Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

जबलपुर स्मार्ट सिटी - मदन महल धरोहर के लिए डिजाईन और विकास संकल्पना

Jabalpur Smart City - Design and Development Concept for Madan Mahal Heritage
आरंभ करने की तिथि :
Jan 30, 2017
अंतिम तिथि :
Apr 15, 2017
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड "मदन महल धरोहर और पर्यावरण क्षेत्र - ...

जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड "मदन महल धरोहर और पर्यावरण क्षेत्र - मनोरंजन एवम संरक्षण क्षेत्र का विकास कैसे हो" विषय पर एक प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इसमें भाग लेने वालों को मदन महल की एक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी होगी।

नियम और शर्तें:

1. भाग लेने वालों को यह जमा करवाना होगा:-
उपरोक्त विषय के लिए विकास योजना जिसमे यह सम्मिलित हो
i. संकल्पना शीट और संकल्पना नोट ( 1000 शब्दों से अधिक नहीं )
ii. साइट प्लान
iii. पर्याप्त वर्ग और उन्नयन
iv 3डी परिप्रेक्ष्य विचार

2. mp4 प्रारूप एक विडियो क्लिप अथवा एक पीपीटी जिसमे 10 से अधिक स्लाइड न हों।
3. जमा किया जाने वाला डिजाईन / संकल्पना प्रतिभागी का मौलिक काम होना चाहिए।
4. जमा किया जाने वाला डिजाईन प्लैगियेरिज़्म एवम कॉपीराइट नियमों के अनुरूप होना चाहिए।
5. प्रतिभागी के चयन के पश्चात् सभी जमा की गई प्रविष्ठियां जेसीएएल की संपत्ति होंगी।
6. चयन की गई प्रविष्ठियों पर जेसीएएल का पूर्ण अधिकार होगा और उन्हें जेसीएएल कि आवश्यकता / इच्छा के अनुरूप संशोधित किया अथवा बदला जा सकेगा।
7. यदि कोई कानूनी कार्यवाही होती है तो उसकी स्थानीय परिसीमा जबलपुर शहर होगा।
8.जेसीएएल को अंतिम तिथि से पहले किसी भी शर्त को बदलने का अधिकार होगा।
9. प्रविष्ठियां केवल https://mygov.in/ पर ही स्वीकार की जाएंगी।
10. किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए ictpmu@jscljabalpur.org पर मेल भेजें (लिंक से मेल जा सकता है )

पुरस्कार
• प्रथम पुरस्कार - 5,00,000.00/- (पांच लाख ) रूपये
• द्वितीय पुरस्कार - 1,00,000.00/- (एक लाख ) रूपये
• तृतीय पुरस्कार - 50,000.00/- (पचास हज़ार ) रूपये
• डीपीआर जमा करवाने पर - 10,00000.00/-(दस लाख ) रूपये
(चुने गए भागीदारों के लिए जेसीएएल 3 लाख रूपये तुरंत और 2 लाख रूपये डीपीआर जमा करवाने पर डीपीआर की लागत के साथ देगा (10+2) कुल = 12 लाख रूपये)

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
31
कुल
14
स्वीकृत
17
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
14 सबमिशन दिखा रहा है
kyamgar@gmail.com
RAJ YAMGAR 7 साल 8 महीने पहले

#MyGov, #MoUD, #SmartCity, #SmartJabalpur
Madan Mahal fort "The purpose of recording is not merely to ascertain the initial form of the building but rather how the use of the structure has responded to and reflects social, cultural and economic change through time”.

ATHIRA K_2
ATHIRA K 7 साल 8 महीने पहले

WE ARE A GROUP OF CIVIL-ARCHITECTURAL ENTHUSIASTIC STUDENTS, WHO ESTABLISHED A START UP COMPANY CALLED "HASTI GRIHA" IN IEDC,VIDYA ACADEMY OF SCIENCE AND TECHNOLOGY, TRICHUR,KERALA. WE WOULD LIKE TO PARTICIPATE IN THE DEVELOPMENT OF NATION. SO WE ARE HERE FOR THE COMPETITION. For details : hastigriha.official@gmail.com

#MyGov #MoUD #SmartCity #Smartjabalpur

  •