Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

डिजिटल इंडिया के लिए गीत लिखने की प्रतियोगिता

Contest for Writing Lyrics for Digital India Anthem
आरंभ करने की तिथि :
Mar 18, 2015
अंतिम तिथि :
Mar 29, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

डिजिटल इंडिया पर लेख ...

डिजिटल इंडिया पर लेख

डिजिटल इंडिया, भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसका मुख्य लक्ष्य भारत को डिजिटल रुप से सशक्त समाज और सूचना अर्थव्यवस्था के रूप में बदलने की है, जिसका मुख्य केन्द्र लोगो को यह बताना है कि आई टी (इंडियन टैलेंट )+ आई टी (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी )= आई टी (इंडिया टुमारो) य़ह कार्यक्रम मुख्यत: तीन प्रमुख दृष्टिकोण पर आधारित है जैसे "आधारभूत संरचना का प्रत्येक नागरिक के लिए उपयोगी होना", "मांग पर शासन और सेवा" तथा " नागरिकों का डिजिटल सशक्तिकरण।"

डिजिटल इंडिया का लक्ष्य देश के विकास के कुल 9 स्तंभों को और मजबूत बनाना है, जिसमे शामिल है ब्रॉडबैंड राजमार्ग, मोबाइल कनेक्टिविटी तक सर्वव्यापी प्रवेश, सार्वजनिक इंटरनेट प्रवेश कार्यक्रम, ई-शासन: प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकार में सुधार, ई-क्रांति: सेवाओं की इलेक्ट्रॉनिक डिलिवरी, सभी के लिए सूचना तथा अर्ली हार्वेस्ट कार्यक्रम। अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें www.deity.gov.in या www.negp.gov.in पर।

जबकी डिजिटल इंडिया के विजन को लोगो तक पहुँचाने के लिए अपने कार्यक्रमों और सेवाओं के माध्यम से सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन अभी सबसे जरुरी बात यह है कि इस बदलाव की क्रांति को एक नयी आवाज दी जाये। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए इलेक्ट्रॉनिकी और सुचना प्रौद्योगिकी विभाग इच्छुक प्रतिभागियों से डिजिटल इंडिया गान के लिए उनके गीत आमंत्रित करती है जो कि इसके विजन और सपनो के शब्दों को प्रस्तुत करें। जो जमीनी सतह पर चल रही गतिविधियों एंव क्रियाकलापों को लोगों तक संप्रेषित करें एंव इस देश निर्माण के प्रयत्न में भागीदार बनने के लिए लोगों को प्रेरित करें। आपके गीत के शब्द हृदयस्पर्शी, प्रेरणादायक हो तथा वृहद पैमाने पर लोगों को अभिप्रेरित करने में योगदान कर सके। गीत के बोल और भाव डिजिटल इंडिया के सन्देश को लोगों तक आसानी और सहजता से पहुँचाने वाली होनी चाहिए एंव लोगों में नई ऊर्जा उद्देलित करें तथा श्रोताओं के भावनात्मक तार से जुड़ सके।

प्रविष्टि प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2015 है।

विजेता प्रविष्टियों को निम्नलिखित पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा:

1) प्रथम पुरस्कार- रु. 10,000/-
2) द्वितीय पुरस्कार- रु.5000/-
3) तृतीय पुरस्कार- रु.2000/-

नियम एवं शर्तें के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
194
कुल
22
स्वीकृत
172
समीक्षाधीन
22 सबमिशन दिखा रहा है
kbdessai
kbdessai 10 साल 4 महीने पहले

डिजीटल क्रांति कि बेला है
घर बैठे सेवा पाना है
मोबाइल सेवा बने सरल
सरकार की बड़ी पहल

इंटरनेट से नाता जोड़ो
खेती- ज्ञान का नाता जोड़ो

सरकारी सेवा पाएँगे
घर बैठे ही लाभ तो लेंगे
महामार्ग पे ब्रॉडबॅंड हो
आविरत संपर्क की ध्वजा हो

सरकारी काज जो सुधरो
राष्ट्र को हर पल आगे बढ़ाओ

kaur3491
kaur3491 10 साल 4 महीने पहले

शुभ मंगल समय आरम्भ हो
प्रबल प्रगति का हर स्तम्भ हो I I
आगे बढे और भी भारत मेरा ,
हो जाए सुविधाओं भरा सवेरा I I
हर हाथ में मोबाइल हो ,
ई क्रान्ति भी सहाई हो I I
तत्परता से बात हो
कंप्यूटर से जल्द हर काम हो I I
हर हाईवे पे ब्रॉडबैंड सेवा मिले
सुगमता से काम चले I I
कृषि और फसलों की जानकारी मिले
खुशियों से देश खिले
नवीनतम सुचना सबका अधिकार हो
तकनीकी करन से शासन में सुधार हो I I
फलता फूलता भारत में कारोबार हो
हर तरफ से उन्नति बेशुमार हो

anshuman.shimla
anshuman.shimla 10 साल 4 महीने पहले

आओ सवारें अपना कल,भारत को बनाएं डिजिटल|
प्रतिभा, प्रौद्योगिकी का,संगम हो भारत कल|
जनता की परेशानी का, जल्दी से निकले हल|
शून्य निर्यात के लक्ष्य पे,सख्ती से हो अमल|
नयी योजनाएं तैयार करें,न करें किसी की नक़ल|
सबके हाथ मोबाइल हो,दूर संचार हो अविरल|
इंटरनेट से हों सब कनेक्ट,मज़े से करें गूगल|
तकनीक के प्रयोग से,दे शासन को बदल|
इंटरनेट से घर बैठे,सेवाएं मिलेंगी सरल|
सूचना के अधिकार से,क्रान्ति का खिले कमल|
उद्योग सब फूले-फलें,बढ़े घरेलु उत्पाद सकल |
जो अब तक सपना था,वो होगा सच दरअसल|

uday.silwal
uday.silwal 10 साल 4 महीने पहले

Lyrics for Digital India Anthem is at the attachment, this my own creation & it is dedicated for Nation.

Thanks & regards
Uday Silwal

Digital India Antham
tips | Keyboard