Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

पत्र सूचना कार्यालय के लिए लोगो और टैग लाइन तैयार करें

Design a Logo & Craft a Tagline for Press Information Bureau
आरंभ करने की तिथि :
Mar 16, 2015
अंतिम तिथि :
May 01, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

पत्र सूचना कार्यालय के बारे में ...

पत्र सूचना कार्यालय के बारे में

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत मीडिया इकाई, पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार का आधिकारिक वक्ता है। यह सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों तथा प्रयासों के बारे में सूचना प्रसारित करने के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है।

पत्र सूचना कार्यालय के कार्य

पसूका के दो प्रमुख कार्य है:

• सरकार और मीडिया के बीच संवाद सेतु का कार्य
• सरकार को उसकी नीतियों और कार्यक्रमों पर लोगों की राय उपलब्धथ कराना।

पत्र सूचना कार्यालय यह कैसे करता है?

पसूका प्रेस विज्ञप्तियों, प्रेस नोट, फीचर आलेख, संदर्भ सामग्री, फोटोग्राफ, वीडियो, इनफोग्राफिक्स् आदि विभिन्नय माध्यहमों का उपयोग करता है। यह सभी माध्ययम पत्र सूचना कार्यालय की वेबसाइट www.pib.gov.in पर उपलब्धप हैं। पत्र सूचना कार्यालय सोशल मीडिया के माध्य म से भी लोगों तक पहुंचता है: ट्विटर (@PIB_India), फेसबुक (@PIB.NationalMediaCentre) और यू-ट्यूब (pibindia).

सूचना अंग्रेजी, हिन्दीw, उर्दू तथा अन्य. भारतीय भाषाओं में दी जाती है। पत्र सूचना कार्यालय देश के विभिन्नt भागों के लगभग 8,400 समाचारपत्रों तथा मीडिया संगठनों तक पहुंचता है।

इसके अतिरिक्तन, पत्र सूचना कार्यालय संवाददाता सम्मेालनों तथा मंत्रियों एवं सचिवों जैसे वरिष्ठत अधिकारियों के साक्षात्काूरों का आयोजन करता है ताकि सरकार के महत्वतपूर्ण नीतिगत प्रयासों के बारे में मीडिया और लोगों को संवेदी बनाया जा सके।

पत्र सूचना कार्यालय पत्रकारों के लिए सफल परियोजना स्थ लों की यात्रा कार्यक्रम (प्रेस टूर) आयोजित करता है ताकि देश में जारी विकास गतिविधियों की प्रथम दृष्टकया जानकारी प्राप्तग हो सके।

इसके अतिरिक्तर पत्र सूचना कार्यालय सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभ उठाने में पर्याप्तर रूप से लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजनिक जन सूचना अभियान चलाता है।

आपको निम्नजलिखित बातों को ध्याीन में रखते हुए पत्र सूचना कार्यालय के एक लोगो का डिजाइन और/अथवा एक टैग लाइन तैयार करनी है।

1. पत्र सूचना कार्यालय के लिए एक लोगो बनाना

लोगों में शामिल होने चाहिए:

• एक उपयुक्तल प्रतीक/डिजाइन
• संस्थाुन का नाम, अर्थात् पत्र सूचना कार्यालय

लोगो को जेपीईजी/पीएनजी/एसवीजी प्रारूप में दिया जाना चाहिए। लोगो को हमारी वेबसाइट/सोशल मीडिया जैसे ट्विटर/फेसबुक और मुद्रित सा‍मग्री पर जैसे प्रेस वि‍ज्ञप्तियों, स्टेाशनरी और संकेतकों के लिए उपयोगी होना चाहिए।

2. पत्र सूचना कार्यालय के लिए टैग लाइन तैयार करना

टैग लाइन में पत्र सूचना कार्यालय की भूमिका और परिकल्पचना की झलक दिखनी चाहिए।

टैग लाइन को एमएस वर्ड/जेपीईजी/पीएनजी/एसवीजी/पीडीएफ प्रारूप में दिया जाना चाहिए।

आपकी सृजनात्मवक सोच संस्थाएन को विश्वच के समक्ष स्वकयं को बेहतर रूप से व्य क्तट करने में और सक्षम बनाएगी तथा उसके फलस्वचरूप सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में सुधार और कार्यसाधकता लाई जा सकेगी।

आप इन्हें 30 अप्रैल 2015 तक जमा करा सकते हैं।

प्रत्येेक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को निम्नंलिखित नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा:

1. लोगो के लिए चयनित डिजाइन : 15,000 रुपये
2. टैग लाइन के लिए चयनित प्रविष्ठित : 10,000 रुपये

तकनीकी प्राचल और मूल्‍यांकन मापदंड के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

प्रतियोगिता पर्यवेक्षक

धीप जॉय ममपिल्लीि,
सहायक निदेशक (पसूका)
ईमेल-socialmedia.pib@gmail.com

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
1507
कुल
1414
स्वीकृत
93
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
1414 सबमिशन दिखा रहा है
deependra.naruka@gmail.com
Deependra Singh Naruka 9 साल 6 महीने पहले

"जन-सूचना सेतु "

जन-सूचना से आशय है की जनता की सूचना / जनता के लिए सूचना और सेतु यानी पुल।
जान सूचना सेतु का अर्थ हुआ जनता के लिए सूचना उपलब्ध कराने वाला पुल,
जिसका नाम है - प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो।

साथ ही अटैच्ड फाइल पी डी एफ फॉर्मेट में है।

Ranganayaki Raja
Ranganayaki Raja 9 साल 6 महीने पहले

Logo Description: The Pen and the eye in the logo depict the purpose of the agency(to act as an interface between the Government and the media and to provide people’s feedback to Government on its policies and programmes) in a simple, straightforward manner. The pen and the eye together represent the "P", the eye is used to symbolically represent the "I" and the eyeball is used to represent the "B" in the word P.I.B.

PIBLOGO2_0
amitchitravanshee@gmail.com
Amit Srivastava 9 साल 6 महीने पहले

Logo & Tagline for Press Information Bureau
(a)टैगलाइन-सुशासन एवं जनता के बीच सशक्त जनसंचार सेतु
(b) सुशासन एवं जनता के बीच सशक्त जनसंचार सेतु
(c)“The Bridge for Information between Government and People through Media”
(d)“The Platform for Information between Government and People through Media”