- चंडीगढ़ संघ राज्य क्षेत्र
- रचनात्मक क्रियास्थल
- दादरा नगर हवेली केन्द्रीय शासित प्रदेश
- दमन और दीव केन्द्रीय शासित प्रदेश
- प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग
- जैव प्रौद्योगिकी विभाग
- व्यापार महकमा
- उपभोक्ता मामले विभाग
- औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग
- डाक विभाग
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
- दूरसंचार विभाग
- डिजिटल भारत
- आर्थिक मामले
- एक भारत श्रेष्ठ भारत
- ऊर्जा संरक्षण
- व्यय प्रबंधन आयोग
- खाद्य सुरक्षा
- गांधी@150
- बालिका शिक्षा
- सरकारी विज्ञापन
- हरित भारत
- अतुल्य भारत!
- इंडिया टेक्सटाइल
- भारतीय रेल
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- रोज़गार निर्माण
- LiFE- 21 दिन का चैलेंज
- मन की बात
- मैला ढ़ोने की प्रथा से मुक्त भारत
- पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
- रसायन और उर्वरक मंत्रालय
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय
- कोयला मंत्रालय
- कारपोरेट कार्य मंत्रालय
- संस्कृति मंत्रालय
- रक्षा मंत्रालय
- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- Ministry of Electronics and Information Technology
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
- विदेश मंत्रालय
- वित्त मत्रांलय
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
- गृह मंत्रालय
- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
- जल शक्ति मंत्रालय
- कानून और न्याय मंत्रालय
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME)
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
- ऊर्जा मंत्रालय
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
- इस्पात मंत्रालय
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
- माईगव मूव - वॉलंटियर
- नई शिक्षा नीति
- न्यू इंडिया चैंपियनशिप
- नीति आयोग
- भारत के विकास के लिए एनआरआई
- ओपन फोरम
- PM Live Events
- राजस्व और जीएसटी
- ग्रामीण विकास
- सांसद आदर्श ग्राम योजना
- सक्रिय पंचायत
- कौशल विकास
- स्मार्ट सिटी
- भारत में खेलकूद
- स्वच्छ भारत
- जनजातीय विकास
- जलागम प्रबंधन
- राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी
पत्र सूचना कार्यालय के लिए लोगो और टैग लाइन तैयार करें
पत्र सूचना कार्यालय के बारे में ...
पत्र सूचना कार्यालय के बारे में
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत मीडिया इकाई, पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार का आधिकारिक वक्ता है। यह सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों तथा प्रयासों के बारे में सूचना प्रसारित करने के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है।
पत्र सूचना कार्यालय के कार्य
पसूका के दो प्रमुख कार्य है:
• सरकार और मीडिया के बीच संवाद सेतु का कार्य
• सरकार को उसकी नीतियों और कार्यक्रमों पर लोगों की राय उपलब्धथ कराना।
पत्र सूचना कार्यालय यह कैसे करता है?
पसूका प्रेस विज्ञप्तियों, प्रेस नोट, फीचर आलेख, संदर्भ सामग्री, फोटोग्राफ, वीडियो, इनफोग्राफिक्स् आदि विभिन्नय माध्यहमों का उपयोग करता है। यह सभी माध्ययम पत्र सूचना कार्यालय की वेबसाइट www.pib.gov.in पर उपलब्धप हैं। पत्र सूचना कार्यालय सोशल मीडिया के माध्य म से भी लोगों तक पहुंचता है: ट्विटर (@PIB_India), फेसबुक (@PIB.NationalMediaCentre) और यू-ट्यूब (pibindia).
