Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन की प्रस्तावित योजना के लिए शीर्षक और प्रचार वाक्य सुझाएँ

Suggest a Title and Tagline for the proposed scheme of National Safai Karamcharis Finance & Development Corporation
आरंभ करने की तिथि :
Sep 21, 2014
अंतिम तिथि :
Sep 28, 2014
18:30 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसकेएफडीसी) ...

नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसकेएफडीसी) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत एक सरकारी उपक्रम है। स्वच्छ भारत अभियान की तरह, एनएसकेएफडीसी द्वारा भी सफाई कर्मचारियों को सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना को शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है।

इस योजना के अंतर्गत सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) से स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय के “भुगतान और प्रयोग” संबंधी योजना के निर्माण, संचालन और रखरखाव और लक्षित समूह, जैसे सफाई कर्मचारियों से संबंधित उद्यमियों को स्वच्छता कार्य संबंधी वाहन की खरीद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। ऋण योजना के अंतर्गत लघु वित्त (एमसीएफ), शिक्षा, सफाई कर्मचारी पुनर्वास योजना (एसडबल्यूआरएस), महिला समृद्धि योजना (एमएसवा), महिला अधिकारिता योजना (एमएवाय) के लिए ऋण दिया जाएगा। इसे कार्यशालाओं, बाजारों को जोड़ने के लिए / मेलों / प्रदर्शनियों / व्यापार मेलों, जागरूकता शिविरों और कौशल विकास प्रशिक्षण जैसी ऋणेत्तर आधारित योजनाओं के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके साथ ही नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसकेएफडीसी) ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) से स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय के “भुगतान और प्रयोग” संबंधी योजना और लक्षित समूह, जैसे सफाई कर्मचारियों से संबंधित उद्यमियों को स्वच्छता कार्य संबंधी वाहन की खरीद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु योजना शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। यह स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य के अनुरूप होगा।

इस कार्य के अंतर्गत आपको इस योजना के लिए एक अभिनव, प्रभावशाली और रचनात्मक "शीर्षक और प्रचार वाक्य" सुझाना होगा।

प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2014 है।

विजेता प्रविष्टि को रु. 20,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

तकनीकी प्राचल और मूल्यांकन मानदंडों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कार्य के मॉडरेटर:

एम. नागराज
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी)
ई-मेल: md_nskfdc@nic.in

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
879
कुल
332
स्वीकृत
547
समीक्षाधीन
332 सबमिशन दिखा रहा है
savenation8
savenation8 10 साल 10 महीने पहले

Title -सफल सफाई अभियान
Tagline - सफलता की कुंजी स्वच्छतासे

savenation8
savenation8 10 साल 10 महीने पहले

Title सफाई ही सफलता
Tagline -सफाई अपनाए और आनंद मनाये

savenation8
savenation8 10 साल 10 महीने पहले

Title सफाई व्यवस्था ओर स्वावलंबी जीवन
Tagline -जीवन में सबसे अहम है सफाई

savenation8
savenation8 10 साल 10 महीने पहले

Title -सफाई व्यवस्था ओर स्वावलंबी कामगार सेवा
Tagline -स्वच्छता आये घर वही दिवाली दशहरा मनाये

keshwalanaresh.k
keshwalanaresh.k 10 साल 10 महीने पहले

'निर्मलदूत सहाय योजना'
'नया अंदाज़, सबकी आवाज़,
स्वच्छ समाज, स्वस्थ समाज'

anoop252
anoop252 10 साल 10 महीने पहले

एन.एस.के.एफ.डी.सी का शिर्षक और प्रचार वाक्य का पीडीएफ अपलोड किया है उम्मिद है ये इस योजना को सफल बनाने मे सार्थक भूमिका निभाएगा...

tips | Keyboard