुरक्षा का भी मौका
बीमा के संग प्रधानमंत्री सिचाई योजना का लाभ मिला
अब खेतो की हरियाली संग इनका चेहरा भी खिला

अब कहने लगा है जहाँ सारा ,,
नमो ने बदला दिया देश हमारा

kumbharrajendrav@gmail.com
RAJENDRA KUMBHAR 8 साल 6 महीने पहले

नयी सुभह सी आई हैं,अब छायी ऐसी खुश्याली हैं Iपिछड़े दिन ओ पतझड़ के,हर खेत को पानी हैं i
भाई मेरे किसान मेरे,अब फसल फसल हरियाली हैं II
तू न हारा भारी बौछार से,न डरा अकाल की मार सेIअब फसल सुरक्षा की दरकार हैं,अब साथ तेरे सरकार है II
हर पौन्धा पौन्धा सिंचाई हैं,हर मेहनत तेरी रंग लायी हैंI भाई मेरे..II
नयी तकनीक तेरे द्वार हैं,नए बीजो की भी भरमार हैंIIअब बीमा का भी आधार हैं, बैंक खाते में ही भुगतान हैं II
अब मिटटी का भी हेल्थ कार्ड हैं,तेरी अटल तरक्कीका प्रावधान हैं II
नयी सुभह सी आई हैं…

jspolicy.fpd@nic.in
jspolicy.fpd 8 साल 6 महीने पहले

#KisanGeetContest
हम किसान, उपजाएँ अन्न हम, बड़े परिश्रम, शान से।
आज नई उम्मीद जगी है, जीने की सम्मान से॥

पहली बार फसल बीमा ने उपज, मूल्य दोनों का घाटा।
पूरी तरह कवर कर उसके अंतर को वास्तव में पाटा।
पाँच साल में आय दोगुनी होगी नए विधान से॥

ई-बाज़ार योजना से अब जगे स्वन्न हैं नए हमारे।
नहीं सड़ेंगे फल-सब्ज़ी अब, उचित मूल्य सौभाग्य सँवारे।
सुख-समृद्धि के गीत पुन: अब गूँजेंगे खलिहान से॥

(Read full text in the image)

mygov_145745475531461214
jspolicy.fpd@nic.in
jspolicy.fpd 8 साल 6 महीने पहले

#KisanGeetContest
हम किसान, श्रम से भरते हैं पेट देश का आन से।
आया नया सवेरा अब तो, जीना हो सम्मान से।।
खेतों में रोशनी नई है, नई फसल, हर युक्ति नई है।
उन्नत बीज, नई तकनीकें, आय-सुरक्षा, शक्ति नई है।
भारत के हम ही भविष्य हैं, खूब बढ़ेंगे मान से॥
हम किसान हैं, नए समय के, अब न लंगोटी फटे-लुटेगी।
अधिक आय वाली फसलों से किस्मत अब अपनी चमकेगी।
पाएँगे हम नया ज्ञान डिजिटल भारत अभियान से॥
(Read full text in image)

mygov_145745376931461214
Dashrath Singh Sahariya
Dashrath Singh 8 साल 6 महीने पहले

"किसान गीत "
हैउसके दिल में उमंग
फसलों के संग
दे दे वो दुनिया को
खुशियों के रंग।

रूठे खेतों को मनाना है ,
पानी से भी सहलाना है ,
किसान सो गया तो
कौन जाग पायेगा ,
जाग भी गया तो
खाना कहां से खायेगा।

लहर -लहर हरियाली छाई ,
फसल जो जवां हो आई,
धरती माँ ने नया रूप ,
नई आभा पाई।
किसान की खुशी का
नहीं रहा कोई ठिकाना ,
जब धरती माँ ने
पहना सुनहरा गहना।

फसल जब कटने को आई ,
किसी किसान की आँख भर आई