Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

पंच प्राण अनुभव रील प्रतियोगिता - गुलामी की मानसिकता के किसी भी निशान को हटाना

पंच प्राण अनुभव रील प्रतियोगिता - गुलामी की मानसिकता के किसी भी निशान को हटाना
आरंभ करने की तिथि :
Jul 04, 2024
अंतिम तिथि :
Aug 18, 2024
23:45 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

जैसे कि हम भारत के गणतंत्र के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और अमृत ...

जैसे कि हम भारत के गणतंत्र के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और अमृत काल के मार्ग पर चल रहे हैं, हमारे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा घोषित पांच संकल्प (पंच प्राण) पांच संकल्प (पंच प्राण) भारत को उस समय विश्वगुरु में बदलने के लिए अनिवार्य होंगे जब भारत अपनी 100वीं स्वतंत्रता यानी 2047 का जश्न मनाएगा

नागरिक 'पंच प्राण' में बताए गए संकल्पों के अनुरूप अपनी रील्स को बना सकते हैं। नागरिक एक उपयुक्त वीडियो (रील फ़ॉर्मेट में) बना सकते हैं, जिसमें बताए गए संकल्पों को समाहित किया जाना चाहिए और वे उनकी कल्पना कैसे करते हैं और कैसे उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने विचारों को व्यक्त करने और एक ऐसी पहल का निर्माण करने के लिए रचनात्मकता, स्टोरीटेलिंग और इनोवेशन का इस्तेमाल करें जो एक विकसित और समृद्ध भारत के लिए प्रतिबद्ध है।

कानून और न्याय मंत्रालय , के सहयोग से माईगव , “पंच प्राण अनुभव रील प्रतियोगिता-विकसित भारत का संकल्प” आयोजित करके नागरिकों को बिना किसी आपत्तिजनक शब्दों या अपमानजनक सामग्री/तस्वीरों (राजनीति/धार्मिक/अनुचित मिथ्या आरोप) का इस्तेमाल किए बिना अपनी कल्पना और रचनात्मकता का जहाँ तक हो सके इस्तेमाल करने के लिए आमंत्रित करता है।

पुरस्कार/रिवॉर्ड:

1.सबसे अच्छी एंट्री का प्रचार न्याय विभाग और DoJ की अन्य सहयोगी एजेंसियों/ निकायों के सोशल मीडिया हैंडल पर किया जाएगा।
2. शीर्ष 3 प्रविष्टियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रथम पुरस्कारः Rs 10,000/-
द्वितीय पुरस्कारः Rs 7000/-
तृतीय पुरस्कारः Rs 5000/-

नियम और शर्तों के लिए यहां क्लिक करें । pdf (106.37 KB)

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
4
कुल
0
स्वीकृत
4
समीक्षाधीन