सूचना अंग्रेजी, हिन्दीw, उर्दू तथा अन्य. भारतीय भाषाओं में दी जाती है। पत्र सूचना कार्यालय देश के विभिन्नt भागों के लगभग 8,400 समाचारपत्रों तथा मीडिया संगठनों तक पहुंचता है।
इसके अतिरिक्तन, पत्र सूचना कार्यालय संवाददाता सम्मेालनों तथा मंत्रियों एवं सचिवों जैसे वरिष्ठत अधिकारियों के साक्षात्काूरों का आयोजन करता है ताकि सरकार के महत्वतपूर्ण नीतिगत प्रयासों के बारे में मीडिया और लोगों को संवेदी बनाया जा सके।
पत्र सूचना कार्यालय पत्रकारों के लिए सफल परियोजना स्थ लों की यात्रा कार्यक्रम (प्रेस टूर) आयोजित करता है ताकि देश में जारी विकास गतिविधियों की प्रथम दृष्टकया जानकारी प्राप्तग हो सके।
इसके अतिरिक्तर पत्र सूचना कार्यालय सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभ उठाने में पर्याप्तर रूप से लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक जन सूचना अभियान चलाता है।
आपको निम्नजलिखित बातों को ध्याीन में रखते हुए पत्र सूचना कार्यालय के एक लोगो का डिजाइन और/अथवा एक टैग लाइन तैयार करनी है।
1. पत्र सूचना कार्यालय के लिए एक लोगो बनाना
लोगों में शामिल होने चाहिए:
• एक उपयुक्तल प्रतीक/डिजाइन
• संस्थाुन का नाम, अर्थात् पत्र सूचना कार्यालय
लोगो को जेपीईजी/पीएनजी/एसवीजी प्रारूप में दिया जाना चाहिए। लोगो को हमारी वेबसाइट/सोशल मीडिया जैसे ट्विटर/फेसबुक और मुद्रित सामग्री पर जैसे प्रेस विज्ञप्तियों, स्टेाशनरी और संकेतकों के लिए उपयोगी होना चाहिए।
2. पत्र सूचना कार्यालय के लिए टैग लाइन तैयार करना
टैग लाइन में पत्र सूचना कार्यालय की भूमिका और परिकल्पचना की झलक दिखनी चाहिए।
टैग लाइन को एमएस वर्ड/जेपीईजी/पीएनजी/एसवीजी/पीडीएफ प्रारूप में दिया जाना चाहिए।
आपकी सृजनात्मवक सोच संस्थाएन को विश्वच के समक्ष स्वकयं को बेहतर रूप से व्य क्तट करने में और सक्षम बनाएगी तथा उसके फलस्वचरूप सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में सुधार और कार्यसाधकता लाई जा सकेगी।
आप इन्हें 30 अप्रैल 2015 तक जमा करा सकते हैं।
प्रत्येेक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को निम्नंलिखित नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा:
1. लोगो के लिए चयनित डिजाइन : 15,000 रुपये
2. टैग लाइन के लिए चयनित प्रविष्ठित : 10,000 रुपये
तकनीकी प्राचल और मूल्यांकन मापदंड के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
प्रतियोगिता पर्यवेक्षक
धीप जॉय ममपिल्लीि,
सहायक निदेशक (पसूका)
ईमेल-socialmedia.pib@gmail.com
#PressInformationBureau, #PIB
Logo Description: ink pen is symbol pf press ,beside pen informative papers are displayed.over pen sun is glowing like information is broadcasted over whole globe(country).
#PressInformationBureau, #PIBl
LOGO:
Government and Media are are connected (circles connected) and the connection is mediated by Facebook, Twitter and Youtube.
"जन-सूचना सेतु "
जन-सूचना से आशय है की जनता की सूचना / जनता के लिए सूचना और सेतु यानी पुल।
जान सूचना सेतु का अर्थ हुआ जनता के लिए सूचना उपलब्ध कराने वाला पुल,
जिसका नाम है - प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो।
साथ ही अटैच्ड फाइल पी डी एफ फॉर्मेट में है।
This logo shows the activeness of press and media from ancient age represented by letter to modern age shown by antenna
It shows change in news communication from ancient time to modern era
Logo Description: The Pen and the eye in the logo depict the purpose of the agency(to act as an interface between the Government and the media and to provide people’s feedback to Government on its policies and programmes) in a simple, straightforward manner. The pen and the eye together represent the "P", the eye is used to symbolically represent the "I" and the eyeball is used to represent the "B" in the word P.I.B.
Logo & Tagline for Press Information Bureau
(a)टैगलाइन-सुशासन एवं जनता के बीच सशक्त जनसंचार सेतु
(b) सुशासन एवं जनता के बीच सशक्त जनसंचार सेतु
(c)“The Bridge for Information between Government and People through Media”
(d)“The Platform for Information between Government and People through Media”
TagLine is:- "power of words to move ahead"
Logo's for Press Information Bureau.....
Tagline: । सूचना आपके समिप ।