Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

ग्रामीण लोगों की जीवनशैली में सुधार लाने हेतु प्रस्तावित योजना के लिए प्रचार वाक्य सुझाएँ और प्रतीक चिन्ह बनाएं

आरंभ करने की तिथि :
Oct 15, 2014
अंतिम तिथि :
Nov 30, 2014
18:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

पंचायती राज मंत्रालय अपनी आगामी योजना के लिए नाम और प्रचार वाक्य ...

पंचायती राज मंत्रालय अपनी आगामी योजना के लिए नाम और प्रचार वाक्य सुझाने एवं प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए आपको आमंत्रित करता है। यह योजना गाँव की जीवनशैली में सुधार लाने हेतु उठाये जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी प्रदान करेगी।

इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण लोगों की जीवनशैली में सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाना है।

इस योजना का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी ग्राम पंचायत ग्रामीण लोगों की

जीवनशैली में सुधार लाने के लिए एक दिन को “ग्राम संरचना दिवस” के रूप में मनाएं।

योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत को-
· स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों / पक्की सड़कों, बिजली, संचार सुविधाओं, ई-सेवाओं इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए अपने गाँव की स्थिति का आकलन करना होगा।

· उपरोक्त सूचकों में सुधार लाने के लिए लक्ष्यों का निर्धारण करना होगा जिसको प्राप्त करने के लिए हर वर्ष कार्य किया जाएगा।

· पूरे साल ऐसे कार्य करने होंगे जिससे लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके और उसकी प्रगति पर निगरानी रखी जा सके।

· हर वर्ष "ग्राम संरचना दिवस " पर किये गए कार्यों का मूल्यांकन किया जाए और आवश्यकतानुसार नई रणनीति बनाकर उसे कार्यान्वयित किया जाए।

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 31/12/2014 है।

विजेता प्रविष्टियों को निम्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा-

प्रथम पुरस्कार- रु 25,000/-
द्वितीय पुरस्कार- रु 15,000/-
तृतीय पुरस्कार- रु 10,000/-

तकनीकी प्राचल और मूल्यांकन मानदंडों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कार्य के मॉडरेटर

देबासीस पाल,
पंचायती राज मंत्रालय
ई-मेल: debasispal.pri@nic.in

रामा हरिहरन
पंचायती राज मंत्रालय
ई-मेल: rama.h@nic.in

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1711
कुल
581
स्वीकृत
1130
समीक्षाधीन
581 सबमिशन दिखा रहा है
khatri.vireshwar@gmail.com
Vireshwar Singh Khatri 10 साल 8 महीने पहले

The logo as a whole is a tree and the trunk is a jovial man while leaves are various icons of quality of life indicators.

4d2fc58ffff6e480e2d519d1a9cfe34d
tips | Keyboard