Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

ग्रामीण लोगों की जीवनशैली में सुधार लाने हेतु प्रस्तावित योजना के लिए नाम सुझाएँ

Suggesting an innovative name for the proposed scheme to improve the ‘Quality of Life’ in villages
आरंभ करने की तिथि :
Oct 15, 2014
अंतिम तिथि :
Nov 30, 2014
18:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

पंचायती राज मंत्रालय अपनी आगामी योजना के लिए नाम और प्रचार वाक्य ...

पंचायती राज मंत्रालय अपनी आगामी योजना के लिए नाम और प्रचार वाक्य सुझाने एवं प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए आपको आमंत्रित करता है। यह योजना गाँव की जीवनशैली में सुधार लाने हेतु उठाये जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी प्रदान करेगी।

इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण लोगों की जीवनशैली में सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाना है।

इस योजना का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी ग्राम पंचायत ग्रामीण लोगों की जीवनशैली में सुधार लाने के लिए किसी एक दिन को “ग्राम संरचना दिवस” के रूप में मनाएं।

योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत को-

i. स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों / पक्की सड़कों, बिजली, संचार सुविधाओं, ई-सेवाओं इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए अपने गाँव की स्थिति का आकलन करना होगा।

ii. उपरोक्त सूचकों में सुधार लाने के लिए लक्ष्यों का निर्धारण करना होगा जिसको प्राप्त करने के लिए हर वर्ष कार्य किया जाएगा।

iii. पूरे साल ऐसे कार्य करने होंगे जिससे लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके और उसकी प्रगति पर निगरानी रखी जा सके।

iv. हर वर्ष "ग्राम संरचना दिवस" पर किये गए कार्यों का मूल्यांकन किया जाए और आवश्यकतानुसार नई रणनीति बनाकर उसे कार्यान्वयित किया जाए।

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 31/12/2014 है।

विजेता प्रविष्टि को रु.10,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

तकनीकी प्राचल और मूल्यांकन मानदंडों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कार्य के मॉडरेटर

देबासीस पाल,
पंचायती राज मंत्रालय
ई-मेल: debasispal.pri@nic.in

रामा हरिहरन
पंचायती राज मंत्रालय
ई-मेल: rama.h@nic.in

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
2053
कुल
911
स्वीकृत
1142
समीक्षाधीन
911 सबमिशन दिखा रहा है
tips | Keyboard