Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

"जल बचाओ-वीडियो बनाओ-पुरस्कार पाओ" प्रतियोगिता

आरंभ करने की तिथि :
Jul 10, 2018
अंतिम तिथि :
Nov 05, 2018
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

जन जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल संसाधन, नदी विकास और ...

जन जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय "जल बचाओ-वीडियो बनाओ-पुरस्कार पाओ" प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है।

आवृत्ति: पखवाड़ा (10 जुलाई से 24 जुलाई, 25 जुलाई से 8 अगस्त, 9 अगस्त से 23 अगस्त, 24 अगस्त से 7 सितंबर, 8 सितंबर से 22 सितंबर, 23 सितंबर से 6 अक्टूबर, 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर से चार नवंबर)

पुरस्कार: हर पखवाड़े की प्रतियोगिता में तीन विजेता होंगे। प्रथम स्थान के विजेता को 25,000 रुपये, दूसरे स्थान के विजेता को 15,000 रुपये और तीसरे स्थान के विजेता को 10,000 रुपये का पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगें।

नियमों और शर्तों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसी भी प्रतियोगिता से संबंधित प्रश्न के लिए संपर्क करें
श्री गिरराज गोयल, निदेशक (आईईसी)
ईमेल - dircoord-mowr@nic.in

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1054
कुल
95
स्वीकृत
959
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
95 सबमिशन दिखा रहा है
SHISHUPAL KUMAR_15
Shishupal Kumar 6 साल 3 महीने पहले

जल है तो जीवन है, हम यह बात बचपन से ही सुनते आ रहे है लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होते है जो इस बात को समझ पाते है की पानी हमारे जीवन के लिए कितना Important है. पानी की अहमियत हमें तब पता चलती है जब पानी की बहुत किल्लत होती है.
लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे विश्व में हर साल World Water Day भी मनाया जाता है. हमें पानी की कीमत को पहचान कर पानी का संरक्षण करना चाहिए और पानी का कम उपयोग करना चाहिए.
पानी की रक्षा है देश की सुरक्षा.
https://youtu.be/U_DDnEzdSXE

mygov_153420397653523041
Aakash Maharana
Aakash Maharana 6 साल 3 महीने पहले

https://www.youtube.com/watch?v=IZNTnxhoU1k

People should be more active in their area to report (to their owner, local authorities, water management of district) any problems related to water loss through broken pipes, errant sprinklers, open hydrants, abandoned free-flowing wells, etc.