Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

किसान गीत प्रतियोगिता

Kisan Geet Contest
आरंभ करने की तिथि :
Mar 04, 2016
अंतिम तिथि :
Mar 10, 2016
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

सरकार की महत्विपूर्ण स्कीेमों जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ...

सरकार की महत्विपूर्ण स्कीेमों जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) आदि को उजागर करते हुए भारत सरकार, कृषि और किसान कल्यासण मंत्रालय की किसान कल्यातण स्कीरमों पर "किसान गीत" (गीतिका)

ऐसा होना चाहिए कि वे किसानों का ध्यांन आकर्षित करें तथा भारत सरकार की स्कीसमों की मुख्यी विशेषताओं के बारे में जागरूकता सृजित करे।

प्रविष्टियों के प्रस्तुत करने के लिए अंतिम दिन 9 मार्च 2016 है।

नियम और शर्तें के लिए यहां क्लिक करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
122
कुल
94
स्वीकृत
28
समीक्षाधीन
94 सबमिशन दिखा रहा है
Mahesh Kumar Mishra
Mahesh Kumar Mishra 9 साल 4 महीने पहले

माटी का पुत्र
धरा के सीने पर चला के हल...
भाग्य देश का देता बदल...
अंश बह्म का हूं इंसान...
माटी का पुत्र...मैं किसान...

पंच-महाभूत का तेज है अन्न...
चमके काया, बलिष्ठ हो मन...
बीज बल का करता उत्पन्न
मैं कृषक, शक्ति-सामर्थ्य सम्पन्न..

अंश बह्म का हूं इंसान...
माटी का पुत्र...मैं किसान...

युग युग से फैलायी हरियाली..
राष्ट्र निर्माण की क्रान्ति कर डाली...
धरती के लाल का मैं अभिमान...
जय जवान, जय किसान...

अंश बह्म का हूं इंसान...
माटी का पुत्र...मैं किसान...

himanshukumar
Himanshu Kumar 9 साल 4 महीने पहले

hum kissan dhari-putra, bharat ko swarg banayenge
hum miljul kar iss desh ko unnat kar dikhayenge,

hum bharat mata ke khatir apna lahu bahyenge
aur apne baju se harit kranti phir se layenge

hum kissan dhari-putra, bharat ko swarg banayenge-2

"Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana" aur "Pradhan Mantri Fasal Bhima Yojana" ne hme wo raah dikhaya hai
desh ke vikas ke liye hamme atal banaya hai

hmme mila wo saath aur viswas jo hmme abhiman ka raah dikhayega

kumar_incomm@yahoo.co.uk
shok kumar 9 साल 4 महीने पहले

किसान गीत-

१. कृषि सिंचाई योजना-

हर इक खेत में पानी लायी,
बूँद बूँद से फसल बढ़ाई,
धन्य योजना कृषि सिंचाई !

छोटे बड़े का फ़र्क़ मिटाया,
खेत खेत में पानी आया,
मेहनत का पूरा फल लाया,
सूखे में भी हुयी सिंचाई !

धन्य योजना कृषि सिंचाई !

२.कृषि बीमा योजना -

फसल का बीमा कर लिया,
सुख से जीना सीख लिया !

भाग का लेखा भी अब हमको बर्बाद नहीं कर पायेगा,
अब मौसम चाहे कोई रंग हो,हमको नहीं रुलाएगा,
अब चैन का साधन कर लिया !
फसल का बीमा कर लिया ,
सुख से जीना सीख लिया !

Srinivasan R
Srinivasan R 9 साल 4 महीने पहले

PM's first vision
A mission for "Kissan"..
"Mann ki Baat"
Farmer's growth..
"Krishi Bima" insurance
Farmer's real assurance..
"Krishi Sinchai" farmer
A "kushi" happy farmer..
"Fasal Bima" plan
for farmer's clan..
"Neem" coated urea
nurtures farm area..
Soil health awareness
Farmer's wealthy goodness..
By
Srinivasan Ramasamy
Namakkal,Tamilnadu 637211

Sandeep Bagri
Sandeep Bagri 9 साल 4 महीने पहले

आई है हरियाली देखो,छाई है हरियाली.
आई है हरियाली देखो,छाई है हरियाली.
हो हो हो हो,
बड़े दिनों के बाद,
साकार हुआ है सपना.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से,
हक़ मिला है अपना.
बीते हुए लम्हों में,
जो भी कर्ज पाया है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,
उस कर्ज से राहत भरी इक छाया है.
मृदा स्वास्थ्य कार्ड से,
फसलें निखरने वाली हैं.
होनहार किसानों की मुस्कान,
चहुँ ओर बिखरने वाली हैं.
ग्राम‍‍‍‍‍ ज्योति योजना से,
गाँव गाँव में फैलेगा प्रकाश.
जय किसान चरितार्थ होगा,
इसलिए सबका साथ सबका विकास..

mygov_145715396131243414
padmandas@gmail.com
PADMA NARAYAN DAS 9 साल 4 महीने पहले

" Ham Kishan Bhai "Krishi Bima Yojana" Ka labh Uthaenge,
"Apana" aur "apne Desh ka" Bhavishya Ujjual Banaeenge"

POPAT KONDIBA TIKONE
POPAT KONDIBA TIKONE 9 साल 4 महीने पहले

पेट भरू सबका, खुद भूखा सोउ
मन ही मन घुट-घुट मैं रोउ
कभी मेरे लिए भी सूरज निकले
मेरे खेतों में भी सोना उपजे
कभी कहो खेत, किसान, मजदूर की जय हो।
कभी एक मुट्ठी खुशी अपने लिए भी तय हो।
तब मैं भी कहूं सबको सरकार का मंगल होवो,
सरकार का मंगल होवो...

geshu99@gmail.com
Geshu Sinha 9 साल 4 महीने पहले

महान किसान एक महान इंसान
सो रहे चेन से कल मिलेगा भोजन भरपूर
वो आशा में रो बारिश की बुंदू में गुल
हा वोह व्ही है मेरा तुम्हारा हम सबका अन्नदाता
महान किसान एक महान इंसान
खेतो में हल जोते
फिर बीज बोये
कुल अनुकूल हर समय श्रमदान है वह करता
भाइयो किसान ही है वोह ,किसान ही है वोह
महान है वोह महान है वोह
हमारे जैसा इंसान है वोह
भाइयो किसान है वोह किसान है वोह
यही है यही है तोह भारत की शान
ध|न की हो आलू की हो उपज
यह देन नही है आसान श्रम आश्रु से लथपथ
किसान है वोह किसा

tips | Keyboard