Home | MyGov

Accessibility
ऐक्सेसिबिलिटी टूल
कलर एडजस्टमेंट
टेक्स्ट साइज़
नेविगेशन एडजस्टमेंट

भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी) के लिए लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता

Logo Design Contest for Indian Sign Language Research and Training Center (ISLRTC)
आरंभ करने की तिथि :
Feb 03, 2017
अंतिम तिथि :
Feb 22, 2017
17:00 PM IST (GMT +5.30 Hrs)
प्रस्तुतियाँ समाप्त हो चुके

संक्षिप्त में आईएसएलआरटीसी के बारे में: ...

संक्षिप्त में आईएसएलआरटीसी के बारे में:

भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत स्थापित एक स्वायत्त संगठन है। आईएसएलआरटीसी का मुख्य उद्देश्य भारतीय सांकेतिक भाषा में शिक्षण एवं अनुसंधान के लिए मानव संसाधन का विकास करना, भारतीय सांकेतिक भाषा को शैक्षणिक माध्यम के रूप में विकसित करना, विश्वविद्यालयों के सहयोग से शोध कार्य करना, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ भारतीय सांकेतिक भाषा में भाषा-विज्ञान संबंधी रिकॉर्ड बनाना, विभिन्न पेशेवरों और बधिर संगठनों के साथ सहयोग करने के लिए प्रशिक्षित करना आदि है।

सोसायटी बड़ी संख्या में देश के बधिर लोगों को सहायता करेगी और उनके लिए शिक्षा, कार्यालयों सहित सावर्जनिक जीवन में सभी स्थानों पर सुगम्यता को बढ़ाएगी। यह बधिर लोगों को जीवन के हर क्षेत्र में संपूर्णता से भागीदारी करने के लिए समान अवसर प्रदान कर रहा है।

आईएसएलआरटीसी के उद्देश्य:

1. भारतीय संकेत भाषा में अनुसंधान , द्विभाषिकरण और अध्यापन हेतु जनशक्ति का विकास करना।
2. श्रवण बाधित छात्रों के लिए प्राथामिक, माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा स्तरों पर भारतीय संकेत भाषा के इस्तेमाल का संवर्धन करना।
3. भारत और विदेश के विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षिक संस्थानों के सहयोग से अनुसंधान करना और भारतीय संकेत भाषा कार्पस के सृजन सहित भाषा विज्ञान रिकार्डों/विश्लेषणों का सृजन करना; शब्दावली।
4. विभिन्न समूहों अर्थात् सरकारी कर्मचारियों, अध्यापकों, पेशेवरों, समुदायिक नेताओं और जनता को संकेत भाषा को समझने और इस्तेमाल करने हेतु अनुकूलन करना और प्रशिक्षित करना।
5. भारतीय संकेत भाषा के संवर्धन और प्रसार हेतु विकलांगता के क्षेत्र में बधिर संगठनों और अन्य संगठनों के साथ सहयोग करना।
6. विश्व के अन्य भागों में इस्तेमाल की जा रही संकेत भाषा के संबंध में सूचना एकत्रित करना ताकि इस जानकारी का भारतीय संकेत भाषा के उन्नयन हेतु इस्तेमाल किया जा सके।

भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान प्रशिक्षण केंद्र (आई एस एल आर टी सी ), इस संस्थान के प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए लोगो डिजाइन कॉन्टेस्ट में रचनात्मक डिजाइनरों एवं कलाकारों को आमंत्रित करता है। प्रतीक चिन्ह ऐसी हो जो संस्थान के लक्ष्यों को दर्शाती हो और आसानी से आई एस अल आर टी सी से पूरी तरह सम्बंधित हो।

लोगो डिजाइन कॉन्टेस्ट का लक्ष्य आई एस एल आर टी सी के लिए सटीक प्रतीक चिन्ह तैयार करना है। डिजाइन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2017 है। विजयी प्रविष्टि को रूपये 10,000/- की नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जायेगा।

नियम व शर्ते व तकनीकी पैमाने पढ़ने के लिए क्लिक करें

इस कार्य के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियाँ
314
कुल
218
स्वीकृत
96
समीक्षाधीन
फिर से कायम कर देना
218 सबमिशन दिखा रहा है
Ganesh H Desai
Ganesh H Desai 8 साल 3 सप्ताह पहले

Hi, my name is Ganesh H Desai
Mobile Number - 9552505111
this is my Logo Submission for ISLRTC
This Symbol Denotes of Combined Process of Sign languages and the thinking Brain for Research and Training. All Hands are denoting the Different Sign languages, Two brains are denoting the Thinking Educational Power. Tri Colors are representing the INDIA. So its a Combination of Cultural, Sign languages and Collaborative Human Process. Its also shows Strong Unity.
#ISLRTC, #MyGov